डेढ करोड़ लोगों को अब नहीं मिलेगा राशन | जल्दी करें ये काम:-बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक राशन उपभोक्ताओं ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है। 31 मार्च के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के नाम राशनकार्ड की सूची से हट जाएंगे। इसके बाद इनके नाम का अनाज लाभुक परिवार को नहीं मिलेगा।
राज्य में डेढ़ करोड़ लाभुकों के राशन पर मंडराया संकट
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में विभाग ने कहा है कि कई बार तिथि बढ़ाने के बावजूद उपभोक्ताओं ने आधार सीडिंग या ई केवाईसी नहीं कराया है। इन उपभोक्ताओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
विभाग ने कहा है कि
राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च तक नहीं होती है तो ऐसे सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड से दिनांक 1 अप्रैल 2025 से हटा दिए जाएंगे। इनके राशन का अनाज लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में 8 करोड़ 25 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राशन कार्डधारियों का ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया है।
31 मार्च तक केवाईसी नहीं कराने पर सूची से कट जाएगा नाम
शुरुआत में जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर पॉश मशीन के जरिए ईकेवाईसी की सुविधा दी गई। राशन दुकानों पर कई उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी कराने में दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने फेसियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू कर दी है। बावजूद अभी भी राज्य के डेढ़ करोड़ से ज्यादा उपभोक्तओं ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है।
खुद कर सकते हैं केवाईसी
देश में कहीं भी जनवितरण प्रणाली की दुकान पर आधार सीडिंग या ई केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा फेसियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू की गई है। कोई भी लाभुक ‘मेरा ईकेवाईसी’ एप या ‘आधारफेसआरडी’ एप डाउनलोड करके भी ईकेवाईसी कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा। उसमें निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर, आधार संख्या दर्ज कर और अपने चेहरे का सत्यापन करके ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आधार सीडिंग, केवाईसी कराने में किशनगंज और मुजफ्फरपुर सबसे पीछे
आधार सीडिंग या केवाईसी कराने में किशनगंज और मुजफ्फरपुर के उपभोक्ता पीछे हैं। 17 फरवरी तक किशनगंज के 30 फीसदी, मुजफ्फरपुर के 26, जमुई, गया, अररिया, मधुबनी और सीवान के 25-25, पूर्णिया, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, भोजपुर, कटिहार और नवादा के 24-24 फीसदी उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं कराया है। अरवल का प्रदर्शन अन्य जिलों की तुलना में ठीक है। यहां के सिर्फ 14 फीसदी उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं कराया है। पटना के 22 फीसदी और नालंदा के 20 फीसदी ने आधार संख्या दर्ज नहीं किया है। संख्या के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर के 11 लाख 19 हजार उपभोक्ता बचे हैं।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्ष विभाग ने जारी किया नोटिस
- 08 करोड़ 25 लाख 89 हजार 68 लाभुकों के नाम हैं राशन कार्ड में
- 06 करोड़ 60 लाख से अधिक लाभुकों ने करा लिया है ईकेवाईसी
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
बिहार सरकार
राशन कार्डधारियों के लिए Facial e-KYC की सुविधा
- सभी राशन कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए दिनांक-31.03.2025 तक आधार सीडिंग (e-KYC) कराया जाना अनिवार्य है।
- खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग द्वारा सभी राशन कार्डधारियों के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान पर संधारित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन यथा-हाथ की उंगलियों अथवा IRIS Scanner के माध्यम से निःशुल्क ई-के०वाई०सी० (e-KYC) की सुविधा प्रदान की गई है। परन्तु कुछ लाभुकों के द्वारा अबतक अपना e-KYC नहीं कराया गया है। वर्तमान में विभाग द्वारा e-KYC की प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिए अब Facial e-KYC की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिसकी प्रक्रिया निम्नवत् हैः-
Go to Google Play Store
Search Facial e-KYC
↓
Download Mera e-KYC App (NIC, FCA Division) and Aadhaar Face RD App (UIDAI)
Open Mera e-KYC App
Select State as Bihar
Click on Verify Location
↓
Enter Beneficiary Aadhaar number
Generate OTPEnter OTP (Received on registered Mobile Number in Aadhaar)
Fill Captcha and click on Submit
Verify beneficiary details displayed on Mobile Screen
Click on Accept in consent form
Click on Face e-KYC if beneficiary detail is correct
Adjust beneficiary face in Selfie Camera on Mobile And blink eyes to capture Photo
e-KYC is Complete
इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट (https://state.bihar.gov.in/fcp) पर उपलब्ध वीडियो देखा जा सकता है या संबंधित पणन पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी/ जिला आपूर्ति पदाधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु Toll Free No-1800-3456-194 या 14445 अथवा 1967 पर सम्पर्क किया जा सकता है।