मैट्रिक इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के द्वारा इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 10 जुलाई को जारी कर दिया गया। यह 30 जुलाई तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगी। शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से उक्त वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद डमी रजिस्ट्रेशन डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थियों को दो प्रतियों में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।
इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
यदि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई त्रुटि परिलक्षित होती है तो विद्यार्थी द्वारा कलम से उसके सुधार करने एवं तत्संबंधी विद्यार्थी, माता- पिता, अभिभावक व शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा उसमें सुधार किया जा सकता है। अगर भविष्य में त्रुटि सुधार विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदलती है तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। नाम के जगह अंक होगा तब भी रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा।
त्रुटि सुधार का सही-सही मिलान कर उसे ऑनलाइन सुधार कराना
ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भी नहीं भर पाएंगे। इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित स्कूल की होगी। शिक्षण संस्थान के प्रधान त्रुटि सुधार का सही-सही मिलान कर उसे ऑनलाइन सुधार कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्यार्थी व अभिभावक पूरी तरह से त्रुटि सुधार किये जाने का एक घोषणा पत्र देंगे, जिसे विद्यालय प्रधान ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे। बिना इसके छात्र आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे और न ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
पंजीयन कार्ड में नाम की जगह अंक रहेगा तो आवेदन होगा रद्द
इंटर और मैट्रिक 2025 के जिन छात्रों का अपना और पिता-माता नाम की जगह पंजीयन कार्ड पर कोई अंक (01, 02 आदि) या फिर अंग्रेजी का अक्षर (ए, बी, सी आदि) लिखा होगा तो ऐसे छात्र के पंजीयन को रद्द कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय और स्कूल प्राचार्य को दिया है।
डमी पंजीयन को डाउनलोड करके इसकी जांच करेंगे
इसके लिए बिहार बोर्ड ने डमी पंजीयन कार्ड जारी किया है। इस बीच दस से 30 जुलाई तक स्कूल प्राचार्य सभी डमी पंजीयन को डाउनलोड करके इसकी जांच करेंगे। अगर किसी छात्र के पंजीयन में यह पाया जाता है तो उसमें तुरंत सुधार करेंगे। अगर किसी छात्र के पंजीयन में य यह पाया जाएगा तो ऐसे छात्र का पंजीयन आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र अपना नाम और माता-पिता का नाम गलत लिखते हैं। इसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने स्कूल प्रशासन के साथ डीईओ को इसमें सुधार करने को कहा है। अगर सुधार नहीं होगा तो ऐसे छात्र इंटर और मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
डमी पंजीयन डाउनलोड करके छात्रों को है दिखानाः
बिहार बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर डमी पंजीयन कार्ड जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल प्राचार्य को डमी पंजीयन कार्ड को डाउनलोड करना है। इसके बाद सभी छात्रों को देना है। छात्र खुद डमी पंजीयन कार्ड को देखेंगे। इसके बाद स्कूल प्राचार्य अपनी तरफ से हर पंजीयन कार्ड की जांच करेंगे। स्कूल प्राचार्य अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड को डाउनलोड करेंगे। त्रुटि सुधार के बाद सभी स्कूल प्राचार्य को घोषणा पत्र देनी होगी।
Class 10th 12th Dummy Registration Card 2025 Download Link-
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Type | Dummy Registration Card |
Class | Matric ,Inter / 12th |
Year | 2024-2025 |
Matric Dummy Registration Card Download Link | CLICK HERE |
Inter Dummy Registration Card Download Link | CLICK HERE |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official website | CLICK HERE |
Official Notification | CLICK HERE |
BSEB UPDATE
- नौवीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | स्कूल के टाइम में बदलाव | अब बनेगा ऑनलाइन हाजरी
- BSEB Matric Registration Form 2025 For Exam 2026
- मैट्रिक परीक्षा 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू | बिहार बोर्ड 10वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026
- अब 9 बजे से चलेंगे स्कूल | नया टाइम टेबल जारी | देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा
- 9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा कल से शुरू- देखें रूटिन प्रश्नपत्र
- स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी
- BSEB Matric Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025
- इंटर परीक्षा 2024 ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल माइग्रेशन CLC- यहाँ से करें प्राप्त
ADMIT CARD
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी – यहाँ से देखें
- बिहार बोर्ड इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
- बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
- Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2025
- Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2025