12वीं के बाद कैसे बने डॉक्टर - यहाँ से पढ़े डॉक्टर बनने की पूरी जानकारी
Class - 12th

12वीं के बाद कैसे बने डॉक्टर – यहाँ से पढ़े डॉक्टर बनने की पूरी जानकारी

12वीं के बाद कैसे बने डॉक्टर :- इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने जिसके अंतर्गत टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज, मेडिकल के क्षेत्र में करियर स्कोप, आदि के बारे में भी जानेंगे, अंत में Doctor banne ke liye kya karen से भी देखेंगे. तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

  • 12वीं के बाद डॉक्टर: एक संक्षिप्त परिचय
  • डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?
  • 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने: स्टेप्स
  • भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज
  • विदेश में डॉक्टर कैसे बने
  • 12वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में करियर स्कोप
पेशाडॉक्टर
प्रमुख परीक्षाNEET
प्रमुख कोर्सMBBS
कोर्स की अवधि5.5 वर्ष
नौकरी के अवसरअस्पताल, हेल्थ केयर सेक्टर, आदि
औसत शुरुआती सैलरी₹45,000 (प्रति माह)

डॉक्टर 20 से भी ज्यादा प्रकार के होते हैं. कुछ डॉक्टर बहुत से छोटे मोटे रोगों का इलाज करते हैं, जिसे जनरल फिजिशियन कहा जाता है. तो वहीं कुछ डॉक्टर शरीर के किसी ख़ास अंग में होने वाले रोग के विशेषज्ञ होते हैं. जैसे डेंटिस्ट जो दांतों के रोग का इलाज करते है.

  • जनरल फिजिशियन
  • दिल का डॉक्टर (cardiologist)
  • दांत का डॉक्टर (dentist)
  • त्वचा का डॉक्टर (dermatologist)
  • आंख, नाक एवं गला का डॉक्टर (ENT Specialist)
  • हड्डी का डॉक्टर (orthopedic)
  • पेट का डॉक्टर (gastroenterologist)
  • बच्चों का डॉक्टर (pediatrician)
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynaecologist)
  • मानसिक रोग विशेषज्ञ (psychiatrist)

ये बात तो आपको पता ही होगा की डॉक्टर बनने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस (PCB) से पास किया होना अनिवार्य है. आइए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?

12वीं कक्षा के बाद डॉक्टर बनने का सपना रखने वालों के लिए सबसे पहला स्टेप ये है की आप कोई मेडिकल प्रवेश प्रवेश परीक्षा पास करें. मेडीकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए कई सारी प्रवेश परीक्षाएं मौजूद है.

  • NEET
  • JPIMER
  • AIIMS
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज

इन सब में NEET सबसे प्रसिद्ध मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. नीट के जरिए भारत के अधिकतर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.

आप MBBS करें या BDS दोनों ही कोर्स में एक साल की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. इंटर्नशिप करने से इस क्षेत्र का प्रैक्टिकल ज्ञान मिलता है.

इस इंटर्नशिप (internship) के दौरान आपको डॉक्टर की देखरेख (supervision) में मरीजों को देखना होता है. एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपका ये इंटर्नशिप अच्छे से पूरा करना जरूरी है.

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री और इंटर्नशिप पूरा करने के बाद भारत में मेडिसिन की प्रैक्टिस के लिए आपको किसी राज्य के मेडिकल काउंसिल के अंतर्गत रजिस्टर होना होगा.

MBBS और BDS ये दोनों ही एक बैचलर डिग्री है. इसके बाद अगर आप चाहे तो आप मेडिसिन की मास्टर डिग्री (जैसे MD) कर सकते हैं. परंतु ज्यादातर अभ्यर्थी इसके बाद डॉक्टर के रुप में अभ्यास करना शुरू कर देते हैं. 

डॉक्टर के रुप में अभ्यास करने का आपके पास मुख्यता दो रास्ता है. पहला आप किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कर्मचारी के रूप में काम करें तथा दूसरा आप अपना खुद का क्लीनिक खोलकर उसमें डॉक्टर के रुप में अभ्यास करें. 

अभी हमने ऊपर 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जाना, जिसमें से मेडिकल कोर्स करना एक मुख्य स्टेप था. तो आइए अब भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज/ यूनिवर्सिटी जानते हैं.

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बंगलौर
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), चंडीगढ़
  • लेडी हार्डिंगे मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन (LHMC), दिल्ली
  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • इन मेडिकल कॉलेज की फीस, एडमिशन के लिए योग्यता आदि जानने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या कमेंट करें हम भी बता देंगे.

कम फीस, अच्छी शिक्षा और करियर स्कोप को देखते हुए कई लोग विदेश में जाकर मेडिकल कोर्स करते हैं. यूके, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और कनाडा भारतीयों के लिए मेडिकल कोर्स करने के लिए सबसे पसंदीदा देश है.

विदेश से डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहला स्टेप यह है कि आप अपने लिए एक मेडिकल कोर्स चुने फिर यह देखें कि वह मेडिकल कोर्स किस कॉलेज में उपलब्ध है.

मेडिकल कोर्स और कॉलेज चुनने के बाद उनके लिए योग्यता जाने और फिर यूनिवर्सिटी क्लिनिकल एप्टीट्यूड टेस्ट (UCAT) एंट्रेंस एग्जाम दें. इंग्लिश स्पीकिंग देश में पढ़ने के लिए आपको आईलेट्स (IELTS), TOEFL, जैसे इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी देना होगा.

एडमिशन हो जाने के बाद कोर्स और इंटर्नशिप पूरा करें. विदेश से डॉक्टर बनने के बाद आप वहीं प्रैक्टिस कर सकते हैं या अपने देश भारत में आकर कोई अस्पताल से जुड़ सकते हैं. अगर पैसा है तो अपना क्लीनिक भी खोल सकते हैं.

टॉप विदेशी मेडिकल कॉलेज/ यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, कनाडा
  • एमसीगिल यूनिवर्सिटी, कनाडा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यूके
  • इंपिरियल कॉलेज लंदन, यूके
  • हावर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
  • मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया
  • मेमोरियल यूनिवर्सिटी आफ न्यूफाउंडलैंड, कनाडा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, यूके

12th के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में करियर स्कोप का अंदाजा इस वेरीफाइड मार्केट रिसर्च के अनुमान से लगा सकते हैं. उनके अनुसार वर्ष 2028 तक ग्लोबल हेल्थ केयर मार्केट 665.37 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.

  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm)
  • बैचलर आफ फिजियोथैरेपी (BPT)
  • बैचलर ऑफ साइंस नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस (BNYS)
  • बीएससी एग्रीकल्चर
  • डिप्लोमा इन गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी
  • डिप्लोमा इन क्लिनिकल पैथोलॉजी
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (BMLT)
  • जनरल फिजिशियन
  • कार्डियोलॉजिस्ट
  • गायनेकोलॉजिस्ट
  • पेडिएक्ट्रीशियन
  • न्यूरोलॉजिस्ट
  • ईएनटी स्पेशलिस्ट
BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

ड्रोन टेक्नोलॉजी में बना सकते हैं कैरियर- ड्रोन बनाना और उडाना सिखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *