बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पार्ट-1 में सिट फुल – आखरी मौका जल्दी करें आवेदन:-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बिना विश्वविद्यालय के स्वीकृति के नामांकन पर संबंधित छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। विवि ने इसको लेकर सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। दो मई से 1 लाख 20 हजार सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई है।
पीपीयू : बिना विश्वविद्यालय की स्वीकृति के नामांकन पर नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
छात्र-छात्राओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे विवि के द्वारा जारी लिंक पर जाकर आवेदन करें और विवि के द्वारा की जा रही प्रक्रिया को फॉलो करें। अगर कोई किसी कॉलेज में नामांकन कराने का दावा करता है तो उसके बहकावे में नहीं आएं। तीन चरण में मेधा सूची जारी की जाएगी। जो छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे सिर्फ वही नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पहली मेधा सूची 27 मई को जारी होगी।
विश्वविद्यालय के ऑनलाइन आवेदन और मेरिट लिस्ट के बाद ही किसी कोर्स में होगा नामांकन
इसमें 5 जून तक नामांकन लिए जाएंगे। दूसरी मेदा सूची 8 जून को प्रकाशित होगी। 16 जून तक नामांकन लिये जाएंगे। तीसरी मेधा सूची 20 को प्रकाशित की जाएगी। मेधा सूची के अनुसार 27 जून तक नामांकन व 28 जून तक वेलिडेशन किया जाएगा। तीन राउंड के बाद स्पॉट राउंड किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया में राज्य सरकार की ओर से जारी आरक्षण नीति प्रभावी रहेगा। कक्षाएं चार जुलाई से प्रारंभ होंगी।
पटना वीमेंस कॉलेज में 15 मई तक एडमिशन फॉर्म भर सकेंगे
पटना वीमेंस कॉलेज में नए सत्र 2024 के लिए फॉर्म लिंक फरवरी में जारी कर दिया गया। अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल से बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है। अभी फिलहाल लगभग 3000 से ज्यादा छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है। इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन मोड में अपना फॉर्म भर सकती है। फॉर्म भरने के लिए छात्राओं को 1100 और 800 रुपए फीस देनी होगी। वेबसाइट पर विषय अनुसार फीस पेमेंट को लेकर जानकारी दी गई है।
कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 1 लाख 20,000 सीटों पर होगा नामांकन
बता दें कि कॉलेज ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था जिसके तहत कॉलेज के प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि यूजी और पीजी की एंट्रेस परीक्षा इस बार नहीं होगी। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसकी वजह से परीक्षा लेना मुश्किल है इसीलिए अब छात्राओं का नामांकन 12वीं में आने वाले अंकों पर आधारित होगी। वहीं, पीजी की छात्राओं का स्नातक में आए अंकों पर आधारित होगी। यह मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी, जैसे ही आइसीएससी और सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में 150 से ज्यादा आवेदन, डाटा साइंस में 80 और फैशन डिजाइनिंग में 90 आवेदन आए हैं। इसके साथ ही बैचलर्स इन कॉमर्स प्रोफेशनल और एमए इन सोशल वर्क में आवेदन आ रहे हैं।
स्नातक के लिए 13 दिन में 54525 आवेदन आए – सबसे अधिक इतिहास के लिए 16099 आवेदन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में – चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र – 2024-28 में नामांकन के लिए – मंगलवार तक 54525 अभ्यर्थियों ने – आवेदन किया है। इतिहास में – नामांकन के लिए अबतक सबसे – अधिक 16099 आवेदन आए हैं। – वहीं, दूसरे नंबर पर हिंदी है, जिसमें – 11955 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भूगोल – में 6615 छात्र-छात्राओं ने नामांकन – के लिए ऑनलाइन आवेदन किया – है। होम साइंस में 3062, उर्दू में – 1186, मनोविज्ञान में 2950, – राजनीति विज्ञान में 2698 और – जूलॉजी में 3168 आवेदन आए हैं। 18 अप्रैल से स्नातक के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
सत्र 2024-28 के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, जून में मेरिट लिस्ट जारी कर होगा नामांकन
15 मई तक का समय दिया गया है। इस बीच 13 दिनों में ही आवेदन 50 हजार के पार पहुंच गया है। अबतक स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए कुल 54525 आवेदन आए हैं। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में से अबतक आर्ट्स में सबसे अधिक 46529 आवेदन आए हैं। वहीं, कॉमर्स में 1985 और साइंस में 6011 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि करीब एक महीने तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड से 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन के लिए मौका दिया जाएगा। जून में मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए सत्र की कक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पहले ही कार्यक्रम जारी कर दिया है।
भोजपुरी में 5 तो इलेक्ट्रॉनिक्स में केवल आधा दर्जन आवेदन
अबतक 5 विषयों में दहाई अंक से भी कम आवेदन आए हैं। भोजपुरी में 5, इलेक्ट्रॉनिक्स में 6 और आर्ट्स के गणित में 9 आवेदन आए हैं। वहीं, एलएसडब्ल्यू में 1 ही छात्र ने आवेदन किया है। पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने तीन कॉलेजों में संचालित 8 सेल्फ फाइनेंस कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दे दी है। इसके तहत भी अब छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए आवेदन कर रहे हैं।
विषयवार आवेदन
एआईएच एंड सी | 58 |
बांग्ला | 14 |
भोजपुरी | 5 |
अर्थशास्त्र | 453 |
अंग्रेजी | 1039 |
भूगोल | 6615 |
हिंदी | 11955 |
इतिहास | 16099 |
होम साइंस | 3062 |
एलएसडब्ल्यू | 1 |
गणित | 9 |
संगीत | 128 |
दर्शनशास्त्र | 51 |
राजनीति विज्ञान | 2698 |
मनोविज्ञान | 2950 |
संस्कृत | 90 |
समाजशास्त्र | 115 |
उर्दू | 1186 |
एकाउंटिंग एंड फाइनेंस | 1950 |
ह्यूमन रिसोर्स | 382 |
इलेक्ट्रानिक्स | 6 |
गणित | 900 |
भौतिकी | 1037 |
जूलॉजी | 31681 |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
मैट्रिक इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 – सेंटर पर ये ये लेकर जाना है वरना नहीं दे पायेंगे परीक्षा
Latest Jobs
- मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी – बम्पर बहाली
- New Votar Card Online Apply 2024 | घर बैठे करें वोटर कार्ड ऑनलाइन
- Online Business Degree Programs: Navigating the Future of Education
- Online Business Degree in Florida: Unlocking Opportunities in the Sunshine State
- इंटर पास यूवा – टिचर बनने के लिए करें आवेदन – ITEP Admission 2024
- RPF Constable & SI Online form 2024 | रेलवे पुलिस और दरोगा की बम्पर बहाली
- SSC CHSL Recruitment 2024- इंटर पास के लिए सरकारी नौकरी
- डिजिटल उत्पाद का हुनर सिख कमा सकते हैं लाखों
- इंटर पास के लिए पूलिस में बम्पर बहाली – सरकार नौकरी
- DSSSB में चपरासी और सफाई कर्मचारि के लिए मैट्रिक पास करें आवेदन
ADMIT CARD
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी – लिंक एक्टीव
- Inter Admit Card 2024 Download link | Bseb 12th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड – करें डाउनलोड
- Matric Admit Card 2024 Download link | Bseb 10th Admit card 2024
- बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2024
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी