बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching 70 अंक वाले भी करे आवेदन:–वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के मेधावी विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल (JEE/ NEET) के लिए निःशुल्क अनुशिक्षण (Coaching) में नामांकन (Admission) के संबंध में
पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियां, भागलपुर, मुंगेर एवं गया में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा (JEE/NEET) की तैयारी हेतु निःशुल्क गैर-आवासीय कोचिंग में नामांकन (Admission ) की सूचना
- बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching 70 अंक वाले भी करे आवेदन—इस पर एक नजर
- बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) कोचिंग के स्थान कहां-कहां दिए गए हैं?
- बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coachingकब से कब तक आवेदन करें?
- बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching आवेदन शुल्क कितना होगा?
- किस आधार बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching पर चयन किया जाएगा?
- बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching लिखित परीक्षा का योजना कब होगा?
- बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching प्रवेश पत्र कब प्राप्त होगा?
- इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी की पात्रता (Eligibility)
- समिति की इस योजना के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं|
- बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching बारे में कुछ अधिक जानकारी
- आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching 70 अंक वाले भी करे आवेदन–इस पर एक नजर
BSEB FREE COACHING | FOR JEE NEET |
विधार्थियों का चयन | लिखित परीक्षा के आधार पर |
परीक्षा कि तिथि | 17-09-2023 |
कौन आवेदन कर सकते है | जो मैट्रिक 2023 में पास किये हों |
न्यूनतम अंक | गणित और विज्ञान में 70 |
परीक्षा का प्रकार | लिखित परीक्षा+ साक्षात्कार |
प्रश्न का स्तर | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा |
आवेदन शुल्क | सौ (100) रूपये |
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) कोचिंग के स्थान कहां-कहां दिए गए हैं?
एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों को 2023 की मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं, उनके लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा (JEE/NEET) की तैयारी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियां, भागलपुर, मुंगेर एवं गया में निःशुल्क अनुशिक्षण (Coaching) प्रदान किया जाएगा।
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coachingकब से कब तक आवेदन करें?
इसके लिए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के मेधावी विद्यार्थी जो इस कोचिंग में निःशुल्क पढ़ना चाहते हैं, वे वेबसाईट coaching.biharboardonline.com पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 03.09.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक कर सकते हैं,
ऑनलाईन आवेदन दिनांक | 03.09.2023 की रात्रि 12:00 बजे |
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching आवेदन शुल्क कितना होगा?
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) कोचिंग ,जिसके लिए सौ (100) रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन शुल्क | सौ (100) रूपये |
किस आधार बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching पर चयन किया जाएगा?
इस निःशुल्क कोचिंग के लिए विद्यार्थी का चयन Written Test एवं Interview के आधार पर किया जाएगा।
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching लिखित परीक्षा का योजना कब होगा?
लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.09.2023 को किया जाएगा,
लिखित परीक्षा दिनांक | 17.09.2023 |
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching प्रवेश पत्र कब प्राप्त होगा?
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching प्रवेश पत्र (Admit Card) दिनांक 11.09.2023 के बाद जारी किया जाएगा।
प्रवेश पत्र (Admit Card) दिनांक | 12.09.2023 |
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी की पात्रता (Eligibility)
वैसे विद्यार्थी जिन्हें गणित (Mathematics) विषय में न्यूनतम 70 अंक एवं विज्ञान (Science) विषय में न्यूनतम 70 अंक तथा दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंकों में कम-से-कम 150 अंक प्राप्त हो, वे अपनी रूचि के अनुसार इंजीनियरिंग (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) के निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए अपना ऑनलाईन आवेदन निर्धारित अवधि के दौरान कर सकते हैं।
विषय का नाम | अंक |
गणित (Mathematics) विषय | न्यूनतम 70 अंक |
विज्ञान (Science) विषय | न्यूनतम 70 अंक |
दोनों विषयों को मिलाकर | 200 अंकों में कम-से-कम 150 अंक प्राप्त हो |
समिति की इस योजना के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:-
- (i) इस योजना के तहत चयनित छात्र / छात्राओं को अनुभवी, कुशल एवं JEE / NEET Coaching के वैसे Expert Teachers, जिनकी देश के प्रतिष्ठित | कोचिंग संस्थानों यथा- कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, पटना या अन्य शहरों में इंजीनियरिंग (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) के लिए विद्यार्थियों को Specialized Coaching में पढ़ाने का अनुभव है- उनके द्वारा इस कोचिंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों को JEE/NEET की कोचिंग दी जाएगी।
- (ii) इंजीनियरिंग (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी निःशुल्क करायी जाएगी इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।
- (iii) विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर एवं गया जिलों में से किसी एक या एक से अधिक जिले का विकल्प भर सकते हैं।
- (iv) जिन विद्यार्थियों का चयन इस निःशुल्क कोचिंग के लिए Written Test तथा तत्पश्चात् Interview के आधार पर किया जाएगा, उन विद्यार्थियों ने अब तक जिस स्कूल / कॉलेज में I.Sc में नामांकन कराया है वहां से इनको T.C दिलवाने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी तथा T.C दिलवाने के पश्चात् इन विद्यार्थियों का नामांकन उनके विकल्प के आधार पर चयनित जिले में इंटरमीडिएट (विज्ञान) की कक्षा में निःशुल्क कराया जाएगा।
- (v) चयनित छात्र / छात्राओं के लिए आवासन की सुविधा नहीं रहेगी।
- (vi) इन चयनित विद्यार्थियों को समय-समय पर नियमित रूप से निःशुल्क Written Test की सुविधा भी दी जाएगी।
- (vii) इन विद्यार्थियों को JEE/NEET के अनुशिक्षण (कोचिंग ) हेतु Specialized | Study Material भी निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार बोर्ड Free (JEE/NEET) Coaching बारे में कुछ अधिक जानकारी
समिति द्वारा दिनांक 18.08.2023 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 245 / 2023 के माध्यम से आवेदन करने की तिथि 24.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई थी, जिसकी अर्हता में संशोधन करते हुए तिथि अब दिनांक 28.08.2023 से दिनांक 03.09.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक विस्तारित किया जाता है। इस योजना के तहत इच्छुक विद्यार्थी समिति की वेबसाईट | coaching.biharboardonline.com पर अब दिनांक 03.09.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया :-
- URL coaching.biharboardonline.com, पहले इस वेबसाइट पर जाएं|
- Step- 01 Home Page पर दिए गए Student Registration Button पर Click करें।
- Step-02 यहां पर दिए गए Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़कर Accept करें।
- Step-03 Registration Panel पर दिए गए BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number डालकर अपना Eligibility Check कर अपना Credential (User ID एवं Password) प्राप्त करें।
- Step- 04 अपने Log in Credential प्राप्त कर Log in करें। फिर Form Fill-up करें।
- Step-05 अपने द्वारा भरे गए Form को Save और Preview करें।
- Step- 06 Payment Button पर Click कर 100 रुपये भुगतान कर अपना Reciept प्राप्त करें।
important link-Free (JEE/NEET) Coaching 70 अंक
APPLY ONLINE | LINK 1 || LINK 2 |
STUDENT LOGIN | CLICK HERE |
DOWNLOAD ADMIT CARD | CLICK HERE |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें | JOIN |
YOU TUBE चैनल से जुड़ें | SUBSCRIBE |