बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2023- 25 के छात्रों का आंदोलन शुरू;-राज्य के कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। कॉलेजों में 11वीं कक्षा में नामांकन ले चुके छात्र- छात्राओं को प्लस टू स्कूलों में शिफ्ट होना होगा। इस संबंध में कॉलेजों को शिक्षा विभाग का पत्र मिलते ही सोमवार को छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बेली रोड, तो एएन कॉलेज के छात्रों ने बोरिंग रोड को जाम कर विरोध जताया। छात्राओं का समूह बेली रोड होते मुख्यमंत्री आवास के रास्ते में पहुंच गया। मुख्यमंत्री आवास की सड़क पर वैरिकेडिंग के पास तक पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।
स्कूलों में शिफ्ट होने के फरमान से इंटर की छात्राएं भड़कीं… बेली रोड जाम, सीएम आवास के पास पहुंचीं
दोपहर 12:54 बजे सरदार पटेल भवन के पास वेली रोड की दोनों लेन पर जेडी वीमेंस कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं खड़ी हो गईं। इससे सगुना मोड़ की तरफ से आने वाली गाड़ियां फ्लाईओवर पर लंबी कतार में खड़ी हो गईं। वहीं, दूसरी लेन से आने वाले वाहनों की लंबी कतार राजवंशी नगर के पीछे तक लग गई। ट्रैफिक जवान छात्राओं को सड़क से हटाने की असफल कोशिश करते रहे। धीरे-धीरे छात्राओं की संख्या बढ़ती गई और बेली रोड की दोनों लेन करीब तीन किमी तक जाम हो गई।
गुस्सा • जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बेली रोड, एएन कॉलेज के छात्रों ने बोरिंग रोड पर परिचालन रोका
फ्लाईओवर के नीचे और ऊपर करीब डेढ़ घंटा जाम लगा रहा। छात्राएं गाड़ियों के सामने बैठकर नारे लगाती रहीं। पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद छात्राओं को सड़क से हटाया। इसके बाद वे बेली रोड होते मुख्यमंत्री आवास के रास्ते में पहुंच गई। वहां बैरिकेडिंग के पास तक पहुंचकर नारेबाजी करने लगीं। छात्राएं कॉलेज के यूनिफॉर्म में थीं। वहां भी करीव घंटेभर तक जमी रहीं।
बोरिंग रोड से ट्रैफिक को अटल पथ पर डायवर्ट करना पड़ा
इधर एएन कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बोरिंग रोड की दोनों लेन को जाम कर दिया। सुबह 10 से साढ़े 11 बजे तक जाम लगा रहा। पुलिस के जवानों ने थोड़ी सख्ती भी की, लेकिन छात्र सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए। लोगों की दिक्कत को देखते हुए बोरिंग रोड से ट्रैफिक को अटल पथ में डायवर्ट किया गया। इसी तरह राजापुर पुल के रास्ते वाहनों को निकाला गया।
बीच सत्र में संस्थान नहीं बदलना चाहते छात्र
कॉलेजों में पढ़ रहे 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्लस टू स्कूलों में शिफ्ट होने के लिए मैसेज भेजा गया है। सत्र 2023-25 के इंटर के छात्रों को ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से पुनः प्लस टू विद्यालयों का विकल्प भरना होगा। 21 से 31 मार्च के बीच उन्हें लॉगिन कर अपना विकल्प देने को कहा गया है, ताकि कक्षा 12वीं में प्लस टू विद्यालयों में स्थानांतरित किया जा सके। छात्र-छात्राओं को 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक संबंधित कॉलेजों में ही पढ़ने को कहा गया है। इसके बाद ग्रीष्मावकाश है। ग्रीष्मावकाश के बाद 16 मई से 12वीं कक्षा की पढ़ाई प्लस टू स्कूलों में करेंगे। इसी निर्णय के बाद छात्रों में काफी नाराजगी है। वे बीच सत्र में संस्थान नहीं बदलना चाहते हैं।
423 स्कूलों में समायोजित होंगे
पाटलिपुत्र विवि के कॉलेजों में इंटर के करीब 25 हजार छात्र नामांकित हैं। डीईओ कार्यालय के अनुसार कॉलेजों के छात्रों को 423 स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। पंचायत स्तर के माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में पहले ही तब्दील कर दिया गया है। इससे स्कूलों में पर्याप्त सीटें हैं।
शिक्षक बोले-पढ़ाई प्रभावित होगी
कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षक भी छात्र- छात्राओं की परेशानी से सहमत हैं। उनका भी मानना है कि बीच सत्र में स्कूलों में शिफ्ट होने से इन पढ़ाई प्रभावित होगी। अगले सत्र से ही यह व्यवस्था लागू हो तो बेहतर है। एएन कॉलेज के छात्र नेता अंकित सिंह राठौर ने कहा कि बीच में पढ़ाई बाधित करना ठीक नहीं है।
सरकार ने क्यों लिया निर्णय…
प्लस टू स्कूलों में खाली रह जा रहीं सीटें राज्यभर के 10266 स्कूल-कॉलेजों में इंटर के लिए 23 लाख से अधिक सीटें हैं। जबकि इंटर की बोर्ड परीक्षा में राज्यभर से 13 लाख से 14 लाख छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल होते हैं। बड़ी संख्या में इंटर की सीटें खाली ही रह जाती हैं। ये सीटें विशेषकर प्लस ट्र स्कूलों में ही खाली रहती हैं, क्योंकि छात्र-छात्राओं की प्राथमिकता कॉलेज ही होते हैं। यही वजह है कि अब सरकार कॉलेजों की बजाय प्लस टू स्कूलों में ही इंटर की पढ़ाई कराना चाहती है। 3165 नए स्कूलों को इंटर की पढ़ाई के लिए जोड़ा गया है। सीटें भी पहले से करीब 2.5 लाख बढ़ी हैं। राज्य में 67961 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
इंटर साइंस में बायोलॉजी व आर्ट्स में सबसे अधिक हिस्ट्री पढ़ी जा रही
बिहार में बायोलॉजी पढ़ने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. पांच वर्षों से बायोलॉजी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है. पिछले साल की तुलना में इस बार इंटर बायोलॉजी में 57,750 स्टूडेंट्स बढ़ गये हैं. इस बार इंटर बायोलॉजी में 4,53,564 स्टूडेंट्स ने बायोलॉजी का चुनाव किया था, जो पिछले वर्ष से अधिक है. पिछले वर्ष इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में बायोलॉजी में 3,95,814 स्टूडेंट्स ने बायोलॉजी का चुनाव किया था.
इस बार इंटर बायोलॉजी में पिछली बार से 57,750 स्टूडेंट्स बढ़े
वहीं, 2022 में इंटर वार्षिक परीक्षा में 3,55,575 स्टूडेंट्स बायोलॉजी परीक्षा में शामिल हुए थे. वर्ष 2021 में बायोलॉजी के लिए तीन लाख 13 हजार 970 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. वहीं, 2020 में बायोलॉजी के लिए दो लाख 48 हजार 698 छात्रों ने फॉर्म भरा था. वहीं मैथ में 4,48,612 स्टूडेंट्स शामिल हुए, इसमें साइंस व कला दोनों वर्ग के छात्र शामिल हैं. पिछले साल से मैथ में 8,270 स्टूडेंट्स बढ़े हैं. इंटर 2023 की परीक्षा में 4,40,342 परीक्षार्थियों ने मैथ लिया था. वहीं, 2022 की परीक्षा में 4,52,810 व 2021 के परीक्षा में 4,49,364 परीक्षार्थियों ने मैथ लिया था. इस बार फिजिक्स में 6,22,605 व केमिस्ट्री में 6,23,840 स्टूडेंट्स शामिल हुए. पिछले वर्ष फिजिक्स में 5,91,512 व केमिस्ट्री में 5,93,123 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. गौरतलब है कि इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा में 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,26,431 छात्राएं व 6,77,921 छात्र शामिल थे.
इतिहास में भी हर साल घट रही विद्यार्थियों की रुचि
आर्ट्स की बात करें, तो इंटर में इतिहास सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला विषय है. इस बार इतिहास में 5.40 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. हिस्ट्री, कृषि व वोकेशनल कोर्स मिला कर कुल इस बार 5,60,394 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वर्ष 2023 में इतिहास में 5,78,247 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 2022 में इतिहास में 5,95,513 परीक्षार्थी शामिल हुए थे वहीं, वर्ष 2021 में 6,05,311 छात्र-छात्राएं इतिहास पढ़ा था. बिहार में इतिहास के बाद भूगोल, पॉलिटिकल साइंस सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला सब्जेक्ट है. भूगोल की परीक्षा में इस बार 4,37,003 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जो पिछले साल से 2479 कम है.
वर्ष 2023 इंटर की परीक्षा में
वर्ष 2023 इंटर की परीक्षा में भूगोल की परीक्षा में 4,39,482 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 2022 में भूगोल की परीक्षा में 4,29,236 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 2020 में 3,32,564 व 2021 में 4,17,990 परीक्षार्थी भूगोल पढ़े थे. पॉलिटिकल साइंस में इस बार 3,22,068 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं, पॉलिटिकल साइंस में 2020 में 3,01,569, 2021 में 367,925, 2022 में 3,51,669 व 2023 में 3,39,957 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं, इस बार इकोनॉमिक्स में काफी कम स्टूडेंट्स शामिल हुए. इस बार 89,691 परीक्षार्थी इकोनॉमिक्स की परीक्षा में शामिल हुए थे.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8 और 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा बिना कॉपी चेक किए हीं मिल रहा है अंक – जल्द आयेगा रिजल्ट
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- 50 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर – मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
ADMIT CARD
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी – लिंक एक्टीव
- Inter Admit Card 2024 Download link | Bseb 12th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड – करें डाउनलोड
- Matric Admit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2024
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
- Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
BSEB UPDATE
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- टॉपर इंटरव्यू शुरू
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा बिना कॉपी चेक किए हीं मिल रहा है अंक – जल्द आयेगा रिजल्ट
- मैट्रिक का कॉपी जांच एक मार्च से – मार्च में ही आयेगा रिजल्ट
- इंटर का कॉपी मूल्यांकन शुरू – होली से पहले रिजल्ट
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में और अप्रैल से इंटर नामांकन शुरू
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- RESULT
- बिहार बोर्ड इंटर टॉपर इंटरव्यू शुरू – कल आ सकता है रिजल्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 तैयार- इस दिन आएगा
- बिहार बोर्ड इन्टर रिजल्ट 2024 तैयार- इस दिन आएगा
- मैट्रिक परीक्षा 2024 – कॉपी मूल्यांकन शुरू – जल्दी आयेगा रिजल्ट
- पटना में तारामंडल अब 3D में देख सकते हैं – ₹50 में ऑनलाइन बुक करें टिकट
- मैट्रिक परीक्षा 2024 – कॉपी जांच शुरू – देखिए आपका कॉपी जांच कहाँ हो रहा है
- इंटर में अंक बढाने के लिए आ रहें हैं फर्जी कॉल – 20 मार्च को रिजल्ट
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 की कॉपी जांच शुरू – देखिए आपका कॉपी कहाँ गया?
- ₹10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस और कमाये लाखों
- मोबाइल का गुलाम बन रहे हैं हम – पढीए पूरी खबर
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 8 और 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट
BSEB 11th Mathematics Annual Exam Question paper 2024