साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा- छात्रवृत्ति व पोशाक सहित अन्य – योजनाओं के लिए विभाग से भेजी गई राशि का करोड़ों का हिसाब सूबे के विभिन्न जिलों में बकाया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2022-23 तक मिली राशि का शत प्रतिशत उपयोगिता नहीं मिलने पर राज्य कार्यालय ने नाराजगी जताई है। एडजस्टमेंट के लिए प्रमंडलवार शेड्यूल निर्धारित करते हुए विभाग ने चेतावनी दी है कि बरसों से लंबित राशि का एडजस्टमेंट महालेखाकार में नहीं होने से सीएफएमएस में लॉक लगाई जा सकती है, जिससे अगली राशि की निकासी नहीं हो सकेगी।
पोशाक और छात्रवृत्ति का करोड़ों का हिसाब बकाया, लॉक हो जाएगी निकासी
निदेशालय ने एडजस्टमेंट के लिए प्रमंडलवार शेड्यूल निर्धारित किया है। निदेशक ने कहा है कि प्रमंडल के लिए तय तिथि को संबंधित जिलों के अधिकारी निदेशालय पहुंचकर डीसी बिल व उपयोगिता जमा कराना सुनिश्चित करें। 4 जून को पटना व सारण, 5 जून को तिरहुत व दरभंगा, 6 जून को कोशी, पूर्णिया व भागलपुर और 7 जून को मगध व मुंगेर प्रमंडल के जिलों को बुलाया गया है।
साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति बकाया पैसा आया
निदेशक ने कहा है कि अधिकारी अपने स्तर से उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा कर लें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। बता दें कि 2018-19 के पोशाक का 49.99 करोड़, छात्रवृत्ति का 23.33 करोड़, 2017-18 के पोशाक का 106.93 करोड़, छात्रवृत्ति का 100.33 करोड़, 2016-17 के पोशाक का 105.11 करोड़ और 55.41 करोड़ रुपये का हिसाब मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों पर बकाया है।
डीसी विपत्र जमा करने का निर्देश
प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिलों के डीईओ के साथ ही डीपीओ स्थापना, एसएसए और योजना लेखा को पत्र भेजकर डीसी विपत्र और उपयोगिता जमा कराने का निर्देश दिया है। सभी जिलों को वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक पोशाक, छात्रवृत्ति, परिभ्रमण और शिक्षा का अधिकार के तहत राशि भेजी गई थी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 में भी विभिन्न योजनाओं की राशि सीएफएमएस के माध्यम से दी गई है। इस राशि की उपयोगिता शत-प्रतिशत जमा नहीं की गई है। इसको लेकर विभाग की ओर से कई बार जिलों को रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन शत-प्रतिशत एडजस्टमेंट नहीं कराया गया। इसपर महालेखाकार ने भी आपत्ति जताई है, जिसके बाद विभाग ने सख्ती दिखाई है।
पोशाक योजना (सालाना )-
कक्षा– 1-2 : – 600 रुपए
कक्षा 3-5 : – 700 रुपए
कक्षा 6-8 : – 1000 रुपए
कक्षा 9-12 : – 1500 रुपए
छात्रवृति योजना ( सालाना )-
कक्षा 1-4 : – 600 रुपए
कक्षा 5-6 : – 1200 रुपए
कक्षा 7-10 : -1800 रुपए
पुस्तक खरीदने के लिये राशि-
कक्षा 1-5 : – 250 रुपए
कक्षा 6-8 : – 400 रुपए
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम ( 7वीं से 12वीं – 300 रुपए )
साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति
पैसा का प्रकार | यंहा से चेक करें |
मेधासॉफ्ट में नाम देखें | LINK-1 || LINK-2 |
साइकिल का पैसा | LINK-1 || LINK-2 |
पोशाक का पैसा | LINK-1 || LINK-2 |
छात्रवृति का पैसा | LINK-1 || LINK-2 |
पुस्तक खरीदने का पैसा | LINK-1 || LINK-2 |
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम | LINK-1 || LINK-2 |
10वीं पास प्रोत्साहन राशि | LINK-1 || LINK-2 |
12वीं पास प्रोत्साहन राशि | LINK-1 || LINK-2 |
Official website | CLICK HERE |
You tube Channel | SUBSCRIBE |
Telegram Channel | JOIN |
E kalyan scholarship ka paisa-Cycle Poshak Chhatrwirti