11वीं एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024 इस दिन होगा जारी –वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के कक्षा 11 में नामांकन उसी विद्यालय में लिये जायेंगे, जहां से उसने 10 वीं की परीक्षा पास की है. इस आशय के निर्देश शिक्षा विभाग ने बुधवार को जारी कर दिये हैं. नामांकन की कवायद शुरू कर दी गयी है.
11वीं में घर के पास ही एडमिशन
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक विशेष परिस्थिति में यदि कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए जाना चाहता है तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से प्रति हस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र के आधार पर स्पॉट एडमिशन के दौरान उस विद्यार्थी का नामांकन किया जा सकेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रति हस्ताक्षरित करते समय यह ध्यान रखेंगे कि विद्यार्थी के घर से उस विद्यालय की दूरी कम-से-कम, जहां वह स्पॉट एडमिशन के दौरान नामांकन कराना चाहता है. दरअसल शिक्षा विभाग की मंशा है कि संबंधित विद्यार्थी को अधिक दूर तय करने की असुविधा का सामना न करना पड़े.
शिक्षा विभाग. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किये दिशा-निर्देश
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11 वीं के नामांकन ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने नामांकन के संदर्भ में रणनीति बनायी है कि किसी भी कीमत पर विद्यार्थियों को अपने निवास स्थान से अधिक दूरी के विद्यालय में एडमिशन न कराना पड़े. संभव हो तो कम से कम उनके पंचायत में ही नामांकन कराये जायें. इस रणनीति के प्रभावी पालन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं.
सभी मिडिल स्कूल में होंगे रात्रि प्रहरी विभाग को भेजनी होगी जानकारी
जिले के सरकारी स्कूलों में निगरानी के लिए रात्रि प्रहरी सभी स्कूलों को रखना होगा. बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को रात्रि प्रहरी रखने का निर्देश दिया गया है. 20 मई तक सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को रात्रि प्रहरी रखना अनिवार्य कर दिया गया है. रात्रि प्रहरी विद्यालय समिति के सदस्यों द्वारा रखा जायेगा. इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को भेजनी होगी.
उत्क्रमित विद्यालय SCHOOL के आइसीटी लैब से
दरअसल जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में चोरी की घटनाएं बढ़ने की वजह से रात्रि प्रहरी की सूची जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों भी खुसरूपुर के जमालबिघा स्थित उत्क्रमित विद्यालय SCHOOL के आइसीटी लैब से 12 कंप्यूटर सिस्टम और प्रोजेक्ट चोरी हो गये थे. इसके अलावा अन्य स्कूलों से भी पुराने बेंच और नल चोरी होने की शिकायत मिल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आइसीटी लैब से चोरी हुए उपकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.
जिस स्कूल से की मैट्रिक वहीं होगा इंटर में दाखिला
जिस स्कूल से मैट्रिक किया है, उसी में इंटर में नामांकन लिया जाएगा। इंटर में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने निर्देश जारी किया है। ओएफएसएस से इंटर में नामांकन लेने की प्रक्रिया चल रही है।
विशेष परिस्थिति में दूसरे स्कूल में मिलेगा मौका
निदेशक ने निर्देश दिया है कि विशेष परिस्थिति में ही दूसरे स्कूल में 11 वीं में नामांकन का मौका मिलेगा। इसके लिए डीईओ की ओर से जारी ट्रांसफर सर्टिफिकेट को दिखाना होगा। निदेशक ने कहा है कि माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है। इससे प्रत्येक उत्कमित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं।
डीईओ से जारी ट्रांसफर सर्टिफिकेट लाना होगा
शिक्षकों की उपलब्धता के साथ ही उन विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था कर दी गई है अथवा की जा रही है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो गया है कि विद्यार्थियों को अपने निवास स्थान से अधिक दूरी तय कर किसी दूर के विद्यालयों में नामांकन कराने की आवश्यकता न रहे, बल्कि उन्हें अपनी पंचायत अथवा अपने निवास स्थान से न्यूनतम दूरी पर अवस्थित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन की सुविधा मिले।
दूसरी पंचायत के स्कूल में
घर के पास के दूसरी पंचायत के स्कूल में भी 9वीं में नामांकन की सुविधा अब बच्चों को मिलेगी, लेकिन शर्त के साथ। डीईओ ने इस पर निर्णय लेने का आदेश बुधवार को जारी किया। 9वीं में अपनी पंचायत के ही स्कूल में नामांकन की बाध्यता के नियम अभिभावक लगातार संशोधन की मांग कर रहे हैं। ‘हिन्दुस्तान’ ने भी बच्चों की पीड़ा को लगातार उठाया। 9वीं में इस वजह से अब तक लगभग 50 फीसदी बच्चों ने नामांकन नहीं लिया है। सैकड़ों अभिभावकों की पीड़ा कि जहां रह रहे, वहां से दूसरी पंचायत का स्कूल नजदीक है। काम या अन्य कारण से दूसरी जगह रह रहे अभिभावकों को भी इस नियम से दिक्कत हो रही है। प्रभारी डीईओ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में नामांकन होगा।
BSEB OFSS Inter admission 2024-26 के लिये महत्वपूर्ण लिंक –
Inter Admission Merit List 2024 Download Link –
Merit List | Download Link |
1st Merit List | LINK-1 || LINK-2 |
DOWNLOAD ADMISSION LETTER | VIEW |
Student Login | CLICK HERE |
Cut-Off Marks | LINK-1 || LINK-2 |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
मैट्रिक इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 – सेंटर पर ये ये लेकर जाना है वरना नहीं दे पायेंगे परीक्षा
Latest Jobs
- मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी – बम्पर बहाली
- New Votar Card Online Apply 2024 | घर बैठे करें वोटर कार्ड ऑनलाइन
- Online Business Degree Programs: Navigating the Future of Education
- Online Business Degree in Florida: Unlocking Opportunities in the Sunshine State
- इंटर पास यूवा – टिचर बनने के लिए करें आवेदन – ITEP Admission 2024
- RPF Constable & SI Online form 2024 | रेलवे पुलिस और दरोगा की बम्पर बहाली
- SSC CHSL Recruitment 2024- इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी
- डिजिटल उत्पाद का हुनर सिख कमा सकते हैं लाखों
- इंटर पास के लिए पूलिस में बम्पर बहाली – सरकार नौकरी
- DSSSB में चपरासी और सफाई कर्मचारि के लिए मैट्रिक पास करें आवेदन
ADMIT CARD
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी – लिंक एक्टीव
- Inter Admit Card 2024 Download link | Bseb 12th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड – करें डाउनलोड
- Matric Admit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2024
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी