पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट- 1 मेरिट लिस्ट जारी - यहाँ से देखें
BSEB UPDATE

पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट- 1 मेरिट लिस्ट जारी – यहाँ से देखें

पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट- 1 मेरिट लिस्ट जारी – पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद छह जून को कटऑफ जारी कर दिया गया। छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. एके नाग ने बताया कि गुरुवार से कॉलेजों में नामांकन आरंभ है।

कॉलेजों में नामांकन के लिए विभिन्न विषयों में कटऑफ 87 प्रतिशत तक रहा। विश्वविद्यालय में सबसे अधिक एएन कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के सामान्य वर्ग के छात्रों का कटऑफ 87 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र विवि के पटना एवं नालंदा जिले में अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड आवेदन आए हैं।

इस वर्ष नामांकन के लिए एक लाख 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। छात्राओं की पहली पसंद जेडी वीमेंस कॉलेज हैं तो छात्रों के लिए एएन कॉलेज और कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आटर्स एंड साइंस में नामांकन को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं टीपीएस कॉलेज, रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में भी नामांकन के लिए काफी आवेदन हैं।

एएन कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान का कटऑफ सबसे अधिक 87 सामान्य अभ्यर्थियों के लिए रहा। इतिहास 86.2, गणित 85.6, जूलोजी 84.8, भूगोल 84, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, रसायनशास्त्र का कटऑफ 80 रहा। एएनएस कॉलेज बाढ़ में सबसे अधिक भौतिकी व गणित में 82, इतिहास में 83, बीडी कॉलेज में प्राचीन इतिहास में 80.2, कामर्स मेजर में 81, राजीतिक विज्ञान में 81, भूगोल में 80 रहा।

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्टस एंड साइंस में सबसे अधिक इतिहास, राजनीतिक विज्ञान एवं कॉमर्स एकाउंट नियमित कोर्स में 85 कटऑफ रहा। अर्थशाख में 80, भूगोल व गणित में 83, हिंदी में 79 रहा। जेडी वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक बीकाम सेल्फ फाइनेंस के लिए 78.8, राजनीतिक विज्ञान के लिए 76.8, इतिहास में 76 कटऑफ रहा।

पहली मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि13 जून
कॉलेजों की ओर से नामांकन का वैलिडेशन15 जून
दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन16 जून
दूसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि24 जून
दूसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलिडेशन25 जून
तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन26 जून
तीसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि1 जुलाई
तीसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलीडेशन2 जुलाई
कक्षा आरंभ4 जुलाई
Download MERIT LISTCLCIK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

ADMISSION

BSEB UPDATE

प्रगीत और समाज | कक्षा 12वीं हिन्दी | Class 12th hindi objective question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *