बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए करें आवेदन- लाखों का इनाम
BSEB UPDATE SARKARI YOJANA

बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए करें आवेदन- लाखों का इनाम

बिहार बोर्ड क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए करें आवेदन:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। आवेदन 19 से 28 दिसंबर तक किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता पहले जिला और फिर राज्य स्तर पर आयोजित होगी। आवेदन के लिए छात्र बिहार बोर्ड के वेबसाइट http://www.b3c.bihar boardonline.com पर कर सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित तीन अव्वल आये प्रतिभागी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता 10 जनवरी 2024 को आयोजित होगी।

राज्य के सरकारी / संबद्ध शिक्षण संस्थानों के कक्षा 09 से 12 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता एवं भाषायी ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से बिहार बोर्ड आयोजित कर रहा है|

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन समिति के मोबाईल एप “BSEB Crossword App” या वेबसाईट http://www.b3c.biharboardonline.com पर दिनांक- 19.12.2023 से 28.12.2023 तक किया जायेगा। सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। BSEB Crossword प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया :-

  • क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थी वेबसाईट http://www.b3c.biharboardonline.com पर जाकर अथवा Google Play Store से BSEB Crossword App Download करेंगे।
  • BSEB Crossword App Download करने के बाद विद्यार्थी App या वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे सिर्फ रजिस्ट्रेशन किए हुए विद्यार्थी ही क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
  • प्रतियोगिता हेतु निर्धारित तिथि को अपराह्न 03:00 बजे Crossword App अथवा उक्त वेबसाईट के माध्यम से विद्यार्थियों को पहेली (Crossword Puzzle) दी जायेगी, जो अगले दिन 03:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा।
  • इस पहेली का हल कम-से-कम समय में एवं सही-सही करने पर विद्यार्थी अधिकतम अंक प्राप्त करेंगे।
1.इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशनदिनांक 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2023 तक
2.ऑनलाईन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता हेतु अभ्यास सत्रदिनांक 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर, 2023
3.ऑनलाईन स्कोरिंग राउण्ड (पोर्टल पर)दिनांक-28 दिसम्बर, 2023 से 07 जनवरी, 2024
4.जिला स्तर पर चयनित तीन सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाना
(जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा)
दिनांक 10 जनवरी, 2024
5.राज्य स्तरीय ऑफलाईन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता (प्रत्येक जिला से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एक प्रतिभागी) समिति मुख्यालय, पटना मेंदिनांक 13 जनवरी, 2024
अतः राज्य के सभी सरकारी / संबद्ध माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पात्र विद्यार्थी अधिक-से-अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लें तथा पुरस्कार प्राप्त करें।

प्रत्येक जिले में क्षेत्रस्तर पर आयोजित साप्ताहिक ऑनलाईन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10 विद्यार्थी को प्रत्येक सप्ताह एक-एक बैग पैक एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।

प्रत्येक जिले में ऑनलाईन प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम पाँच टीम (10 छात्र/छात्रा) को निर्धारित नगद राशि एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट दिया जायेगा, जिसकी विवरणी निम्नवत् है-

प्रथम (दो विद्यार्थी) 8,000/- रूपये नगद x 38 जिला
द्वितीय (दो विद्यार्थी) 6,000/- रूपये नगद x 38 जिला
तृतीय (दो विद्यार्थी) 4,000/- रूपये नगद x 38 जिला
सांत्वना (दो विद्यार्थी) 2,000/- रूपये नगद x 38 जिला सांत्वना (दो विद्यार्थी) 2,000/- रूपये नगद x 38 जिला सांत्वना (दो विद्यार्थी) 2,000/- रूपये नगद x 38 जिला

राज्यस्तर पर चयनित प्रथम 10 टीमें (20 विद्यार्थी) पुरस्कृत की जायेंगी। इस प्रकार, 10 टीमों के 20 विद्यार्थी को प्रति विद्यार्थी 5,000/- रूपये नगद एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट दिया जाएगा।

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- मॉडल पेपर स्कूल कॉलेज में ही मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *