बिहार के सरकारी स्कूल अब हो गया मोर्निंग | नया टाइम टेबल देखें
EDUCATIONAL NEWS

बिहार के सरकारी स्कूल अब हो गया मोर्निंग | नया टाइम टेबल देखें

मालूम हो कि वर्तमान में राज्य के सरकारी स्कूल सुबह साढ़े नौ से शाम चार बजे तक संचालित हो रहे हैं। विभाग ने यह भी साफ किया है कि 12.20 पर बच्चों की छुट्टी के बाद 12.30 बजे तक स्कूल के प्रधानाध्यापक के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही इस दौरान अगले दिन के लिए कार्ययोजना बनेगी और छात्रों को दिये गये गृह कार्य की समीक्षा-जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी

इस संबंध में विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि अमूमन हर साल अप्रैल माह के पहले सोमवार से मार्निंग स्कूल शुरू हो जाता है। पिछले साल एक अप्रैल से स्कूल का समय सुबह की पाली में किया गया था। पढ़ाई भी बाधित नहीं हो और बच्चे गर्मी से सुरक्षित भी रहें, इसको देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाता है।

नई समयी सारणी के अनुसार सुबह साढ़े छह से सात बजे तक स्कूलों में प्रार्थना आदि होंगे। प्रतिदिन कुल छह घंटी कक्षाएं चलेंगी। हर घंटी 40 मिनट की होगी। सुबह नौ से 9.40 बजे तक टिफिन होगा। प्रारंभिक स्कूलों (कक्षा एक से आठ) के बच्चों को इस दौरान ही मध्याह्न भोजन खिलाया जाएगा।

विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पहली घंटी की पढ़ाई सात बजे से शुरू होगी। 07.40 से 08.20 बजे तक दूसरी, 8.20 से 09.00 बजे तक तीसरी घंटी चलेगी। 9 बजे से 09.40 तक मध्यांतर रहेगा। टिफिन के बाद 09.40 से 10.20 तक चौथी घंटी, 10.20 से 11.00 बजे तक पांचवी घंटी तथा 11.00 से 11.40 बजे तक छठी घंटी चलेगी।

विभागीय आदेश ज्ञापांक-2444 दिनांक-21.11.2024 के द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों हेतु मॉडल टाईम टेबल निर्धारित किया गया है, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए ग्रीष्मकाल में दिनांक-07.04.2025 से दिनांक-01.06.2025 (ग्रीष्मावकाश के पूर्व) तक पूरे राज्य में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाहन 06:30 बजे से 12:30 बजे अपराहन तक निम्न समय-सारणी के अनुसार करने का निदेश दिया जाता है-

उक्त पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।

WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *