BIHAR BOARD: इंटर में नामांकन को लेकरके बड़ा अपडेट
BIHAR BOARD इंटर नामांकन-बिहार बिधालय परीक्षा समिति ने अभी हल ही में कुछ दिनों पहले ही मेट्रिक का रिजल्ट घोषित किया है . अब बिहार बिधालय परीक्षा समिति ने इंटर में नमकन को लेकरके अपनी तयारी जोर- शोर से सुरु कर दिया है. कुछ ही दिनों में बिहार बिधालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2023-2025 में इंटर नामाकंन को लेकरके तयारी चल रही है. कुछ ही दिनों में अपडेट आ जायेगा जिसके बाद जो भी छात्र इंटर में नामांकन लेना चाहते है वो नामाकंन लेने के लिए अप्लाई कर सकेंगें.
बिहार राज्य के शिक्षा प्रदान करने वाले सभी शिक्ष्ण संस्थानों में ओएफएसएस प्रणाली से नामांकन के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी . इसके तहत नामांकन लेने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को न्य यूजर आईडी एवं पासवर्ड जरी किया गया है.

OFSS के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी :
बिहार स्कुल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छात्र – छात्राओं के लिए online आवेदन की सुबिधा प्रणाली का नाम है . जिसके तहत कला ,विज्ञानं , वाणिज्य , कृषि छात्र – छात्राओं को इंटर में नामांकन के लिए किसी भी स्कुलो या कॉलेजो में प्रवेश लेने के लिए सक्षम बनाएगी . आवासीय संस्थान बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में बिहार स्कुल परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board) से सम्बद्ध और मान्यताप्राप्त है .
इनमें कौन – कौन आवेदन कर सकता हैं :-
- बिहार बिधालय परीक्षा बोर्ड
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
- भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण्पत्र
किसी अन्य राष्ट्रिये या राज्य बोर्डों से मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा उतरिर्ण की हो . वैसे अभ्यर्थी प्रवेश के लिए online आवेदन करनें के पात्र मानें गये हैं . छात्र या छात्रा www.ofssbihar.in पर जाकरके अपना आवेदन कर सकते है.
इतना ही नहीं यह सुबिधा किसी भी जगह जहाँ इंटर करने की सुबिधा उपलब्ध है . वहा से इस सुबिधा का लाभ उठाया जा सकता है. यह सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को विश्र्वसनीय और पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया गया है.
आने वाले कुछ ही दिनों में कॉलेजों में onliye apply शुरू हो जायेगा . न्यू अपडेट आते ही आपको हमारे वेबसाइट पर आपको जानकारी दी जाएगी .
BIHAR BOARD | INTER ADMISSION |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
COLLEGE WISE SEAT | CLICK HERE |
Daily Update | Click here |
NOTIFICATION | CLICK HERE |
TELEGRAM | JOIN |
YOU TUBE | SUBSCRIBE |