पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति – लाखों छात्रों का फॉर्म रिजेक्ट | जल्दी करें सुधार– स्कूल और कॉलेजों ने आवेदन का सत्यापन नहीं किया, इससे सूबे के दो लाख 66 हजार 604 छात्रों को मैट्रिक पास छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ सकता है। इस | बाबत राज्य छात्रवृत्ति समिति ने सभी प्राचार्यों को पत्र लिखा है
- लाखों छात्रों का फॉर्म रिजेक्ट
- आवेदन सुधार की अंतिम तिथि
- आवेदन सत्यापित होंगे, तभी मिल पाएगी छात्रवृत्ति
- पटना जिला में 27 हजार से अधिक आवेदन लंबित
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को एससी के 10% ही आवेदन
- एक बार फिर मिलेगा आवेदन करने का मौका
- महत्वपूर्ण लिंक –
लाखों छात्रों का फॉर्म रिजेक्ट
आवेदन सत्यापन के लिए 25 सितंबर तक का समय दिया गया था, इसके बावजूद हजारों आवेदन लंबित हैं। बता दें कि दो लाख 66 हजार 604 आवेदनों में से मात्र एक लाख आवेदन काही सत्यापन हो पाया है। चूंकि एक स्कूल या कॉलेज से एक साथ सारे छात्रों का आवेदन भेजा जाना है।
आवेदन सुधार की अंतिम तिथि
ऐसे में जब तक सारे छात्रों के आवेदन का सत्यापन नहीं किया गया तो पूरी सूची नहीं भेजी जा सकेगी। इससे जिन छात्रों के आवेदन का सत्यापन हो चुका है, वो छात्र भी इससे वंचित रह जाएंगे। इसलिए सभी प्राचार्यों को अंतिम बार 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। अगर इस बीच आवेदन का सत्यापन नहीं हुआ तो सूबे के पिछड़ा और अति पिछड़ा मैट्रिक परीक्षा 2023 पास छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ेगा। इसके तहत प्रति छात्र दस हजार रुपये मिलते हैं।
आवेदन सत्यापित होंगे, तभी मिल पाएगी छात्रवृत्ति
दूसरी तरफ इस बाबत पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सभी प्राचार्यों को दी गई है। जल्द से जल्द आवेदन को सत्यापित करने को कहा गया है। क्योंकि जब सारे आवेदन सत्यापित होंगे, तभी सभी आवेदन कर्ता को छात्रवृत्ति मिल पाएगी।
पटना जिला में 27 हजार से अधिक आवेदन लंबित
हर जिले से सात से दस हजार के लगभग आवेदन लंबित हैं। पटना जिला में कुल 42 हजार 505 छात्र – छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन में 14 हजार 519 आवेदन ही अब तक सत्यापित किए गये है। शेष 27 हजार 15 आवेदन लंबित है। इस बाबत पटना के डीईओ को यह जानकारी दी गयी है। पटना जिले से 556 स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को एससी के 10% ही आवेदन
अनुसूचित जाति, जनजाति | पोस्ट मैट्रिक प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 10% ही आवेदन आये हैं। पिछले साल 1.7 लाख तो इस साल अंतिम तिथि 30 सितंबर तक मात्र 1600 आवेदन आए हैं। वहीं पिछड़ा अतिपिछड़ा पोस्ट मैट्रिक प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में पिछले साल साढ़े चार लाख की तुलना में इस बार ढाई लाख आवेदन ही आए हैं।
एक बार फिर मिलेगा आवेदन करने का मौका
इधर कम आवेदनों को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार को संबंधित विभागों के साथ बैठक की। निर्णय हुआ कि इसकी समीक्षा होगी। जरूरत हुई तो फिर से नई तिथि जारी होगी। आवेदन के लिए पोर्टल को फिर खोला जाएगा। बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग और पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के आलाधिकारी भी उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण लिंक –
POST MATRIC SCHOLARSHIP | यंहा से करें चेक |
Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi | CLICK HERE |
Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi | CLICK HERE |
कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक- Click Here
- 75% कम उपस्थिति वालो को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा में 75% हाजरी जरूरी- नहीं तो परीक्षा से बाहर
- मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2024 फिर से भराना शुरू- यहाँ से भरें परीक्षा फॉर्म
- Bihar Board Matric Exam Form 2024
- 75% कम उपस्थिति वालो को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा में 75% हाजरी जरूरी- नहीं तो परीक्षा से बाहर
- मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2024 फिर से भराना शुरू- यहाँ से भरें परीक्षा फॉर्म
- Bihar Board Matric Exam Form 2024
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 के लिए 75% हाजरी की अनिवार्यता समाप्त
- अब सुबह 9 से शाम 4 बजे तक भी चलेगा कोचिंग – नया नियम जारी
- Bihar Board Inter Exam Form 2024
- Bseb class 9th 10th 11th 12th half yearly exam result Declared- Check here
- बिहार बोर्ड से 2023 में मैट्रिक पास विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र – यहाँ से करें प्राप्त
- BSEB Matric Inter Sent Up Exam Date 2024