स्नातक सत्र 2023-27 का परीक्षा कैलेंडर जारी देखिए कब होगी परीक्षा
EDUCATIONAL NEWS

स्नातक सत्र 2023-27 का परीक्षा कैलेंडर जारी देखिए कब होगी परीक्षा

स्नातक सत्र 2023-27 का परीक्षा कैलेंडर जारी देखिए कब होगी परीक्षा:- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में यूजी पीजी का एकेडमिक कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया गया। नये एकेडमिक कैलेंडर को अगर ठीक से पालन किया गया तो विश्वविद्यालय का सत्र बिल्कुल ही समय पर रहेगा।

कैलेंडर के अनुसार साल की सभी परीक्षाएं हर हाल में मई 2024 से पहले ससमय पूरी कर ली जाएंगी और जून तक हर हाल में रिजल्ट भी दे दिया जाएगा ताकि अगला सत्र भी बिल्कुल समय पर यानी 1 जुलाई से प्रारंभ हो सके, इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। यही वजह है कि इसी महीने कॉलेजों व पीजी विभागों में इंटर्नल परीक्षाएं प्रारंभ हो जायेगी। दिसंबर में ही फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं हर हाल में संपन्न करा ली जाएंगी

  • एक्सट्रा कॅरिकुलम एक्टिविटी को भी दी गयी प्राथमिकता, कैलेंडर जारी कर होगी प्रतियोगिता
  • डॉ महेश मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
  • प्रो एके नाग, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

एक्सट्रा कॅरिकुलम एक्टिविटी को भी दी गयी प्राथमिकता, कैलेंडर जारी कर होगी प्रतियोगिता

कैलेंडर के साथ ही यह निर्देश भी जारी किया गया है कि प्रत्येक ऑड सेमेस्टर (जुलाई से दिसंबर) में खेलकूद प्रतियोगिता एवं अभ्यास का कैलेंडर लागू होगा वहीं प्रत्येक इवन सेमेस्टर (जनवरी से मई) में सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं अभ्यास का कैलेंडर लागू होगा। इसके जरिये विवि का प्रयास है कि विवि के पीजी विभागों और कॉलेजों में एक्सट्रा कॅरिकुलम एक्टिविटी को भी प्राथमिकता दी जाये। जो छात्रों को शारीरिक मानसिक विकास के लिए तो जरूरी है ही साथ-साथ विवि व कॉलेजों में नैक मान्यता में भी इसका काफी लाभ होगा।

डॉ महेश मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

कोट पीपीयू का सत्र पूरी तरह से पटरी पर ले आया गया है। पूर्व सत्र की सारी परीक्षाएं अब आयोजित की जा चुकी हैं। ज्यादातर के रिजल्ट भी जारी कर दिये गये हैं। आगे भी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार समय पर परीक्षाएं कराने के लिए परीक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है। कैलेंडर का अक्षरश पालन किया जायेगा।

प्रो एके नाग, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

कैलेंडर के साथ ही एक्सट्रा करिकुलम पर भी ध्यान दिया गया है। स्पोट्र्स कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया है। अगले सेमेस्टर से पहले कल्चरल एक्टिविटी का कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा। सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि विवि के द्वारा जारी सभी कैलेंडर का पूरी गंभीरता के साथ पालन करेंगे। ताकि विवि के छात्रों का शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित हो सके और विवि में बेहतर एकेडमिक माहौल तैयार हो ।

स्नातक सत्र 2023-27 का परीक्षा कैलेंडर जारी देखिए कब होगी परीक्षा

एकेडमिक कैलेंडर – सत्र 2023-27

स्नातक (यूजी): फर्स्ट सेमेस्टर

मिड सेमेस्टर टेस्ट16 सितंबर तक
फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा21 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023
प्रैक्टिकल16 से 23 दिसंबर 2023
रिजल्ट10 जनवरी 2024

सेकेंड सेमेस्टर

एडमिशन-रज स्ट्रेिशन2 से 7 – जनवरी 2024
क्लास स्टार्ट10 जनवरी 2024
मिड सेमेस्टर15 से 25 फरवरी 2024
सेमेस्टर परीक्षा2 से 19 मई 2024
प्रैक्टिकल20 से 25 मई 2024
रिजल्ट9 जून 2024

स्नातकोत्तर (पीजी): फर्स्ट सेमेस्टर

सीआईए-129-30 सितंबर 2023
सीआईए-217-18 सितंबर 2023
कक्षा समाप्त11 नवंबर 2023
सेमेस्टर परीक्षा23 नवंबर से

सेमेस्टर-2

क्लास स्टार्ट2 जनवरी 2024
सीआईए-111-12 मार्च 2024
सीआईए-220-21 अप्रैल 2024
कक्षा समाप्त5 मई 2024
सेमेस्टर परीक्षा13 मई से 2024

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *