मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2027- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) में सम्मिलित होने के लिए-
- ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु दिनांक 01.09.2025 से 15.09.2025 तक की अवधि निर्धारित करने एवं
- इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के पंजीयन / अनुमति आवेदन भरे जायेंगे, उनकी विवरणी की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता / पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit करने के संबंध में आवश्यक सूचना
1. ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु अवधि निर्धारण के संबंध में
एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 175/2025 एवं 197/2025 के क्रम में सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) में सम्मिलित होने के लिए माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 09वीं में विधिवत् नामांकित/नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के पंजीयन / अनुमति आवेदन समिति के वेबसाईट https://biharboardonline.org पर ऑनलाइन भरने हेतु दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक अवधि निर्धारित की गई थी।
यह पुनः दिनांक 20.08.2025 से 03.09.2025 तक विस्तारित किया गया था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से यह कार्य दिनांक 21.08.2025 की संध्या से स्थगित कर दिया गया था। इसे अब दिनांक 01.09.2025 से 15.09.2025 तक की अवधि के लिए विस्तारित किया जाता है।
पंजीकरण / अनुमति आवेदन की तिथि
इस अवधि में जिन विद्यार्थियों के पंजीयन / अनुमति आवेदन भरे जायेंगे, उनकी विवरणी की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit किया जायेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
इस अवधि में जिन छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति शुल्क पूर्व से जमा है. किन्तु पंजीयन /अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, तो उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन भरते हुए भी हस्ताक्षरित पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit किया जायेगा।
2. निर्धारित शुल्क जमा करने एवं पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के संबंध में
इस विस्तारित अवधि (दिनांक 01.09.2025 से 15.09.2025 तक) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 01.09.2025 से 12.09.2025 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा उनके द्वारा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया गया है, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाइन दिनांक 01.09.2025 से 15.09.2025 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा तथा पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit किया जायेगा।
यदि किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन छूट जाता है तो—
किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाइन पंजीयन /अनुमति आवेदन छूट जाने पर पंजीयन / अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 12.09.2025 के बाद अर्थात् दिनांक 15.09.2025 तक ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जा सकता है।
पंजीयन / अनुमति आवेदन शुल्क जमा करने हेतु व्यवस्था के संबंध में
ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के लिए यह प्रावधान किया गया है कि विद्यालय प्रधान के द्वारा जितने छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क उनके द्वारा प्रथमतः जमा किया जाएगा। इसके उपरांत ही पंजीयन / अनुमति आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
शुल्क भुगतान और आवेदन संबंधी निर्देश
शुल्क का भुगतान मात्र दिनांक 01.09.2025 से 12.09.2025 तक की अवधि में ही किया जाएगा तथा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया जाएगा, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन घोषणा पत्र अपलोड करते हुए ऑनलाइन दिनांक 01.09.2025 से 15.09.2025 तक की अवधि में कभी भी भरा जा सकता है। दिनांक 12.09.2025 के बाद निर्धारित शुल्क जमा नहीं होगी और ना ही दिनांक 15.09.2025 के बाद पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाएगा।
इसके लिए निम्नांकित प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा :-
- प्रथमतः विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति के वेबसाईट https://biharboardonline.org पर लॉग-इन किया जाएगा।
- लॉग-इन के उपरांत MAKE PAYMENT पर क्लिक कर नियमित / स्वतंत्र (Regular/Private) कोटि के छात्र/छात्राओं की संख्या प्रविष्ट करेंगे।
- छात्र/छात्राओं की संख्या की प्रविष्टि के आधार पर Pay Fee पर क्लिक करने पर निम्न तालिका के अनुसार निर्धारित शुल्क स्वतः Calculate हो जाएगा। इसके बाद Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग /चालान / NEFT आदि के माध्यम से शुल्क भुगतान करेंगे। जब यह Fee समिति के वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा, उसके बाद उतनी संख्या में Students का पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाएगा। निर्धारित शुल्क का विवरण निम्नवत् है:-
शुल्क का विवरण | नियमित कोटि | स्वतंत्र कोटि |
---|---|---|
ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क | ₹50 | ₹50 |
ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क | ₹50 | ₹50 |
पंजीयन शुल्क | ₹250 | ₹250 |
अनुमति शुल्क | – | ₹130 |
कुल राशि | ₹350 | ₹480 |
नोट-ऑनलाइन डाटा इन्ट्री शुल्क रूपये 50/- (पचास) में से रूपये 30/- (तीस) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
- विद्यालयों के प्रधान द्वारा उपर्युक्त प्रक्रिया छात्र/छात्राओं द्वारा विहित प्रपत्र में समर्पित आवेदन एवं उनके द्वारा जमा किये गए शुल्क के आधार पर आवश्यकतानुसार अपनायी जा सकती है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BSEB MATRIC REGISTRATION 2026 | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |