OFSS 11th नामांकन फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी – बिहार के इंटरमीडिएट स्कूलों में इंटर में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर 14 जुलाई तक एडमिशन होगा। फर्स्ट मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी हो जाएगी। स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंटीमेशन लेटर पोर्टल पर जाकर डाउनलोड करना होगा। स्टूडेंट्स को अपना यूजर आइडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा। इसके बाद आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा।
इंटर में आज से एडमिशन होगा, 14 तक स्टूडेंट्स बदल सकते हैं अपना विकल्प
बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है, वे 14 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं। इसमें सुटूडेंट्स नए स्कलों या संकाय कर अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिलेगी। हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। स्कूलों को कहा गया है कि वे नामांकन के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। इसमें लापरवाही पाये जाने पर संस्थान के प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स ( ओएफएसएसस, www.ofssbihar. org) पोर्टल पर स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट सोमवार को 11 बजे दिन में जारी किया जाएगा।
9978 प्लस टू स्कूलों में 17 लाख सीटों पर 11वीं में होगा नामांकन
राज्य के 9978 प्लस टू स्कूलों में 17 लाख सीटों पर 11वीं में नामांकन होगा। पटना जिले में 446 स्कूलों में नामांकन लिया जाएगा। फर्स्ट लिस्ट के आधार पर एडमिशन 14 जुलाई तक एडमिशन होगा। पहली लिस्ट में स्कूल आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है। अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे।
स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 14 जुलाई के बीच अपनाना होगा
स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 14 जुलाई के बीच अपनाना होगा। स्लाइड अप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में एडमिशन मिलेगा जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया है नये संस्थान को जोड़ने का मौका नहीं दिया जायेगा। छात्रों द्वारा दिये गये विकल्प एवं उनके मेरिट के आधार पर समिति संस्थानवार एवं कोटिवार प्रथम कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी होगी। चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।
इंटर में आज से एडमिशन 14 जुलाई तक मिलेगा मौका
राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी हो जायेगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर 14 जुलाई तक एडमिशन होगा. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, www. ofssbihar.org) पोर्टल पर स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट सोमवार को 11 बजे दिन में जारी किया जायेगा. जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर पोर्टल पर जाकर डाउनलोड करना होगा. स्टूडेंट्स को यूजर आइडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा. इसके बाद आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा. राज्य के 9978 प्लस टू स्कूलों में 17 लाख सीटों पर 11वीं में नामांकन होगा.
जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है
पटना जिले में 446 स्कूलों में नामांकन लिया जायेगा. फर्स्ट लिस्ट के आधार पर एडमिशन 14 जुलाई तक एडमिशन होगा. बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम प्रथम मेधा सूची में नहीं है, वे 14 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स नये स्कूलों या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे. इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें दूसरी लिस्ट में जगह मिलेगी. हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. स्कूलों को कहा गया है कि वे नामांकन के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें.
14 तक स्लाइड अप के लिए ऑनलाइन आवेदन
पहली लिस्ट में स्कूल आवंटन से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे. बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट्स उन्हें आवंटित किये जानेवाले स्कूल से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरा स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में एडमिशन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है. अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. इस संस्थान में एडमिशन कराने के बाद ही वे दूसरे या तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. स्लाइड अप का विकल्प भी स्टूडेंट्स को 14 जुलाई के बीच अपनाना होगा
तीन मेरिट लिस्ट होगी जारी
स्टूडेंट्स द्वारा दिये गये विकल्प एवं उनके मेरिट के आधार पर समिति संस्थान वार एवं कोटिवार प्रथम कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी होगी. चयनित विकल्प के प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. संस्थानों में सीटें खाली रहने पर समिति द्वारा सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके बाद भी सीटें खाली रहती है तो थर्ड लिस्ट जारी होगी. अंत में स्पॉट एडमिशन होगा.
एक ही संस्थान में देना होगा एडमिशन शुल्क
प्रथम चयन सूची के तहत एडमिशन के बाद कई स्टूडेंट्स को द्वितीय सूची में बेहतर विकल्प प्राप्त हो सकता है, जहां उन्हें पुनः नामांकन कराना होगा. इसे लेकर ओएफएसएस के अंतर्गत किसी भी विद्यार्थी का प्रथम बार नामांकन के समय प्लस टू विद्यालय में निर्धारित शुल्क ली जायेगी.
Inter Admission Merit List 2024 Download Link –
Merit List | Download Link |
1st Merit List | LINK-1 || LINK-2 |
DOWNLOAD ADMISSION LETTER | VIEW |
Student Login | CLICK HERE |
Forgot Password | CLICK HERE |
Cut-Off Marks | LINK-1 || LINK-2 |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट- 1 मेरिट लिस्ट जारी – यहाँ से देखें
BSEB UPDATE
- नौवीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | स्कूल के टाइम में बदलाव | अब बनेगा ऑनलाइन हाजरी
- मैट्रिक परीक्षा 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू | बिहार बोर्ड 10वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026
- अब 9 बजे से चलेंगे स्कूल | नया टाइम टेबल जारी | देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा
- 9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा कल से शुरू- देखें रूटिन प्रश्नपत्र
- स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी
- BSEB Matric Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025
- इंटर परीक्षा 2024 ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल माइग्रेशन CLC- यहाँ से करें प्राप्त
ADMISSION
- बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2024 | प्रथम मेरिट लिस्ट जारी | यहाँ से देखें
- Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024
- बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक में स्पॉट नामांकन शुरू- बिना अप्लाई वालो का नामांकन शुरू
- पटना यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए तिसरी मेरिट लिस्ट जारी
- BRABU स्नातक पार्ट- 1 सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी- एक क्लिक में देखें
- LNMU UG Admission 1st Selection List 2024-28- यहाँ से देखें
- बिहार यूनिवर्सिटी UG पार्ट-1 सेकेंड मेरिट लिस्ट 2024 जारी – यहाँ से देखें
- बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट- 1 में आज भर होगा नामांकन
- बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट 20 को
- पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी