बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पार्ट-1 में सिट फुल - आखरी मौका जल्दी करें आवेदन
BSEB UPDATE

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पार्ट-1 में सिट फुल – आखरी मौका जल्दी करें आवेदन

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पार्ट-1 में सिट फुल – आखरी मौका जल्दी करें आवेदन:-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बिना विश्वविद्यालय के स्वीकृति के नामांकन पर संबंधित छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। विवि ने इसको लेकर सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। दो मई से 1 लाख 20 हजार सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई है।

छात्र-छात्राओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे विवि के द्वारा जारी लिंक पर जाकर आवेदन करें और विवि के द्वारा की जा रही प्रक्रिया को फॉलो करें। अगर कोई किसी कॉलेज में नामांकन कराने का दावा करता है तो उसके बहकावे में नहीं आएं। तीन चरण में मेधा सूची जारी की जाएगी। जो छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे सिर्फ वही नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पहली मेधा सूची 27 मई को जारी होगी।

इसमें 5 जून तक नामांकन लिए जाएंगे। दूसरी मेदा सूची 8 जून को प्रकाशित होगी। 16 जून तक नामांकन लिये जाएंगे। तीसरी मेधा सूची 20 को प्रकाशित की जाएगी। मेधा सूची के अनुसार 27 जून तक नामांकन व 28 जून तक वेलिडेशन किया जाएगा। तीन राउंड के बाद स्पॉट राउंड किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया में राज्य सरकार की ओर से जारी आरक्षण नीति प्रभावी रहेगा। कक्षाएं चार जुलाई से प्रारंभ होंगी।

पटना वीमेंस कॉलेज में नए सत्र 2024 के लिए फॉर्म लिंक फरवरी में जारी कर दिया गया। अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल से बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है। अभी फिलहाल लगभग 3000 से ज्यादा छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है। इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन मोड में अपना फॉर्म भर सकती है। फॉर्म भरने के लिए छात्राओं को 1100 और 800 रुपए फीस देनी होगी। वेबसाइट पर विषय अनुसार फीस पेमेंट को लेकर जानकारी दी गई है।

बता दें कि कॉलेज ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था जिसके तहत कॉलेज के प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि यूजी और पीजी की एंट्रेस परीक्षा इस बार नहीं होगी। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसकी वजह से परीक्षा लेना मुश्किल है इसीलिए अब छात्राओं का नामांकन 12वीं में आने वाले अंकों पर आधारित होगी। वहीं, पीजी की छात्राओं का स्नातक में आए अंकों पर आधारित होगी। यह मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी, जैसे ही आइसीएससी और सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में 150 से ज्यादा आवेदन, डाटा साइंस में 80 और फैशन डिजाइनिंग में 90 आवेदन आए हैं। इसके साथ ही बैचलर्स इन कॉमर्स प्रोफेशनल और एमए इन सोशल वर्क में आवेदन आ रहे हैं।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में – चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र – 2024-28 में नामांकन के लिए – मंगलवार तक 54525 अभ्यर्थियों ने – आवेदन किया है। इतिहास में – नामांकन के लिए अबतक सबसे – अधिक 16099 आवेदन आए हैं। – वहीं, दूसरे नंबर पर हिंदी है, जिसमें – 11955 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भूगोल – में 6615 छात्र-छात्राओं ने नामांकन – के लिए ऑनलाइन आवेदन किया – है। होम साइंस में 3062, उर्दू में – 1186, मनोविज्ञान में 2950, – राजनीति विज्ञान में 2698 और – जूलॉजी में 3168 आवेदन आए हैं। 18 अप्रैल से स्नातक के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

15 मई तक का समय दिया गया है। इस बीच 13 दिनों में ही आवेदन 50 हजार के पार पहुंच गया है। अबतक स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए कुल 54525 आवेदन आए हैं। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में से अबतक आर्ट्स में सबसे अधिक 46529 आवेदन आए हैं। वहीं, कॉमर्स में 1985 और साइंस में 6011 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि करीब एक महीने तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड से 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन के लिए मौका दिया जाएगा। जून में मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए सत्र की कक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पहले ही कार्यक्रम जारी कर दिया है।

अबतक 5 विषयों में दहाई अंक से भी कम आवेदन आए हैं। भोजपुरी में 5, इलेक्ट्रॉनिक्स में 6 और आर्ट्स के गणित में 9 आवेदन आए हैं। वहीं, एलएसडब्ल्यू में 1 ही छात्र ने आवेदन किया है। पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने तीन कॉलेजों में संचालित 8 सेल्फ फाइनेंस कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दे दी है। इसके तहत भी अब छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए आवेदन कर रहे हैं।

एआईएच एंड सी58
बांग्ला14
भोजपुरी5
अर्थशास्त्र453
अंग्रेजी1039
भूगोल6615
हिंदी11955
इतिहास16099
होम साइंस3062
एलएसडब्ल्यू1
गणित9
संगीत128
दर्शनशास्त्र51
राजनीति विज्ञान2698
मनोविज्ञान2950
संस्कृत90
समाजशास्त्र115
उर्दू1186
एकाउंटिंग एंड फाइनेंस1950
ह्यूमन रिसोर्स382
इलेक्ट्रानिक्स6
गणित900
भौतिकी1037
जूलॉजी31681

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

मैट्रिक इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 – सेंटर पर ये ये लेकर जाना है वरना नहीं दे पायेंगे परीक्षा

Latest Jobs

ADMIT CARD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *