अगर आपके संबंध अच्छे नहीं है तो जीवन में नहीं मिलेगी सफलता:-आप अपनी दुनिया ठीक करिए, बाकी दुनिया खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगी। मतलव खुद को एडजस्ट करिए, बाकी दुनिया खुद उस हिसाब से हो जाएगी। यूक्रेन, इजराइल या बाकी दुनिया की चिंता करने से वहां के हालात ठीक नहीं होने वाली। शिकायत करते हुए जीवन मत जिएं। अंग्रेजी में एक कहावत है कि मैन इज वॉर्न क्राइंग… मतलब व्यक्ति रोते-रोते पैदा होता है, फरियाद करते-करते जीता है और पूर्ण असंतोष के साथ मरता है। सवाल है कि अपने आप को ठीक करना मतलब क्या है?
जब काम होता है, तो लोग काम करते हैं
पहली बात, आप जो भी काम करते हों, फिर चाहे नौकरी, व्यवसाय या कोई सेवा कार्य। उसमें नैतिकता यानी एथिक्स के साथ पुरुषार्थ करें। परिश्रमी बनें। जब काम होता है, तो लोग काम करते हैं। लेकिन काम की एक आदत सी होनी चाहिए। हमारी सोच होनी चाहिए कि जब तक मैं आठ घंटे काम के लिए नहीं दूंगा, मुझे खाने-पीने और सोने का भी अधिकार नहीं है। दो दशक पुराना एक वाकिया है। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत आए थे। तव हैदराबाद की हाइटेक सिटी में उनका आईटी पेशेवरों के लिए एक कार्यक्रम था। उसमें बिल क्लिंटन ने कहा कि मुझे बताया गया है कि भारत में 54 करोड़ युवा हैं, जिनकी आयु 15 से 35 के बीच है।
54 करोड़ युवा रोज 8 घंटे या 4 घंटे भी नैतिकता के साथ काम करें
उन्होंने कहा कि अगर ये 54 करोड़ युवा रोज 8 घंटे या 4 घंटे भी नैतिकता के साथ काम करें तो भारत को विकसित होने से कोई भी नहीं रोक सकता। जब नैतिकता के साथ कोई काम किया जाता है, तो छोटे से सॉरी संस्का छोटा काम भी बड़ा बन जाता है और नैतिकता नहीं हो तो बड़े से बड़ा काम भी छोटा बनकर रह जाता है। आप 500 महापुरुषों का जीवन पढ़ें, प्रेरक लोगों की कहानियां पढ़ें, आपको समझ आएगा कि एथिक्स, वैल्यू और उच्च चरित्र ने ही उन्हें उस ऊंचाई पर पहुंचाया। वरना इन दिनों ऐसे कई उदाहरण सुनने को मिल जाएंगे कि बड़े पदों पर मौजूद लोगों को एथिक्स की कमी के कारण पद छोड़ना पड़ा। रोज सुबह उठकर खुद से कहिए मैं जीवन में कोई भी गलत काम नहीं करूंगा। इस तरह आप ठीक होंगे तो आपकी दुनिया भी ठीक हो जाएगी।
500 लोगों के साथ आप रोज काम करते हों
दूसरी बात, कार्य के बाद आती है लोगों और परिस्थितियों के साथ आपका अभिगम यानी व्यवहार। भले ही दो-चार लोगों से आपका परिचय हो या 500 लोगों के साथ आप रोज काम करते हों, या आपके सहकर्मी। उनके साथ आपका व्यवहार और रिश्ता ही आपकी प्रगति का बड़ा कारण बन सकता है। प्रबंधन गुरु ऑग मेंडिनो कहते हैं कि बिजनेस में 90 फीसदी ग्रोथ आपके मानवीय संबंधों पर टिकी होती है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दस हजार लोगों का एक सर्वे किया। इसमें सामने आया कि आपकी उन्नति में लिखाई पढ़ाई, अनुभव और कला आपकी सिर्फ 15 फीसदी मदद कर सकती है।
बाकी 85 फीसदी योगदान लोगों के साथ आपका मानवीय संबंधों पर निर्भर है। इसलिए अपने व्यवहार में हमेशा नम्रता और विवेक रखिए। क्योंकि 21वीं सदी में आप बुद्धि से किसी को नहीं जीत पाएंगे क्योंकि हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में आपसे 21वीं सदी में यदि किसी व्यक्ति को जीतना है, जीवनभर उसके साथ अच्छे संबंध रखने हैं तो हर किसी के साथ नम्रता और अच्छा व्यवहार रखना बेहद जरूरी है।
ज्यादा बुद्धिमान है
। विनम्रता रखने में व्यक्ति की उम्र या पद आड़े नहीं आना चाहिए। अपने से छोटा हो या बड़ा, उसके साथ वैसा ही व्यवहार रखिए। प्रमुख स्वामी महाराज को किसी ने पत्र लिखा और आग्रह किया कि आप उसमें एक वाक्य अंग्रेजी में लिखिएगा “आई ब्लेस यू’। प्रमुख स्वामी महाराज पढ़े- लिखे नहीं थे। किसी संत की मदद ली और लिखा आई ब्लेस यू। लेकिन उन्होंने इसमें शुरुआती “आई’ स्मॉल लैटर में लिखा और बाकी सारे अक्षर केपिटल लैटर्स में थे। किसी ने उन्हें बताया कि व्याकरण के हिसाब से यह गलत है। स्वामी जी मुस्कराए और कहा कि जिंदगी में आई हमेशा छोटा होना चाहिए।
मार्टिन लूथर किंग कहते थे
इसी तरह काम में निपुणता रखना भी बेहद जरूरी है। मार्टिन लूथर किंग कहते थे- ‘भले ही किसी व्यक्ति का काम गली में झाड़ लगाना हो, लेकिन वह अपने इस कार्य को इतनी तल्लौनता से करे जैसे कोई सिद्धहस्त शिल्पकार आकृति को रूप देता है। मानो बीथोवेन ने संगीत की नई धुन बनाई हो या शेक्सपीयर ने नई कविता रची हो। स्वामी मुकुंदानंद की नवीनतम पुस्तक ‘क्वेश्चंस यू ऑलवेज वांटेड टू आस्क’ के चुनिंदा अंश।
प्रेम हमें मजबूत, साहसी और नक बनाता है…
मेरे बेटे टॉम
प्रेम में होना अच्छी बात है, लेकिन प्रेम कई प्रकार का होता है। एक तो होता है स्वार्थी, अहंकारी किस्म का प्यार, जिसमें हम स्वयं को ही अधिक महत्व देने की कोशिश करते हैं। यह कुरूप है। दूसरा होता है वैसा प्यार, जिसमें
हम अपने भीतर की तमाम अच्छाइयों, कोमलता, उदारता, सम्मान और सुंदरताओं को किसी पर उड़ेल देना चाहते हैं। इस प्रेम में हम किसी का महज सामाजिक शिष्टाचारवश ही सम्मान नहीं करते, बल्कि उसे अपने जीवन में एक यूनीक और मूल्यवान व्यक्ति होने के लिए उसका आदर करते हैं। पहले तरह का प्यार तुम्हें ओछा और कमजोर बना सकता है, लेकिन दूसरे तरह का प्यार तुम्हें मजबूत, साहसी, नेक और यहां तक कि बुद्धिमान भी बनाएगा।
मारे लिए सबसे सुंदर हो जाता है,
अगर तुम दूसरी तरह के प्रेम में हो तो प्रसन्न होओ और इसके लिए कृतज्ञता के भाव से भर जाओ।
हम जिसे प्यार करते हैं, वह हमारे लिए सबसे सुंदर हो जाता है, और उसके योग्य बनने के लिए हमें भी उतना ही सुंदर बनना होता है, यह याद रखो। प्रेम को व्यक्त करने में में हर्ज नहीं, किंतु यह स्मरण रहे कि कुछ लोग बहुत शर्मीले होते हैं और इसे कहते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
ड्रोन टेक्नोलॉजी में बना सकते हैं कैरियर- ड्रोन बनाना और उडाना सिखें
BSEB UPDATE
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के तुरंत बाद आयेगा रिजल्ट- नोटिफिकेशन जारी
- चहारदीवारी फांदे तो परीक्षा से होगें बाहर और जेल भी- बिहार बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
- इंटर परीक्षा देने जाने से पहले इन नियमों को जरूर पढ़ें
- जुता मोजा पहनकर जा सकेंगे मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षार्थी
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट – प्रैक्टिकल परीक्षा का अंक में गडबडी
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही
- देखिए परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लेकिर जा सकते हैं – मैट्रिक परीक्षा
- 50 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर – मैट्रिक परीक्षा के पहले बड़ा बदलाव
- मैट्रिक परीक्षा से पहले बडा बदलाव – मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 11वीं तक की वार्षिक परीक्षा का रूटिन जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 में जुता मोजा पहनकर आने पर रोक – एडमिट कार्ड फिर से जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2024 के 35 परीक्षा केंद्र में बदलाव- एडमिट कार्ड फिर से जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के तुरंत बाद आयेगा रिजल्ट- नोटिफिकेशन जारी
RESULT
- ₹10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस और कमाये लाखों
- मोबाइल का गुलाम बन रहे हैं हम – पढीए पूरी खबर
- बोर्ड परीक्षा में 90% अंक लाने का ट्रिक सिखें- टॉपर्स सिक्रेट
- SBI Mudra Loan Online Apply 2024
- Navodaya Vidyalaya Result 2023: Class 6th Result Declared
- Bseb Matric Scrutiny Result 2023
- Matric Compartmental Result 2023-Cum Special Exam
- Inter Compartmental Result 2023-Cum Special Exam
- BSEB Inter Scrutiny Result 2023
- BSEB Classs 10th Result 2023 Direct Link