मार्केट की राजा राजदूत बाइक- 1947, भारत बंटवारे की त्रासदी से जूझ रहा था। ब्रिटिश शासन वाले भारत के लाहौर (अब पाकिस्तान में) से एक शख्स अपना कारोबार, घर, पहचान… सब छोड़कर भारत आया। उस शख्स का नाम था हर प्रसाद नंदा। पेशे से इंजीनियर और औद्योगिक सोच वाले नंदा तब सिर्फ 5000 रुपए और दो कारें लेकर भारत आए थे। शुरुआती कठिनाइयों के बावजूद नंदा ने 1951 में दिल्ली में एक छोटी-सी औद्योगिक यूनिट एस्कॉर्ट एग्री मशीनरी की जो होला शुरू आगे में एक मोटरसाइकिल लॉन्च की, जिसका नाम था राजदूत।
कभी सबसे ज्यादा बिकती थी राजदूत, बॉबी बाइक भी कहलाई, 2005 में बाजार से पूरी तरह बाहर
ऐसी मोटरसाइकिल जो हौसला, मजबूती और भरोसे का प्रतीक बनी। 1973 में आई राजकपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर जिस बाइक पर बैठकर भागे थे, वह राजदूत जीटीएस 175 ही थी। इस फिल्म के बाद लोग प्यार से इसे ‘बॉबी बाइक’ तक कहने लगे। 70-80 के दशक में यह मोटरसाइकिल नेताओं, अधिकारियों से लेकर गांव के प्रभावशाली लोगों तक बराबर लोकप्रिय थी, लेकिन तकनीक में बदलाव न करने, कमजोर माइलेज और प्रदूषण मानकों में पिछड़ने जैसे कारणों ने इसे बाजार से पूरी तरह बाहर कर दिया। आज ब्रांड से सबक में पढ़िए कहानी राजदूत की
वर्तमान स्थिति
अब ट्रैक्टर, ऑटो-रेलवे उपकरण बना रही एस्कॉर्ट
एस्कॉर्ट ने 2001 में अपनी मोटरसाइकिल यूनिट यामाहा कंपनी को बेच दी और 2005 तक राजदूत का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया। हालांकि राजदूत का ट्रेडमार्क अभी भी एस्कॉर्ट कंपनी के पास ही मौजूद है। कंपनी अब टैक्टर्स, निर्माण और रेलवे उपकरण एवं ऑटो पार्ट्स बना रही है। राजदूत अब एक क्लासिक बाइक है. जिसे उत्साही लोग रिस्टोर करते हैं और विंटेज बाइक क्लब में दिखाते हैं। रेडी-टु-राइड राजदूत-350 वर्तमान में 2.5 से 8 लाख रुपए की रेंज में बिक रही है।
सबक क्यों- 1975 में इसकी सालाना बिक्री 50,000 यूनिट्स तक पहुंच गई थी। 30 साल में बाजार से हुई बाहर।
- 50% से अधिक हिस्सेदारी थी राजदूत की 70-80 के दशक में भारत के मोटरसाइकिल बाजार में। स्कूटर सेगमेंट को छोड़कर।
- 1962 से 2005 तक राजदूत एक्सल की करीब 16 लाख गाड़ियां बिकीं पूरे भारत वर्ष में।
- 1991 में आखिरी बार बिक्री हुई थी राजदूत 350 की। इसके बाद बिक्री बंद हो गई।
ऐसे मार्केट लीडर बनी थी राजदूत
मजबूत और टिकाऊ
1960 से 1980 के दशक तक इसका कच्चे लोहे वाला फ्रेम भारतीय सड़कों की चुनौतियों के अनुकूल था। 2-स्ट्रोक इंजन तकनीक के कारण खराब सड़कों पर भी बिना रुके चलता था।
किफायती दाम और माइलेज
राजदूत 175 की कीमत काफी कम थी और इसका माइलेज 50-60 किमी/लीटर था। इसके चलते आम आदमी के लिए यह किफायती सवारी बनी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां ईंधन बचत जरूरी थी।
सरकारी संस्थानों की पसंद
पुलिस, सेना और सरकारी विभागों ने राजदूत को चुना। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में इसका व्यापक प्रयोग हुआ। इससे विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा बढ़ी।
भावनात्मक जुड़ाव
उस दौर में लोगों का इससे भावनात्मक जुड़ाव था। बड़ी उपलब्धि पर बेटा बाइक के रूप में पिता से इसे मांगता। तोहफे में भी मिलती
ऐसे बाजार से पिछड़ती गई
टेक्नोलॉजी में ठहराव
राजदूत ने वर्षों तक अपनी 2-स्ट्रोक इंजन तकनीक और पुराने डिजाइन को नहीं बदला। जब दुनिया माइलेज, स्पीड और कम वजन की ओर बढ़ रही थी, राजदूत वहीं अटक गई।
अधिक वजन
महंगा मेंटेनेंस राजदूत का वजन ज्यादा था। इसे स्टार्ट करना कई बार मेहनत वाला काम था। इसके स्पेयर पार्ट्स महंगे और उपलब्धता कम थी। सर्विस सेंटर्स की कमी ने ग्राहकों को परेशान किया, जिससे इसकी बिक्री गिरने लगी।
उत्सर्जन मानकों की कमी 2000 के बाद
भारत में बीएस नॉर्म्स आए और 2 स्ट्रोक इंजन प्रतिबंधित होने लगे। एस्कॉर्ट ने इसे अफोड या रीइंजीनियर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
कमजोर मार्केटिंग
समय के साथ एस्कॉर्ट न तो स्टाइलिश वर्जन लाया और न ही उसे रीब्रांड किया जबकि प्रतिद्वंद्वियों ने विज्ञापनों से बाजार कब्जा लिया
गर्व को दर्शाने के लिए नाम रखा था राजदूत
शुरुआत : लाहौर से भारत आए व्यापारी ने रखी थी कंपनी की नींव
हर प्रसाद नंदा का सपना था कि भारत की सड़कों पर ऐसी मोटरसाइकिल दौड़े जो देसी हौसले और मजबूती का प्रतीक बने। उन्होंने पोलैंड की कंपनी डब्ल्यूएसके के साथ मिलकर उसकी प्रसिद्ध मोटरसाइकिल एसएचएल एम11 175सीसी की तर्ज पर 1962 में राजदूत 175 लॉन्च की। 1983 में एस्कॉर्ट ने यामाहा के सहयोग से राजदूत 350 (यामाहा आरडी 350) बनाई।
गिरावट : हीरो-होन्डा की लॉन्च के बाद पिछड़ती गई राजदूत
1985 में हीरो हॉन्डा ने सीडी 100 लॉन्च की। इसका 97 सीसी 4-स्ट्रोक इंजन 7.5 बीएचपी देता था जो राजदूत 175 के 9-10 बीएचपी से कम था, लेकिन इसका माइलेज 70-80 किमी/लीटर था जो राजदूत के 50 से 60 किमी/लीटर से काफी बेहतर था। सीडी 100 को लेकर एक डायलॉग था फिल इट, शट इट, फॅरगेट इट। इसने युवाओं को खूब आकर्षित किया।
ऐसे पड़ा नाम
नंदा ने कहा था मेरी बाइक राजा की तरह चलेगी, जैसे कोई राजदूत देश का गौरव लेकर चलता है। यहीं से उन्हें राजदूत नाम मिला।
सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड बुलेट, येज्दी रोडकिंग और जावा इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी थे। 80 के दशक में सुजुकी और होंडा ने इसे और चुनौती दी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
जीवन में करना है तरक्की तो आज से इन बातों का गांठ बांध लिजीए | करोडपति लोगों का सिक्रेट
BSEB Update
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों का ऑनर हाजरी बनाने के लिए | स्कूल में आया टैबलेट
- बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन शुरू | एडमिशन फी और ये ये डॉक्यूमेंटस लेकर जाएं
- बिहार बोर्ड इंटर नामांकन प्रथम मेरिट लिस्ट 2025 – इस दिन होगा जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी – यहाँ से देखें अपना नाम
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रुटनी के लिए करें आवेदन
- बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रुटनी के लिए करें आवेदन
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी
- सरकारी स्कूल में अब छात्रों का तिन बार बनेगा हाजरी | बडा़ बदलाव
- मैट्रिक इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का रिजल्ट इस दिन आएगा
- सरकारी स्कूल में अब बच्चों की भी बनेगी ऑनलाइन हाजरी | कक्षा 1 से 12वीं
Scholarship
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | ₹50 हजार स्नातक पास के लिए आवेदन करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड जरुरी | जल्दी करें ये काम वरना नहीं मिलेगा पैसा
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 | आ गया अपडेट | इस दिन से होगा आवेदन
- कक्षा 1 से 12वीं तक का सबका पैसा आया | साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 | इस दिन से शुरू होगा ऑनलाइन | आ गया डेट
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का राशि | बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 12वीं तक का पैसा
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025: ₹10 हजार और ₹25 हजार का लिस्ट
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )