स्नातक पार्ट -1 में नामांकन शुरू | BA B Sc B Com Part -1 Admission Update
EDUCATIONAL NEWS

स्नातक पार्ट -1 में नामांकन शुरू | BA B Sc B Com Part -1 Admission Update

स्नातक पार्ट -1 में नामांकन शुरू | BA B Sc B Com Part -1 Admission Update:-इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हुए एक माह से अधिक का समय निकल चुका है। छात्र अब आगे की पढ़ाई को लेकर परेशान हैं। लेकिन विश्वविद्यालय के स्तर से डिग्री के वोकेशनल कोर्सेज के संबंध में अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका है। हालांकि डिग्री के सामान्य कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

लेकिन वोकेशनल कोर्सेज में दाखिले वाले छात्र अभी भी विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन की बाट जोह रहे हैं। वोकेशनल कोर्सेज मौजूदा दौर की जरूरत बनती जा रही है। बावजूद विश्वविद्यालय अब भी इन कोर्सेज के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाए हुए है। इससे इन कोर्सेज में दाखिले की चाह रखने वाले छात्र परेशान हैं। डिग्री नामांकन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही हर रोज छात्र-छात्राएं वोकेशनल कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं।

एमजेके कॉलेज के बीबीए समन्वयक डॉ राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि कई बच्चे रोज नामांकन के लिए आ रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी वोकेशनल कोर्स में दाखिले को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उम्मीद है जल्द ही इस संबंध में विश्वविद्यालय कोई पहल करेगा।

शहर में एमजेके व आरएलएसवाई कॉलेज में वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई स्व वितपोषित योजना के तहत संचालित है। इसमें एमजेके कॉलेज में बीसीए, बीबीए, बायोटेक व सीएनडी चार वोकेशनल कोर्सेज संचालित
है। सभी कोर्सेज में 50-50 सीटें हैं। वहीं आरएलएसवाई कॉलेज में बीसीए, बीबीए, इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री व सीएनडी कोर्स की पढ़ाई होती है। इनमें बीसीए में 75 तथा बाकी कोर्सेज में 50-50 सीटें हैं।

जिले में संचालित वोकेशनल कोर्सेज की फीस दूसरे प्रदेशों के मुकाबले अभी भी कम है। इसकी वजह से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे यही से वोकेशनल कोर्स का विकल्प चुनते हैं। हालांकि इस बार से वोकेशनल डिग्री कोर्सेज की पढ़ाई महंगी हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र में वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं को अब अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा।

फिर भी बाहर के मुकाबले यहां वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई सस्ती है। कॉलेज सूत्रों की मानें तो वोकेशनल कोर्सेज के शुल्क में करीब एक से तीन हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में 13-14 हजार लगने वाला शुल्क अब 15 हजार तक पहुंच गया है। छात्रों की परेशानी इस बात को लेकर है कि विलंब होने से बाहर जाने का समय भी निकल जाएगा। ऐसे में यहां नामांकन नहीं हुआ तो एक साल बर्बाद हो सकता है

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अब बड़ा बदलाव हो रहा है। इसमें छात्रों को कभी भी मनचाहे विषय चुनने की आजादी होगी। 12वीं में पढ़े गए विषय के आधार पर स्नातक में नामांकन की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब स्नातक कोर्स में छात्र कोई भी स्ट्रीम चुन सकेंगे। इसके लिए सीयूईटी या विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

यूजीसी रेगुलेशन 2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत तैयार नए रेगुलेशन में स्नातक पूर्व और स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान करने के लिए अनुदेश के न्यूनतम मापदंड निर्धारित किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद देशभर में इसी सत्र से इसे लागू किया गया है।

12वीं के बाद छात्र स्नातक में किसी भी संकाय में एडमिशन ले सकेंगे। कला, विज्ञान या कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई के लिए छात्र का 12वीं कक्षा में संबंधित विषय में पास होना अनिवार्य नहीं रहेगा। वे सीयूइटी यूजी यूजी या विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर मेरिट के आधार पर पसंद का संकाय चुन सकेंगे। नियमित पाठ्यक्रम के विषयों के साथ वे रोजगारपरक विषय भी ले सकते हैं। उन्हें कोई भी विषय या डिग्री चुनने का विकल्प मिलेगा। साथ ही बौद्धिक क्षमता के आधार पर उन्हें डिग्री पूरी करने का मौका मिलेगा।

स्नातक में मूल्यांकन अब लिखित परीक्षा के साथ ही सेमिनार, प्रजेंटेशन, क्लास परफॉर्मेंस, फील्डवर्क के आधार पर होगा। पहले व दूसरे सेमेस्टर में प्रदर्शन का मूल्यांकन के बाद विकल्प मिलेगा। वहीं, मेधावी छात्रों के लिए 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व रहेंगी। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह से पहले छात्रों को डिग्री मिल जाएगी। नए रेगुलेशन में 3 साल की 6 सेमेस्टर की डिग्री 5 सेमेस्टर में और 4 वर्ष की 8 सेमेस्टर की डिग्री 6 या 7 सेमेस्टर में पूरी करने की सुविधा भी दी गई है। अबतक 2 या 3 विषयों में में फेल छात्रों की मार्कशीट में दोबारा परीक्षा में शामिल होना लिखा रहता था, लेकिन अब नहीं लिखा रहेगा।

यूजीसी रेगुलेशन 2025 में यूजी और पीजी कोर्स के लिए छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। इसमें कहा गया है कि चार वर्ष का स्नातक (ऑनर्स और रिसर्च) करने वालों के लिए पीजी कोर्स एक साल का होगा। बीआरएबीयू सहित राज्य के विश्वविद्यालयों सत्र 2023-24 से ही चार वर्षीय स्नातक कोर्स लागू है। यानी 2027 में पहला बैच निकलेगा, तो इसके छात्र एक साल का पीजी कोर्स कर सकेंगे।

साथ ही पीजी के बाद पीएचडी की भी सुविधा मिलेगी। नए रेगुलेशन में यह भी सुविधा दी गई है कि कोई छात्र यूजी और पीजी प्रोग्राम में अलग-अलग दो डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई कर सकते हैं। यूजीसी ने इसके लिए करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क तैयार किया है। कहा गया है कि दो शैक्षणिक कार्यक्रम में पढ़ाई के लिए मानक पूरे करने होंगे।

बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा मई के अंतिम या जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी चल रही है। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। पीजी का सत्र एक साल विलंब से चल रहा है, जिसको पटरी पर लाने के लिए नामांकन के ठीक बाद परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक फर्स्ट सेमेस्टर का नामांकन हुआ है।

हालांकि, मार्च के दूसरे पखवारे से कई विभागों में पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म बुधवार से भरा जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 10 मई तक बिना विलंब शुल्क के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरेंगे। इसके बाद 13 से 17 मई तक 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ संबंधित विभाग और कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने सभी पीजी विभाग और संबंधित अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को जानकारी दी है।

इस सत्र में 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक कई कॉलेजों में स्पॉट नामांकन हुआ। उसके बाद कोटा से पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं, एक महीने के भीतर ही फॉर्म भराया जा रहा है। विवि की ओर से परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी करने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि अभी पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी भी नहीं हो सकी

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

अगर आप भी बायोलॉजी से 12वीं पास किए हैं। तो करें ये कोर्स तुरंत मिलेगा नौकरी

BSEB Update

Latest Jobs

Admit Card

Scholarship

University Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *