बिहार यूनिवर्सिटी और पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट-1 में नामांकन शुरू
BSEB UPDATE

बिहार यूनिवर्सिटी और पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट-1 में नामांकन शुरू

सूचना के अनुसार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से स्नातक में नामांकन के लिए यूएमआईएस पोर्टल खुलेगा। छात्र-छात्राओं को एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अधिकतम 10 कॉलेजों का विकल्प देना है। सभी कॉलेज एक ही जिले में होने चाहिए। ऐसा छात्र-छात्राओं को अपने ही जिले के कॉलेज में नामांकन दिलाने के लिए किया जा रहा है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए करीब एक महीने का समय मिलेगा। पहली मेरिट लिस्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होगी। महीने के अंत तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद दोबारा पोर्टल खोला जाना है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि राजभवन से चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए जारी कैलेंडर के मुताबिक एक जुलाई से नए सत्र की कक्षा शुरू कर दी जाए।

पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने राज्यपाल के आदेश से हो रही स्नातक नामांकन प्रक्रिया के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है. छात्रों ने कुलपति को अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने कहा की हाल ही में राज्यपाल ने पीयू में नये स्नातक सत्र 2024-28 के प्रवेश प्रक्रिया में एक बदलाव किया है, जिसमें 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. इस प्रक्रिया को न्यायसंगत नहीं मानते हैं और पूर्व से चली आ रही प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर नामांकन लिया जाये.

छात्रों ने अपने मांगपत्र में कहा की एनइपी 2020 को लाकर शिक्षा चार गुना महंगा कर चुका है, जिससे गरीब वर्ग के लिए विश्वविद्यालय पहुंचना मुश्किल हो जायेगा. अब स्नातक में नामांकन 12वीं के अंकों के आधार पर होगा. पीयू में स्नातक में नामांकन लेने का निर्णय से बीएसइबी के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की कोशिश की जा रही है. विद्यार्थियों की अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष प्रवेश प्रक्रिया को सुनिश्चित कर सकती है. इससे छात्र को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा.

मांग-पत्र में आगे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से यह भी मांग की है बीएसइबी के 12वीं पास छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में स्नातक की 50 प्रतिशत सीटों को आरक्षित कर उन छात्रों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट को प्रकाशित किया जाये. छात्र नेता अमन लाल ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय ने हमारा मांगों को नहीं माना जाता है, तो हम पटना विश्वविद्यालय के छात्र, विश्वविद्यालय की अपने शैक्षणिक विरासत को बचाने के लिए पटना विश्वविद्यालय के प्रशासन से राजभवन तक लंबी लड़ाई लड़ी जायेगी. कुलपति से मुलाकात के दौरान छात्र अमर कुमार, अमन लाल, रोहित कुमार, दीपांकर प्रकाश और साथ में विश्वविद्यालय के अन्य छात्र शामिल थे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना महानगर इकाई ने शनिवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में दो घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान कंकड़बाग मेन रोड डेढ़ घंटे से अधिक समय तक जाम रहा. हंगामा कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, जैसे-निजी महाविद्यालय के एप्लीकेशन के नाम पर पैसा वसूली करना, प्राचार्य नियुक्ति में व्यापक घोटाला, पुस्तक खरीदारी में प्राचार्य पर दबाव बनाकर पुस्तक की खरीदारी करवाना, परीक्षा फॉर्म में रिकॉर्ड नॉट फाउंड रजिस्ट्रेशन के पोर्टल खोलने के नाम पर अवैध वसूली जैसे विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया.

पीपीयू के कुलपति आरके सिंह के विश्वविद्यालय आने पर उनका भी विरोध किया और काफी समय तक विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति के द्वारा रिटायर्ड शिक्षक महेश मंडल के द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रांत मंत्री नीतीश पटेल ने कहा कि रिटायर्ड शिक्षक महेश मंडल को माध्यम बनाकर पूरे विश्वविद्यालय में उगाही का काम किया जा रहा है इसे किसी भी कीमत पर विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा. महानगर मंत्री प्रियरंजन सिंह ने आरोप लगाया कि प्राचार्य पर दबाव बना कर कमीशन देने
कुलपति को ज्ञापन सौंपते छात्र. वाले पब्लिकेशन की किताब खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है. बुक नहीं खरीदने वाले प्राचार्य पर कार्रवाई करके उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है.

विवि अध्यक्ष रिकल कुमार ने कहा कि विवि भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. इसमें परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. आंदोलन में मुख्य रूप से आलोक तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा मिश्रा, सज्जन कुशवाहा, महानगर मंत्री प्रियरंजन सिंह, विभाग संयोजक विक्की शाह, शुभम कुमार, जिला संयोजक अजय पटेल आदि उपस्थित थे.

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

अगर आपके संबंध अच्छे नहीं है तो जीवन में नहीं मिलेगी सफलता

BSEB UPDATE

ADMISSION

SCHOLARSHIP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *