सीयूईटी यूजी में सफलता की तैयारी
EDUCATIONAL NEWS

सीयूईटी की तैयारी ऐसे करें | 100% गारंटी है रिजल्ट आएगा | बस इतना पढ लो

सीयूईटी की तैयारी ऐसे करें- डीयू, जेनएनयू, बीएचयू, जामिया समेत देश के 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 41 राज्य विश्वविद्यालयों, 30 डीम्ड एवं 162 प्राइवेट विश्वविद्यालयों समेत अन्य कई सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी परीक्षा सीयूईटी-यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. आप अगर एनटीए की ओर से आयोजित इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, तो 22 मार्च से पहले अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें.

एनटीए ने अब 2025 के लिए सीयूईटी सब्जेक्ट्स की संख्या घटाकर 5 कर दी है. वर्ष 2024 में छात्रों को 6 विषयों को चुनने का विकल्प मिला था, वहीं 2022 में छात्रों को 9 विषयों की परीक्षा देने का विकल्प दिया गया और 2023 में इसे 10 कर दिया गया था. अब सीयूईटी सब्जेक्ट्स की संख्या घटाकर 5 कर दी गयी है. इन पांच विषयों में लैंग्वेज और जनरल टेस्ट भी शामिल होंगे. सीयूईटी-यूजी 2025 में कुल 37 विषय (13 भारतीय भाषाएं + 23 डोमेन स्पेसिफिक विषय + 1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है. अभ्यर्थी टेस्ट पेपर के लिए अधिकतम पांच विषय चुन सकते हैं.

सीयूईटी (यूजी) – 2025 में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने कक्षा बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास कर ली है या 2025 में बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे सीयूईटी-यूजी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभ्यर्थियों को उस विश्वविद्यालय / संस्थान के आयु मानदंड (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा, जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं.

यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जो 13 भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जायेगा. प्रश्न-पत्र के लिए भाषा का विकल्प ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय ही चुनना होगा, बाद में इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. सीयूईटी यूजी में तीन टेस्ट पेपर- लैंग्वेज, डोमेन विषय एवं जनरल टेस्ट शामिल है. प्रत्येक टेस्ट पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य हैं. प्रत्येक टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी. डोमेन सब्जेक्ट में प्रश्न बारहवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे, जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.

जारी किये गये इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक सीयूईटी-यूजी 2025 देश के 285 शहरों में आयोजित किया जायेगा, बशर्ते शहर में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार हों. शहरों की सूची में बिहार के औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, आरा, समस्तीपुर, बिहार शरीफ, रोहतास, झारखंड के बोकरो, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता एवं सिलीगुड़ी समेत कई शहर शामिल हैं.

आवेदन करने एवं इंफॉर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए सीयूईटी-एनटीए की वेबसाइट https://cuet. nta.nic.in/ देखें.

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 मार्च, 2025.
परीक्षा की संभावित तिथि: 8 मई से 1 जून 2025.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 2025 में सीयूईटी यूजी की परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 के बीच संभावित है. आप अगर इस परीक्षा में शामिल होनेवाले हैं, तो मजबूत रणनीति के साथ तैयारी पर जोर देकर अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) सफलता के लिए सुनियोजित रणनीति बेहद आवश्यक है. इस परीक्षा में लाखों लाखों प्रतिभागी भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए कुछ हजार सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. ऐसे में सही रणनीति समय प्रबंधन को प्रभावी बनाने और छात्रों को तैयारी के प्रति केंद्रित रखने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

सीयूईटी को तीन सेक्शंस में बांटा गया है. सेक्शन-1 (ए एवं बी) लैंग्वेज का है, जिसमें उम्मीदवार 13 भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं. इनमें तेलुगु, तमिल, मराठी, हिंदी, उर्दू, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, बांग्ला, असमिया, पंजाबी, ओड़िया और अंग्रेजी शामिल हैं. लैंग्वेज के इस सेक्शन में कुल 40 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनके माध्यम से उम्मीदवारों की तथ्यात्मक, शैक्षणिक और कथात्मक विषय-वस्तु पर आधारित कौशलों का मूल्यांकन किया जायेगा.

सेक्शन-II डोमेन स्पेसिफिक होगा. इस सेक्शन में भी 40 प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न बारहवीं के स्तर के होंगे. छात्रों को डोमेन स्पेसिफिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एनसीईआरटी की किताबों से मूलभूत अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है.

सेक्शन-III जनरल टेस्ट होगा. 50 अंकों के इस सेक्शन में उम्मीदवारों का सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क और तार्किक व विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति का मूल्यांकन किया जाता है. इस सेक्शन का पाठ्यक्रम स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं है, फिर भी उम्मीदवार व्यापक विषयों का अध्ययन करके अपनी समग्र ज्ञान और तर्कशक्ति क्षमताओं को विकसित कर सकते हैं. उम्मीदवार तीनों खंडों को मिलाकर न्यूनतम 3 और अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं.

अंकन योजना के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिये जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जायेगा, जबकि छोड़े गये प्रश्नों के लिए कोई कटौती नहीं होगी.

तैयारी की शुरुआत एक सुव्यवस्थित अध्ययन योजना को अपनाने के साथ करें. सिलेबस के अनुसार मजबूत व कमजोर टॉपिक्स को ध्यान में रखते हुए एक टाइम टेबल तैयार करें. ऐसा करने से छात्रों को सभी विषयों को कवर करने और उन्हें अच्छी तरह से दोहराने के लिए पर्याप्त समय आवंटित करने में मदद मिलती है. एक बार टाइम टेबल सेट हो जाये तो अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाये रखें और सभी टॉपिक्स को निर्धारित समय पर पूरा करें.

आपने परीक्षा के लिए जिन विषयों का चयन किया है, उनके अनुसार मजबूत व कमजोर टॉपिक्स की एक सूची तैयार करें. टाइम टेबल में आसानी से तैयार होनेवाले टॉपिक्स व कठिन लगने वाले टॉपिक्स का संतुलन बनाएं, जो टॉपिक्स आपको कठिन लगते हैं, उन्हें ज्यादा समय दें.

अभ्यास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की कुंजी है और सीयूईटी भी इससे अलग नहीं है. छात्रों को तैयार किये गये टाइम टेबल के अनुसार नियमित अभ्यास करना चाहिए ताकि वे अपनी समस्या-समाधान क्षमता, समय प्रबंधन कौशल और परीक्षा देने की रणनीतियों को मजबूत कर सकें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट और सैम्पल पेपर हल करने से छात्रों को परीक्षा के प्रारूप से परिचित होने, बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों की पहचान करने और वास्तविक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद मिलती है.

शैक्षणिक ज्ञान के साथ सीयूईटी परीक्षा छात्रों की समसामयिक घटनाओं एवं सामान्य ज्ञान की समझ का भी मूल्यांकन करती है. ऐसे में छात्रों को राजनीति, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में हाल के विकास से अपडेट रहने की आदत डालनी चाहिए, न्यूज पेपर, मैगजीन और ऑनलाइन पब्लिकेशन पढ़ने के साथ-साथ समाचार चैनल देखने से छात्रों को महत्वपूर्ण घटनाओं व मुद्दों से अवगत रहने में मदद मिलेगी.

Apply NowCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB Update

Result

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 लिंक एक्टिव- एक क्लिक में देखें रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *