71वीं बीपीएससी में 1250 पद | 30 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा

By: arcarrierpoint

On: Saturday, May 31, 2025 8:11 PM

71वीं बीपीएससी में 1250 पद | 30 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा
Google News
Follow Us

71वीं बीपीएससी में 1250 पद | 30 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा:-30 अगस्त को एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी. इसका विज्ञापन बीपीएससी ने शुक्रवार को जारी कर दिया. वेतनमान सात से नौ लेवल तक के 10 सेवाओं के कुल 1250 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा ली जायेगी.

इनमें संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत नौ सेवाओं की 1171 रिक्तियां हैं. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी व समकक्ष नियुक्ति परीक्षा की 79 रिक्तियां हैं. विज्ञापन में इसका उल्लेख भी है कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक यदि और रिक्तियां प्राप्त होती हैं तो उन्हें भी इस भर्ती प्रक्रिया में जोड़ा जायेगा.

दो जून से एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा और 30 जून तक आवेदन लिया जायेगा. बिहार राज्य के अनुसूचित जाति व जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है जबकि सामान्य वर्ग और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क है. एकल पाली में ली जाने वाली इस परीक्षा के लिए चार-पांच लाख आवेदन मिलने की संभावना है.

एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अधिकतम उम्र सीमा की गणना में 10 वर्षों की छूट दी गयी है. उनके लिए इसकी गणना एक अगस्त 2015 से की जायेगी. अन्य सभी सेवाओं के लिए उम्र की गणना एक अगस्त 2025 से की जायेगी. अनारक्षित वर्ग में तीन सेवाओं के लिए 21 और अन्य सभी के लिए 22 वर्ष न्यूनतम उम्र है जबकि अधिकतम उम्र सीमा सभी सेवाओं के लिए 37 वर्ष हैं. सभी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इसमें पहले की तरह ही तीन से पांच वर्ष तक की छूट दी गयी है.

  • बीपीएससी ने शुक्रवार को जारी किया विज्ञापन
  • और रिक्तियां प्राप्त होती है तो उन्हें भी इस भर्ती प्रक्रिया में जोड़ा जायेगा
  • इस परीक्षा के लिए चार-पांच लाख आवेदन मिलने की संभावना
सेवारिक्तियां
वरीय उप समाहर्ता100
श्रम अधीक्षक10
अवर निबंधक / संयुक्त अवर निबंधक03
ईख पदाधिकारी17
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी502
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी22
प्रखंड एससी / एसटी कल्याण पदाधिकारी13
राजस्व पदाधिकारी45
प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी459
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी व समकक्ष79
कुल1250

योजना और विकास विभाग में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व सहायक निदेशक के 47 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए शुक्रवार को बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन अपलोड कर दिया है. तीन जून से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा और 24 जून तक यह लिया जायेगा. इसकी प्रारंभिक परीक्षा तीन अगस्त को संभावित है.

सहायक अभियंता सिविल, यांत्रिक व विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा पांच से सात जुलाई तक होगी. बीपीएससी ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. विज्ञापन संख्या 29/30/31/2025 के अंतर्गत ली जाने वाली इस परीक्षा के द्वारा सहायक अभियंता के 1041 रिक्ति पदों पर नियुक्ति होगी.

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

UPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर | देखिए कौन सा परीक्षा कब होगा

, , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment