मैट्रिक इंटर परीक्षा में परिचय पत्र अनिवार्य:-मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए अब केवल प्रवेश पत्र दिखाने से काम नहीं चलेगा। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड या फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखाना जरूरी है। इसमें स्कूल का आईकार्ड भी होगा।
बिहार बोर्ड ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए की व्यवस्था आधार कार्ड से उत्तर
पहली बार बोर्ड ने यह व्यवस्था की है। अब तक केवल प्रवेश पत्र के साथ ही केंद्र में प्रवेश मिलता था। लगभग सभी छात्रों के पास आधार कार्ड है। ऐसे में छात्रों को आधार कार्ड लेकर ही केंद्र में आना चाहिए। आधार कार्ड के फोटो का मिलान उत्तरपुस्तिका पर प्रिंटेड फोटो से किया जाएगा। बोर्ड ने अब उत्तरपुस्तिका पर भी परीक्षार्थी की फोटो प्रिंटेड करना शुरू किया है। इसके अलावा उपस्थिति पत्रक पर भी परीक्षार्थी की तस्वीर रहती है।
पुस्तिका पर प्रिंटेड फोटो का होगा मिलान
इससे भी मिलान किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार प्रवेश पत्र के अलावा अब कई जगहों पर परीक्षार्थी की तस्वीर इस्तेमाल होती है। इससे कदाचार मुक्त परीक्षा लेने में आसानी होती है। वर्ष 2024 की परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में निर्धारित सीट पर छात्र का रोल नंबर और रोल कोड रहेगा। छात्रों को किसी तरह की दिक्कतें नहीं होगी और वो अपना रोल नंबर देखकर अपनी सीट पर बैठ सकेंगे।
सीबीएसई : प्रायोगिक के एक समूह में रहेंगे 30 छात्र
सीबीएसई की 12वीं प्रायोगिक परीक्षा के एक समूह में 30 परीक्षार्थी रहेंगे। जितने समूह बनेंगे, सभी समूह का वीडियो और फोटो को स्कूल प्रशासन को बोर्ड द्वारा भेजे गए तिक पर अपलोड करना होगा। इसकी सूचना बोर्ड ने सभी स्कूलों को दी है। बता दें कि एक जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा और दसवीं का आंतरिक मूल्यांकन किया जाना है। पहले 25 परीक्षार्थियों का समूह बनाया जाता था
परीक्षा के तुरंत बाद अंक करना है अपलोड
हर स्कूल को शेड्यूल के अनुसार विषयवार अंक उसी दिन अपलोड करना है। हर छात्र का अंक अलग-अलग अपलोड किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया बोर्ड ने वेबसाइट पर डाल दी है। सीबीएसई ने इस बार छात्रों के लिए दो केटेगरी भी बनाई है। जो छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे, उनके नाम और रोल नंबर को पीले रंग के पेन से अंडरलाइन करनी है। वही कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के रोल नंबर को लाल रंग से चिह्नित करना है।
मैट्रिक-इंटर परीक्षा में परिचय पत्र जरूरी
छात्रों की सुविधा के लिए ये सारी व्यवस्था र की गयी है। छात्र को केवल बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशा- निर्देशों को मानना है। केंद्र पर जाएं और आराम से परीक्षा देकर वापस आ जाएं। – आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- मॉडल पेपर स्कूल कॉलेज में ही मिलेगा
BSEB UPDATE
- जुता मोजा पहन कर नहीं दे सकेंगे परीक्षा – मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 12वीं तक का परीक्षा कैलेंडर जारी
- Bihar Board Matric Exam Routine 2024
- Bihar Board Inter Exam Routine 2024
- Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update
- बिहार टॉपर्स ने बताया टॉपर बनने का मूल मंत्र- जल्दी देखें
- बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर तैयार
- स्कूल में रोज आठ घंटी होगी पढाई | शाम 5 बजे होगा छुट्टी | नया टाइम टेबल जारी