Bihar Board NSP Scholarship
SARKARI YOJANA

Bihar Board NSP Scholarship 2023 Cut Off List

Bihar Board NSP Scholarship 2023 – बिहार बोर्ड ने NSP Scholarship 2023 के लिये कट ऑफ जारी कर दिया है । एसे में इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की NSP Scholarship 2023 क्या है । और बिहार बोर्ड के छात्र कैसे इसका लाभ उठा सकते है । और भी बहुत कुछ जैसे की –

  • NSP क्या है ?
  • इनके तहत कितने प्रकार की Scholarship दी जाती है ?
  • NSP Scholarship के लिये कौन कर सकता है आवेदन ?
  • NSP पे Online आवेदन के लिये क्या-क्या Documents लगेगा ? 
  • NSP Scholarship के तहत कितना रुपया मिलता है । 
  • NSP Scholarship के लिये आवेदन करने के बाद पैसा कैसे आता है ? 
  • NSP 2023 के लिये महत्वपूर्ण तिथि 
  • NSP 2023 के लिये आवेदन फी ? 
  • NSP 2023 के लिये आवेदन कैसे करें ?

NSP Scholarship online form 2023-24

MOMA NSP Pre/Post Matric Scholarship Online Form 2023-24

एनएसपी Pre & Post Matric Scholarship Online Form 2023(MOMA)

NSP क्या है ?Bihar Board NSP Scholarship

NSP का पूरा नाम National Scholarship Portal है। जो एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो भारत के सभी छात्रों को उनके योग्यता के अनुसार छात्रवृति प्रदान करती है। NSP भारत सरकार के Ministry Of Minorities Affairs (MOMA) के द्वारा चलाई जाती है। 

एनएसपी के तहत कितने प्रकार की Scholarship दी जाती है ?

इसके तहत विभिन्न योजनाएं संचालती होती है। जिसके तहत भिन्न-भिन्न प्रकार की छात्रवृति दी जाती है । NSP के तहत मिलने वाली छात्रवृति को तीन Category में बाँटा गया है – 

  1. Pre Matric Scholarship
  2. Post Matric Scholarship
  3. Merit Cum Means (MCM) Scholarship

एनएसपी Scholarship के लिये कौन कर सकता है आवेदन ?

Bihar Board NSP Scholarship Eligibility Criteria

Pre Matric Scholarship- Bihar Board NSP Scholarship

इस छात्रवृति योजना के लिये Minority Community के class-1 से 10th तक पढ़ने वाले सभी छात्र आवेदन कर सकते है। सिर्फ वो अपने पिछले परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक लाए हों । और उनका पारिवारिक आय सालाना एक लाख से कम होनी चाहिए । 

Post Matric Scholarship- 

इस छात्रवृति योजना के लिये कक्षा 11वीं  और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र उसके साथ साथ ITI, Polytechnic OR other 10+2 Level Technical And Vocational Course करने वाले छत्र आवेदन कर सकते है।  सिर्फ वो अपने पिछले परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक लाए हों । और उनका पारिवारिक आय सालाना दो  लाख से कम होनी चाहिए ।

Merit Cum Means (MCM) Scholarship-Bihar Board NSP Scholarship

 इस छात्रवृति योजना के लिये Technical/Professional Course करने वाले वैसे छात्र आवेदन कर सकते है, जिनका नामांकन किसी छात्रवृति स्तरीय प्रतियोग्यता परीक्षा के तहत हुआ हो । और उनका पारिवारिक आय सालाना 2.50 लाख से कम होनी चाहिए । 

नोट- भले हिं NSP Scholarship के लिये ऑफिशियल मार्क्स 50 % निर्धारित है। लेकिन यंहा पे आपकी जानकारी के लिये बातें दे की उन्ही छात्रों का चयन NSP Scholarship के लिये किया जाता है जो अपने परीक्षा में अधिकतम स्कोर किए हों । और यह अधिकतम सीमा प्रत्येक बोर्ड के लिये अलग-अलग निर्धारित किया जाता है । जिसे हम NSP कटऑफ के नाम से जानते है। 

जैसे की बिहार बोर्ड ने NSP 2023 के लिये इन्टर पास छात्रों का मार्क्स वाइज़ कटऑफ़ जारी कर दिया है जो निम्न प्रकार है-

नोट- इस लिस्ट में जीतने भी छात्र छात्राओं का नाम है उन्हे NSP पे आवेदन करने पे छात्रवृति दिया जाएगा । अतः नीचे दिए गए लिंक से लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम जरूर देख लें ।

NSP पे Online आवेदन के लिये क्या-क्या Documents लगेगा ? 

  • Educational Documents
  • Bank Account Number
  • IFSC Code
  • Adhaar Number
  • Income Certificate

BSEB NSP Scholarship के तहत कितना रुपया मिलता है । 

इस Scholarship के तहत सभी योजनाओं के लिये अलग-अलग राशि निर्धारित है। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं ।

OFFICIAL NOTIFICATION DOWNLOAD LINK
Guideline NotificationDownload
Pre-MatricCLICK HERE
Post-MatricCLICK HERE
MCM Scholarship CLICK HERE

NSP Scholarship के लिये आवेदन करने के बाद पैसा कैसे आता है ? 

NSP Scholarship का पैसा 3 स्टेप्स में आता है। 

Step-1: Get Yourself Registered On NSP 

Step-2: Online Application Verification 

 Step-3: Scholarship Amount Credited Directly In Student Account

NSP 2023-24 के लिये महत्वपूर्ण तिथि –

TypeImportant Date
Application Start Date00 MAY 2023
Application Last Date00 SEPTEMBER 2022
Defective Verification Last Date00 OCTOBER 2023
Institute Verification Last Date00 OCTOBER 2023
Session2023-24

NSP 2023-24 के लिये आवेदन फी ? 

NSP Scholarship के लिये आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है। 

Application Fee- 00

NSP 2022-23 के लिये आवेदन कैसे करें ?

नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप MOMA NSP Pre/Post Matric Scholarship Online Form 2023-24 भर सकते है। और Guideline Notification भी डाउनलोड कर सकते है। उसके साथ साथ बिहार बोर्ड के तरफ से जारी NSP कट ऑफ लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते है –

ImportantLink
Apply OnlineCLICK HERE
Applicant LoginCLICK HERE
Apply For Renewal CLICK HERE
Official Website CLICK HERE
BSEB NSP CUT OFF LIST 2023CLICK HERE
Telegram Channel CLICK HERE
You Tube Channel CLICK HERE

4 WARSHIY BA BSC BCOM PART 1 ADMISSION DATE – CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *