UPSC ने जारी किया कैलेंडर – सभी परीक्षा की तिथि जारी – 25 को IAS की परीक्षा

By: arcarrierpoint

On: Monday, April 29, 2024 5:37 PM

UPSC ने जारी किया कैलेंडर - सभी परीक्षा की तिथि जारी - 25 को IAS की परीक्षा
Google News
Follow Us

UPSC ने जारी किया कैलेंडर – सभी परीक्षा की तिथि जारी – 25 को IAS की परीक्षा:-यूपीएससी ने वर्ष 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें परीक्षा की तिथि व अधिसूचना जारी होने की तिथियां दी गयी है। छात्र यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथि देख सकते हैं।

जारी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 व आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा। इसकी अधिसूचना 22 जनवरी 2025 को जारी की जायेगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। यूपीएससी ने कहा है कि परिस्थितियों के मुताबिक परीक्षा की तारीखें बदली जा सकती हैं। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 का आयोजन 22 अगस्त से शुरू होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 का आयोजन 16 नवंबर से होगा। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 11 जनवरी, 14 जून, पांच जुलाई, एक नवंबर, 20 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा गया है। अगर कोई परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व तिथि को आयोजित की जायेगी।

दूसरी तरफ एनडीए व सीडीएस-क का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। एनडीए-ककऔर सीडीएस-क्क्रका नोटिफिकेशन 28 मई 2025 को जारी होगा। परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी। सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन पांच मार्च 2025 को जारी होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च होगी। परीक्षा तीन अगस्त 2025 को होगी।

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (पीटी) परीक्षा 2025 का आयोजन नौ फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन नौ फरवरी व मुख्य परीक्षा 21 जून को होगा। इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो जायेगी। आवेदन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर है।

परीक्षानोटिफिकेशनअंतिम तिथिपरीक्षा तिथि
इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स)18 सितंबर 202408 अक्तूबर 20249 फरवरी 2025
संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रीलिम्स)चार सितंबर 202424 सितंबर :9 फरवरी 2025
सीबीआइ (डीएसपी) एलडीसीइ 27 नवंबर 202417 दिसंबर 2024:08 मार्च 2025
सीआइएसएफ एसी (इएक्सइ)एलडीसीईचार दिसंबर 202424 दिसंबर 2024:09 मार्च 2025
एनडीए एंड एनए, सीडीएस-1 11 दिसंबर 202431 दिसंबर 202413 अप्रैल 2025
सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) व इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स)22 जनवरीः11 फरवरीः25 मई 2025
आईईएस, आईएसएस 202512 फरवरीःचार मार्चः20 जून 2025
संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य)21 जून 2025 और इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य).21 जून 2025 और इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य).22 जून 2025 से
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

मैट्रिक इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 – सेंटर पर ये ये लेकर जाना है वरना नहीं दे पायेंगे परीक्षा

Latest Jobs

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment