बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 | पूराने पैटर्न पर होगा परीक्षा | बडा़ बदलाव:-बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 1 फरवरी से होगी। 15 फरवरी तक चलेगी। राज्यभर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 6,50,466 छात्र और 6,44,1847 छात्राएं हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा कल से होगी, पटना जिले में बनाए गए 85 सेंटर, 75917 परीक्षार्थी शामिल होंगे
पिछली बार से 154 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं। पटना जिले में 75,917 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 37,174 छात्राएं और 38,743 छात्र हैं। इनके लिए 85 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षार्थी शुक्रवार तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम भी शुक्रवार से काम करने लगेगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर जूता-मोजा पहनकर आ सकेंगे, 30 मिनट पहले कर जाना होगा प्रवेश
किसी तरह की समस्या होने पर परीक्षार्थी 0612-2232257 या 0612-2232227 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी केंद्रों पर धारा 144 लगाई गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की भी तैनाती होगी। परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर आ सकेंगे।
प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट मिलेंगे
पहले दिन 1 फरवरी को पहली पाली (9:30 से 12:45 बजे तक) में बायोलॉजी (साइंस) और फिलॉसिफी (आर्ट्स), जबकि दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स-कॉमर्स) की परीक्षा 2 से 5:15 बजे तक होगी। प्रश्नपत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है। दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। जितने प्रश्नों का हल परीक्षार्थियों को करना है, उससे दोगुने प्रश्न रहेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। कोई भी परीक्षा केंद्र बिना चहारदीवारी के नहीं रहेगा। जहां अस्थायी बाउंड्री का निर्माण किया गया है, वहां पुलिस बल की तैनाती होगी।
वीक्षक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी। ज्यादातर वीक्षकों ने गुरुवार को ज्वाइन कर लिया। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी और वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। सभी वीक्षक परीक्षा शुरू होने के पहले इस आशय का घोषणापत्र देंगे कि उनके प्रभार वाले 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है और उनके पास कोई अवांछित सामग्री नहीं पाई गई है। सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी डीएम, डीईओ, नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ समिति के वरीय अधिकारी शामिल हैं।
यूनिक आईडी भी जारी
प्रत्येक परीक्षार्थी को बीएसईबी यूनिक आईडी जारी किया गया है। सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध रहेंगे। जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या घर पर छूट गया हो, उनकी पहचान उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से कर और रौल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी। जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गई है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। ऐसे परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर आना होगा। पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी।
सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों की पुराने पैटर्न पर होगी परीक्षा
इंटर के सत्र 2018-20 के परीक्षार्थी की एनआरबी और एमबी की ओल्ड पैटर्न पर ही परीक्षा होगी। केवल इन्हीं दो विषयों को लेकर यह व्यवस्था की गई है। एक फरवरी से शुरू इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा खत्म होने से पहले बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि बाथरुम जाने के लिए भी अधिकतम 5 से 10 मिनट का समय मिलेगा। इससे अधिक देरी पर वीक्षक निगरानी रखेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया निर्देश, परीक्षा कल से
50-50 अंकों की होगी सत्र 2018-20 की परीक्षा इंटर परीक्षा में सत्र 2023-25 के परीक्षार्थियों की सेंद्धांतिक परीक्षा जहां 100 अंकों की होगी वहीं सत्र 2018-20 के परीक्षार्थियों की परीक्षा 50-50 अंकों की ही होगी। ऐसे में इनके ओएमआर लेने का समय भी अलग रहेगा। इन परीक्षार्थियों से 10.30 में ही ओएमआर शीट ले लिया जाएगा। कॉपी पहली पाली में 11.15 में तो दूसरी पाली में 3.30 में ले ली जाएगी।
दो प्रकार का रहेगा ओएमआर आधारित उपस्थिति पत्रक
परीक्षार्थियों के लिए अलग अलग दो प्रकार का ओएमआर आधारित उपस्थिति पत्रक है, जिसे निर्देशानुसार उपस्थिति पत्रक अ में परीक्षार्थी द्वारा प्रत्येक परीक्षा तिथि को उक्त तिथि के लिए निर्धारित विषय का प्रश्नपत्र क्रमांक अंकित करते हुए संबंधित गोलकों को भरकर अपना हस्ताक्षर करना है। इसके बाद वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की उपस्थिति, अनुपस्थिति अथवा निष्कासन से संबंधित संगत गोले को नीले/काले पेन से भरकर अपना हस्ताक्षर करना है। उपस्थिति पत्रक ब में दो भाग है।
दाहिना भाग कंप्यूटर कॉपी एवं बायां भाग ऑफिस कॉपी के रूप में है।
ऑफिस कॉपी में परीक्षार्थी द्वारा ओएमआर नम्बर तथा उत्तर पुस्तिका संख्या अंकित करते हुए अपना हस्ताक्षर अंकित करना है। कंप्यूटर कॉपी में परीक्षार्थी द्वारा प्रश्नपत्र सेट कोड (ए, बी, सी, डी, ए, फ, ग, ह, ई, ज) अंकित करते हुए सेट कोड से संबंधित गोलक को भरकर अपना हस्ताक्षर करना है। कंप्यूटर कॉपी में वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की उपस्थिति, अनुपस्थिति अथवा निष्कासन से संबंधित संगत गोले को भरा जायेगा।
जिन स्कूलों में केंद्र वहां के शिक्षक | बीआरसी में दर्ज कराएंगे उपस्थिति
बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है। संबंधित विद्यालय के वैसे शिक्षक जो विषयांकित परीक्षाओं में किसी स्तर से संलग्न नहीं हैं, उन्हें अपने विद्यालय से संबद्ध प्रखंड संसाधन केन्द्र पर परीक्षा अवधि तक के लिए उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश मिला है।
इंटर की परीक्षा ड्यूटी में तीन हजार शिक्षक लगाए गये
जिले में एक फरवरी से शुरू इंटर परीक्षा में तीन हजार वीक्षक लगाए गए हैं। गुरुवार शाम तक लगभग दो हजार वीक्षकों ने योगदान दे दिया था। बाकी वीक्षकों को शुक्रवार 10 बजे तक हर हाल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को सभी केन्द्रों पर संबंधित वीक्षकों को 10 बजे से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। इन्हें परीक्षा संबंधित गाइडलाइन को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
मैट्रिक इंटर परीक्षा में क्या क्या लेकर जाना है परीक्षा सेंटर पर- पूरी जानकारी यहाँ से पढें
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर परीक्षा में अब जूता मोजा पहनकर जा सकते हैं। पूराने नियम में रातों रात हुआ बदलाव
- जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा – रातों रात बिहार बोर्ड ने जारी किया नया फरमान
- मैट्रिक इंटर परीक्षा सेंटर पर अब 1 घंटा पहले तक ही मिलेगा प्रवेश – रातों रात हुआ बदलाव
- परीक्षा सेंटर पर ऐसे विधार्थियों पर होगा FIR | रातों रात हुआ बड़ा बदलाव
- मैट्रिक इंटर परीक्षा देने ये दो कागजात जरूर लेकर जाना – तभी मिलेगा सेंटर पर प्रवेश
- 9 बजे ही बंद हो जाएगा सेंटर का गेट | लेट से आने वाले विधार्थियो पर होगा FIR – बड़ा बदलाव
- परीक्षा केंद्र पर 1 बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी | बेंच पर सटा रहेगा रॉल नम्बर
- बचे हुए समय में ऐसे करें पढाई | आएगा 400+ | बोर्ड परीक्षा 2025
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका और OMR sheet भेजा गया
- बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | परीक्षा में ऐसे लाएं 40 में 40 अंक
Scholarship
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल