मध्यमा छात्रों को भी मिलेगी साइकिल व पोशाक राशि
SARKARI YOJANA

मध्यमा छात्रों को भी मिलेगी साइकिल व पोशाक राशि

मध्यमा छात्रों को भी मिलेगी साइकिल व पोशाक राशि:–स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए अब विद्यार्थियों को भी साइकिल, पोशाक और तमाम छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस बाबत बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। एक प्रस्ताव जल्द ही शिक्षा विभाग को भेजेगा।

बता दें कि संस्कृत आचार्यों के विद्यार्थियों को 2018 तक सरकार की ओर से मंजूरी का लाभ दिया गया था। इसमें साइकल के साथ पोशाक, पुतले के साथ स्पेशियलिटी दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल थी, लेकिन 2019 के बाद अचानक से इनफार्मेशन को बंद कर दिया गया। संस्कृत शिक्षण में बंद होने का असर छात्रों के नामांकन पर भी डाला गया है, जहां 2018 तक 50 हजार छात्र- शिकसी उल्लेख थे, जबकि अब यह 15 से 18 तक पहुंच गया है।

पोस्ट में क्या-क्या है |-मध्यमा छात्रों साइकिल व पोशाक राशि

मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना

  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना उद्देश्य 
  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना लाभ
  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना पात्रता 

मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना उद्देश्य 

राज्य में बालक/बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना ।

Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana 2023 | मुख्यमंत्री साइकिल योजना के लिए आवेदन शुरू जल्दी कर|

मध्यमा छात्रों साइकिल व पोशाक राशि
Name of Post:-Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana
लाभार्थी:-बिहार के 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र
उद्देश्य:-छात्रों को स्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करना
Department Name:-Education Department, Government of Bihar

मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना लाभ

राज्य के सरकारी विद्यालयों में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत बालकों एवं बालिकाओं को साइकिल खरीदने के लिए अनुदान स्वरूप 3,000 डी.बी.टी. के माध्यम से उनके बैंक खाते में दिया जाता है।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना पात्रता 

छात्र/छात्रा की विद्यालय में न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य है।

Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana पात्रता

  • आवेदक 8वी कक्षा में पास होना चाहिए।
  • आवेदक सरकारी स्कूल का छात्रों होना चाहिए।
  • जो भी आवेदक इस योजना के लिए आवेदन करेगा वो आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • अगर आवेदक 8वी कक्षा पास कर लेता है और वो 9मी क्लास में जाता है। तो उन सभी छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मध्यमा छात्रों साइकिल व पोशाक राशि

मध्यमा छात्रों साइकिल व पोशाक राशि- महत्वपूर्ण लिंक

साइकिल व पोशाक कि राशियंहा से चेक करें
You tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN

    E kalyan scholarship ka paisa-Cycle Poshak ChhatrwirtiCLICK HERE

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *