BSEB Matric Hindi Quiz- हिंदी टेस्ट सीरीज में आपका स्वागत है । इस टेस्ट सीरीज में आपसे हिंदी से 50 महत्वपूर्ण Objective प्रश्न पूछे गए है । ये सभी प्रश्न इस साल की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है ।
Class 10th Hindi Important MCQ Test series
इस टेस्ट सीरीज में भाग लेकर आप अपनी तैयारी का सवमूल्यांकन कर सकते है । की आपके हिंदी की तैयारी किस स्तर की है ।
Matric Hindi Important MCQ Test
चुकी यह टेस्ट सिरीजी इस साल की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है । इसीलिए इसमे सिर्फ संभावित प्रश्नों का हीं समावेशन किया गया है । अतः यह टेस्ट सीरीज फाइनल करने के बाद सभी प्रश्नों का सही उत्तर जरूर याद कर लें ।
#1. सुजाता का जन्म कब हुआ था ?
#2. पाप्पाती .... कहानी की पात्र है
#3. बड़े डॉक्टर ने पाप्पाती को कौन सी बीमारी बताई ?
#4. एस रंगराजन किस लेखक का पुरा नाम हैं ?
#5. धरती कब तक घूमेगी के रचना कर है-
#6. राजस्थान समाज गहरे अर्थबोध एवं विविध छटाओं के साथ कहानी है
#7. अहिंसा और सत्याग्रह किसका सबसे बड़ा हथियार था ?
#8. गुरुनानक की भेंट किस मुगल बादशाह से हुई थी ?
#9. किसकी रचनाओं का संग्रह गुरु ग्रंथ साहिब के नाम से प्रसिद्ध है ?
#10. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
#11. रेनर मारिया रिल्के द्वारा रचित कविता है ?
#12. रंगप्पा था ?
#13. मंगम्मा किस कहानी की पत्र है
#14. श्रीनिवास किस साहित्य के प्रतिष्ठित रचनाकर है ?
#15. लक्ष्मी का पत्ति ... मे नौकरी करता था ?
#16. ढहते विश्वास कहानी किस लेखक द्वारा अनूदित है ?
#17. सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नये खराब नहीं होते ऐसा किसने कहा ?
#18. मंगु की माँ की कितने संताने थीं ?
#19. मंगु जन्म से ..... थी ?
#20. ईश्वर पेटलीकर .... के लोकप्रिय कथाकार हैं ?
#21. राम नाम बीनू बिरथे जगी जन्मा के माध्यम से कवि किसका विरोध करते है
#22. इन मुसलमान हरिजन पै कोतीन हिन्दू वारिये किस कवि के लिये कहा गया है ?
#23. गोस्वामी विठ्ठलनाथ ने किस भक्त कवि की पुष्टिमार्ग की दीक्षा दी ?
#24. कवि रसखान ने चितचोर किसे कहा है ?
#25. घनानंद जीवनदायक हौ कछु मेरियों पीर हिएं परसौ मे किस कवि का नाम आया है ?
#26. कमरा नंबर 48 मे वल्ली को कौन ले गया ?
#27. घननंद का जन्म कब हुआ -
#28. सबै विदेसी वस्तु नर ,गति ,राति रीत लखात ... कछु न अब भारत मे दरसात
#29. पढ़ी विद्या परदेस की बुदधि परदेसी पाय प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?
#30. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है?
#31. पंतजी के अनुसार भारतमाता है -
#32. आधुनिक भारत मे जनतंत्र के उदय का जनघोष है
#33. मिट्टी की अबोध मूरतें कौन है ?
#34. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाले कविता है -
#35. कुँवर नारायण ने बुढा चौकिदार किसे कहा है ?
#36. लौटकर आऊँगा फिर कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है ?
#37. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?
#38. कौन ठंड से कांप रहा था ?
#39. . लेखक अपने पिता से क्या मांगना चाहता है ?
#40. पिता जी ने बाजार से कितनी मछली खरीदी थी
#41. बिस्मिल्ला खाँ का प्रिय वाद्य यंत्र था ?
#42. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा उस्ताद सलार हुसैन खाँ ..... निवासी थे ?
#43. आन्नदकानन के नाम से प्रतिष्ठित है
#44. मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
#45. गांधी जी को महात्मा गांधी की उपाधि किसने दी थी ?
#46. . उदात का शाब्दिक अर्थ है ?
#47. शिक्षा और संस्कृति किनकी रचना है ?
#48. महात्मा गांधी के अनुसार उदात और बढ़िया शिक्षा क्या है ?
#49. हिन्दी आलोचना को वैज्ञानिक दृष्टि प्रदान करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?
#50. पहली बार दिखे बहादुर कितने वर्ष का था ?
Results
Congratulations – आपने अच्छा स्कोर किया । एसे हीं मनोयोग से पढ़ाई करें ।
Sorry- आपका स्कोर अच्छा नहीं है । अपने पढ़ाई पे ध्यान दें ।
Matric Hindi Important MCQ Test Answer Video –
इस टेस्ट में जीतने भी प्रश्न पूछे गए है । उन सभी प्रश्नों का उत्तर सहित चर्चा “A r Carrier Point” You tube Channel पे किया गया है । वहाँ से जाकर भी आप समझ सकते है ।
TYPE | LINK |
ANSWER VIDEO | CLICK HERE |
YOU TUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | CLICK HERE |
CLICK HERE |
नोट- इस टेस्ट सीरीज का विडिओ उत्तर के साथ “A r Carrier Point” You tube Channel पर उपलब्ध है – CLICK HERE
TELEGRAM CHANNEL से जुड़ें और PDF NOTES FREE में प्राप्त करें – Join
सभी विषयों के टेस्ट सीरीज में भाग लेकर अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन करें । और इस साल की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बने ।
All Subject Free Test Series –JOIN
Note- इस टेस्ट सीरीज में प्राप्त अपने अंकों को नीचे कमेन्ट अवश्य करें । या इस टेस्ट में पूछे प्रश्नों से संबंधित कोई भी राय सुझाव हो तो वो भी नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से हम तक अवश्य पहुंचाए । धन्यवाद ।
Matric Science Quiz
कक्षा 10 वीं के सभी साइंस के विषयों का टेस्ट प्रतिदिन यंहा अपडेट किया जाता । इस टेस्ट सीरीज में आपसे वहीं प्रश्न पूछे जाते है जो इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिये संभावित प्रश्न है ।
S.N. | पाठ का नाम |
1. | प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तन |
2. | मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार |
3. | विधुत |
4. | विधुत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव |
5. | उर्जा के स्रोत |
BSEB LATEST UPDATE – Click Here
47/50 in Hindi