Matric Science Important MCQ Test- साइंस टेस्ट सीरीज में आपका स्वागत है । इस टेस्ट सीरीज में आपसे साइंस से 40 महत्वपूर्ण Objective प्रश्न पूछे गए है । ये सभी प्रश्न इस साल की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है ।
Class 10th Science Important MCQ Test series
इस टेस्ट सीरीज में भाग लेकर आप अपनी तैयारी का सवमूल्यांकन कर सकते है । की आपके साइंस की तैयारी किस स्तर की है ।
Matric Science Important MCQ Test
चुकी यह टेस्ट सिरीजी इस साल की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है । इसीलिए इसमे सिर्फ संभावित प्रश्नों का हीं समावेशन किया गया है । अतः यह टेस्ट सीरीज फाइनल करने के बाद सभी प्रश्नों का सही उत्तर जरूर याद कर लें ।
#1. . इथेन में कितने सह संयोजक आबंध है
#2. Cn H2 n +2 किसका सामान्य सूत्र है
#3. नीला थोथा (तुतीया )का रासायनिक सूत्र क्या है —
#4. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भो को कुआ कहा जाता है ?
#5. आवर्त सरणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है ?
#6. सोडियम कार्बोनेट का अणुसुत्र है ?
#7. –CHo क्रियाशील मूलक को क्या कहते है ?
#8. सबसे कठोरतम तत्व कौन है ?
#9. अक्रिय तत्व है ?
#10. आधुनिक आवर्त सरणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है ?
#11. हीलियम कैसा तत्व है ?
#12. कौन सा अधातु विद्युत् का सुचालक है ?
#13. आवर्त सरणी कितने वर्ग है ?
#14. उदासीन विलयन का PH मन क्या होगा
#15. . भारत सरकार ने बाघ संरक्षण योजना कब आरम्भ की थी
#16. कोशिका का पॉवर हाउस कहा जाता है ?
#17. किस प्रकार के जनन में जनक के शारीर से कलिका निकलती है
#18. मनुष्य में वृक्क सम्बंधित है ?
#19. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है?
#20. प्रकाश संश्लेषणकी क्रिया में प्रकाश बाहर निकलता है
#21. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोनहै ?
#22. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खली स्थान को कहते है ?
#23. फूलो के नर प्रजनन अंग होता है ?
#24. मनुष्य के आहारनाल में अवशोषी अंग है ?
#25. निम्नलिखित में किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे ?
#26. . निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है ?
#27. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है ?
#28. स्त्रिकेसर के आधारीय भाग को कहते है ?
#29. परागकोष में होता है ?
#30. निम्नलिखित में कौन एमिनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?
#31. लिंग गुणसूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है ?
#32. मानव शारीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रओ के कितने युग्म होते है ?
#33. वन –पारिस्थितिक तंत्र में हिरन होते है
#34. पुष्प का कौन सा भाग फल बनता है ?
#35. पादप में जाइलम उत्तरदायी है ?
#36. निम्न में कौन एक उभयलींगी जंतु है
#37. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है ?
#38. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है ?
#39. द्विखंडन होता है ?
#40. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है ?
Results
Congratulations – आपने अच्छा स्कोर किया । एसे हीं मनोयोग से पढ़ाई करें ।
Sorry- आपका स्कोर अच्छा नहीं है । अपने पढ़ाई पे ध्यान दें ।
Matric Science Important MCQ Test Answer Video –
इस टेस्ट में जीतने भी प्रश्न पूछे गए है । उन सभी प्रश्नों का उत्तर सहित चर्चा “A r Carrier Point” You tube Channel पे किया गया है । वहाँ से जाकर भी आप समझ सकते है ।
TYPE | LINK |
ANSWER VIDEO | CLICK HERE |
YOU TUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | CLICK HERE |
CLICK HERE |
नोट- इस टेस्ट सीरीज का विडिओ उत्तर के साथ “A r Carrier Point” You tube Channel पर उपलब्ध है – CLICK HERE
TELEGRAM CHANNEL से जुड़ें और PDF NOTES FREE में प्राप्त करें – Join
सभी विषयों के टेस्ट सीरीज में भाग लेकर अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन करें । और इस साल की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बने ।
All Subject Free Test Series –JOIN
Note- इस टेस्ट सीरीज में प्राप्त अपने अंकों को नीचे कमेन्ट अवश्य करें । या इस टेस्ट में पूछे प्रश्नों से संबंधित कोई भी राय सुझाव हो तो वो भी नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से हम तक अवश्य पहुंचाए । धन्यवाद ।
Matric Science Quiz
कक्षा 10 वीं के सभी साइंस के विषयों का टेस्ट प्रतिदिन यंहा अपडेट किया जाता । इस टेस्ट सीरीज में आपसे वहीं प्रश्न पूछे जाते है जो इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिये संभावित प्रश्न है ।
S.N. | पाठ का नाम |
1. | प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तन![]() |
2. | मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार![]() |
3. | विधुत![]() |
4. | विधुत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव ![]() |
5. | उर्जा के स्रोत![]() |
BSEB LATEST UPDATE – Click Here