राशनकार्ड को आधार कार्ड से करें लिंक- नहीं तो मुफ्त आनाज नहीं मिलेगा
DAILY NEWS

राशनकार्ड को आधार कार्ड से करें लिंक- नहीं तो मुफ्त आनाज नहीं मिलेगा

राशनकार्ड को आधार कार्ड से करें लिंक- नहीं तो मुफ्त आनाज नहीं मिलेगा:—आधार से राशन कार्ड में दर्ज नाम को लिंक नहीं कराने पर जन वितरण प्रणाली की दुकान से अनाज नहीं मिलेगा. आधार से लिंक कराने के लिए अब 21 दिन समय बचा है. पटना जिले में राशन कार्ड में दर्ज 19.16 लाख लोगों का नाम आधार से लिंक नहीं है

नहीं तो मुफ्त आनाज ??

राशनकार्ड में नाम दर्ज छुटे हुए लोगों को 30 सितंबर तक आधार से लिंक करा लेना है, आधार से लिंक नहीं करानेवाले लोगों का राशन कार्ड से नाम हट जायेगा. इसके बाद उनलोगों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों से मिलनेवाला अनाज मुफ्त में नहीं मिलेगा. पटना जिले में 43.14 लाख लोगों का राशन कार्ड में नाम दर्ज है. इसमें 23.98 लाख लोगों का नाम आधार से लिंक है. अगर किसी राशन कार्ड में पांच लोगों के नाम में आधार से तीन लोगों का नाम जुड़ा होने पर उतने ही लोगों को अनाज मिलेगा||

आधार से नहीं जुड़नेवाले दो लोगों को अनाज नहीं मिलेगा???…

आधार से नहीं जुड़नेवाले दो लोगों को अनाज नहीं मिलेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण प्रणाली की दुकानों से सभी राशनकार्ड धारियों को आधार से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण प्रणाली की दुकानों से सभी राशनकार्ड धारियों को मुफ्त में अनाज की सुविधा मिल रही है. सूत्र ने बताया कि राशन कार्ड में शामिल सभी लोगों का नाम अनिवार्य है. अगर छह माह से अधिक समय से जन वितरण दुकान से अनाज नहीं लेने पर भी राशन कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा.

19.16 लाख लाभुकों का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं, नहीं ले सकेंगे मुफ्त अनाज

दानापुर में 2.35 लाख व फुलवारी में 82475 का लिंक नहीं???….

पटना जिले में पटना सदर ब्लॉक में ग्रामीण इलाके में सबसे अधिक 8 17 लाख लोगों का डाटा आधार से लिंक नहीं है. वहीं दानापुर में 2.35 लाख, मोकामा में 1.06 लाख, फुलवारी में 82475, बिहटा 60842, मनेर 78141, नौबतपुर 49122, बिक्रम 39525, मसौढ़ी 76508, खुसरूपुर 17777, बतियारपुर 73314, बाद 63287, फतुहा 38602, धनरूआ में 39716, पंडारक 16260 लोगों का आधार से लिंक नहीं है. आधार से लिंक कराने का काम लोग • अपने डीलर के माध्यम से करा सकते हैं

दानापुर में 2.35 लाख
मोकामा में1.06 लाख
फुलवारी में82475,
बिहटा 60842
मनेर78141,
नौबतपुर 49122,
बिक्रम39525,
मसौढ़ी76508,
खुसरूपुर17777,
बतियारपुर73314,
बाद63287,
फतुहा38602
धनरूआ में 39716,
पंडारक 16260

6 माह तक अनाज नहीं लेने पर कार्ड रद्द

सूत्र ने बताया कि वन नेशन वन कार्ड के तहत पूरे देश में कहीं भी जन वितरण दुकान से अनाज लेने का प्रावधान है. इसलिए राशन कार्ड में अंकित नाम आधार से लिंक होना चाहिए. छह माह तक लगातार जन वितरण दुकान से अनाज नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द हो जायेगा.

6 माह तक अनाज नहीं लेने पर कार्ड रद्द

21 दिन है समय बचा है आधार से लिंक कराने के लिए

43.14 लाख लोगों का राशन कार्ड में नाम दर्ज है पटना जिले में

संकट. ग्रामीण इलाके में 8.17 लाख लोगों का कार्ड आधार से लिंक नहीं

Important Links

आज सोने की कीमतClick Here
You tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN

गणित में तेज कैसे बने? गणित में 100% लाने का सीक्रेट तरीका–CLICK HERE
Small Business Ideas: महीने के 50,000 रुपए मिल जाएंगे।
गणित में तेज कैसे बने? गणित में 100% लाने का सीक्रेट तरीका
आज सोने की कीमत में ₹25000 की गिरावट

बिजनेस को अच्छे से चलाने का आईडिया||Idea of running a business well—click here

गणित में तेज कैसे बने? गणित में 100% लाने का सीक्रेट तरीका
आज सोने की कीमत में ₹25000 की गिरावट
Matric Science Important MCQ Test 4
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर मिलेगा 64 लाख रुपये
मध्यमा छात्रों को भी मिलेगी साइकिल व पोशाक राशि
PM Yasasvi Scholarship 2023 Apply Now
Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *