JEE Main Result 2025- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे जेईई (मेन) 2025 के नतीजे जारी कर दिए। कुल 2,50,236 छात्रों को जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है। जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर कुल 24 अभ्यर्थियों को 100 पसेंटाइल मिले हैं, जिनमें 2 छात्राएं हैं। पिछली बार 56 था, जिनमें 15 तेलंगाना के थे।
पहले-दूसरे सेशन का संयुक्त रिजल्ट
इस बार 24 में 3 ही तेलंगाना के हैं। अब्दुल्लाह बिहार के टॉपर हैं। उन्हें 99.9945499 परसेंटाइल मिले हैं। पहले सेशन में 14 को 100 पसेंटाइल मिला था। 24 अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा 7 राजस्थान, 3-3 महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी, 2-2 प. बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। एक-एक कर्नाटक और आंध्र का है। 100 पसेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं।
जनरल-ओबीसी के छात्रों की कटऑफ में गिरावट आई
कैटेगरी | कहां से पर्सेटाइल | कहां तक पर्सेटाइल | अभ्यर्थियों की संख्या |
सामान्य (General) | 100 | 93.1023262 | 3,950 |
ईडब्ल्यूएस (EWS) | 93.0950208 | 80.3830119 | 25,009 |
ओबीसी (OBC) | 93.0950208 | 79.4313582 | 67,614 |
एससी (SC) | 93.0950208 | 61.1526933 | 37,519 |
एसटी (ST) | 93.0950208 | 47.9026465 | 18,823 |
पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) | 93.0950208 | 0.0079349 |
सौ पर्सेटाइल पाने वालों में दो छात्राएं एक प. बंगाल और दूसरी आंध की है
वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर), एससी वर्ग के एक-एक टॉपर दिलबहरीन अभ्यर्थी को 100 परसेंटाइल मिला है। 100 पसेंटाइल पाने वालों में 14 छात्रों में 5 छात्र आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्नव सिंह और ओम प्रकाश बेहेरा राजस्थान के थे अब इनकी संख्या बढ़कर 7 हो गई है। राजस्थान के दो नए छात्र हैं- मोहम्मद अनस और लक्ष्य शर्मा। बता दें कि इस साल कुल 15.39 लाख छात्रों ने दोनों सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14.75 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी।
फाइनल आंसर-की में 11 सुधार हुए; 1 सवाल ड्रॉप, 6 के उत्तर बदले, 4 के 2 विकल्प सही… पहले सेशन में 6 सवाल ड्रॉप थे
एनटीए ने नई फाइनल आंसर-की में फिजिक्स का एक सवाल ड्रॉप किया है। 6 प्रश्नों के उत्तर बदले हैं और 4 सवालों में दो विकल्पों को सही माना। फिजिक्स के ड्रॉप किए सवाल के लिए सभी छात्रों को पूरे चार नंबर मिलेंगे। 4 सवालों में दो विकल्पों में से किसी भी एक को चुनने पर पूरे 4 अंक मिलेंगे। जबकि छह प्रश्नों के बदले गए उत्तर विकल्प को चुनने पर चार अंक मिलेंगे। जनवरी में पहले सेशन की फाइनल आंसर-की में भी एनटीए ने 6 सवाल ड्रॉप किए थे। जिस पाली के पेपर में जितने सवाल ड्रॉप हुए, उन्हें प्रति सवाल 4 नंबर मिले।
एनटीएः नेशनल तमाशा एजेंसी
जेईई मेन, सीयूईटी और नीट जैसी बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षाएं कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की चंद घंटों में ही जारी हो जानी चाहिए, मगर हालत ये है कि जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर-की आने में 4 दिन लग गए। इसके 5 दिन बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई, लेकिन ढाई घंटे में ही वापस ले ली गई। फिर इसे अगले दिन जारी किया गया। इस परीक्षा में 10.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 9.5 लाख ने परीक्षा दी थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर सवाल पिछले साल नीट में गड़बड़ी, सीयूईटी पीजी का रिजल्ट अब तक नहीं, जेईई मेन की फाइनल आंसर-की 2 बार में जारी हो पाई
इसी तरह, सीयूईटी-पीजी की परीक्षा हुए 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन फाइनल आंसर-की जारी नहीं हुई है। जबकि, अब तक तो नतीजे आ जाने चाहिए थे। इस परीक्षा में भी 4 लाख अभ्यर्थी थे। जेईई मेन की जो फाइनल आंसर-की जारी की गई है, उसमें भी चूक हुई। जिस परीक्षा में 1-1 सवाल मायने रखता है, उसमें इतनी बड़ी गड़बड़ी अभ्यर्थियों से खिलवाड़ है।
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए कटऑफ में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट आई है जबकि एससी व एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल से करीब एक-एक फीसदी से ज्यादा है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें