साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | बकाया पैसा आया | यहाँ से चेक करें

By: arcarrierpoint

On: Tuesday, May 28, 2024 4:46 PM

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा | बकाया पैसा आया | यहाँ से चेक करें
Google News
Follow Us

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा- छात्रवृत्ति व पोशाक सहित अन्य – योजनाओं के लिए विभाग से भेजी गई राशि का करोड़ों का हिसाब सूबे के विभिन्न जिलों में बकाया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2022-23 तक मिली राशि का शत प्रतिशत उपयोगिता नहीं मिलने पर राज्य कार्यालय ने नाराजगी जताई है। एडजस्टमेंट के लिए प्रमंडलवार शेड्यूल निर्धारित करते हुए विभाग ने चेतावनी दी है कि बरसों से लंबित राशि का एडजस्टमेंट महालेखाकार में नहीं होने से सीएफएमएस में लॉक लगाई जा सकती है, जिससे अगली राशि की निकासी नहीं हो सकेगी।

निदेशालय ने एडजस्टमेंट के लिए प्रमंडलवार शेड्यूल निर्धारित किया है। निदेशक ने कहा है कि प्रमंडल के लिए तय तिथि को संबंधित जिलों के अधिकारी निदेशालय पहुंचकर डीसी बिल व उपयोगिता जमा कराना सुनिश्चित करें। 4 जून को पटना व सारण, 5 जून को तिरहुत व दरभंगा, 6 जून को कोशी, पूर्णिया व भागलपुर और 7 जून को मगध व मुंगेर प्रमंडल के जिलों को बुलाया गया है।

निदेशक ने कहा है कि अधिकारी अपने स्तर से उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा कर लें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। बता दें कि 2018-19 के पोशाक का 49.99 करोड़, छात्रवृत्ति का 23.33 करोड़, 2017-18 के पोशाक का 106.93 करोड़, छात्रवृत्ति का 100.33 करोड़, 2016-17 के पोशाक का 105.11 करोड़ और 55.41 करोड़ रुपये का हिसाब मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों पर बकाया है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिलों के डीईओ के साथ ही डीपीओ स्थापना, एसएसए और योजना लेखा को पत्र भेजकर डीसी विपत्र और उपयोगिता जमा कराने का निर्देश दिया है। सभी जिलों को वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक पोशाक, छात्रवृत्ति, परिभ्रमण और शिक्षा का अधिकार के तहत राशि भेजी गई थी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 में भी विभिन्न योजनाओं की राशि सीएफएमएस के माध्यम से दी गई है। इस राशि की उपयोगिता शत-प्रतिशत जमा नहीं की गई है। इसको लेकर विभाग की ओर से कई बार जिलों को रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन शत-प्रतिशत एडजस्टमेंट नहीं कराया गया। इसपर महालेखाकार ने भी आपत्ति जताई है, जिसके बाद विभाग ने सख्ती दिखाई है।

कक्षा 1-2 : – 600 रुपए 

कक्षा 3-5 : – 700 रुपए 

कक्षा 6-8 : – 1000 रुपए 

कक्षा 9-12 : – 1500 रुपए 

कक्षा 1-4 : – 600 रुपए 

कक्षा 5-6 : – 1200 रुपए 

कक्षा 7-10 : -1800 रुपए 

कक्षा 1-5 : – 250 रुपए 

कक्षा 6-8 : – 400 रुपए 

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम ( 7वीं से 12वीं – 300 रुपए )

पैसा का प्रकारयंहा से चेक करें
मेधासॉफ्ट में नाम देखेंLINK-1 || LINK-2
साइकिल का पैसाLINK-1 || LINK-2
पोशाक का पैसाLINK-1 || LINK-2
छात्रवृति का पैसाLINK-1 || LINK-2
पुस्तक खरीदने का पैसाLINK-1 || LINK-2
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रमLINK-1 || LINK-2
10वीं पास प्रोत्साहन राशिLINK-1 || LINK-2
12वीं पास प्रोत्साहन राशिLINK-1 || LINK-2
Official websiteCLICK HERE
You tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN

E kalyan scholarship ka paisa-Cycle Poshak Chhatrwirti

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment