मुखिया पंच सरपंच वार्ड सदस्य सबका वेतन बढ़ा | देखिए अब किसको कितना रूपया महिना मिलेगा
LATEST JOB

मुखिया पंच सरपंच वार्ड सदस्य सबका वेतन बढ़ा | देखिए अब किसको कितना रूपया महिना मिलेगा

मुखिया पंच सरपंच वार्ड सदस्य सबका वेतन बढ़ा | देखिए अब किसको कितना रूपया महिना मिलेगा:-पंचायती राज संस्थाओं के सभी स्तर के प्रतिनिधियों के मासिक भत्ते में 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् ‌के प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल के साथ बैठक के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने इन सबका मासिक भत्ता डेढ़ गुना करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को लेकर छह घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के मुखिया को मनरेगा में 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार मिलेगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं द्वारा उन्हें प्राप्त 15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की राशि के उपयोग में तेजी लाने के लिए 15 लाख रुपये तक की योजनाओं का कार्यान्वयन विभागीय तौर पर किया जा सकेगा।

सीएम ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को पहले केवल आकस्मिक मृत्यु होने पर ही 5 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान मिलता था। अब कार्यकाल में सामान्य मृत्यु होने पर भी 5 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान उनके परिजनों को मिलेगा। इसी तरह बीमार होने पर उन्हें भी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पंचायत प्रतिनिधियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति के आवेदन को जिला पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के अंदर नियमानुसार निष्पादित करने की कार्रवाई करेंगे।

पटना में गुरुवार को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् के प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। साथ में हैं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी।

सीएम ने कहा कि राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में इस वर्ष होने वाले चुनाव से पूर्व पंचायत सरकार भवन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शेष बचे 1069 नये पंचायत सरकार भवनों की भी स्वीकृति दे दी गयी है। इनके निर्माण का जिम्मा ग्राम पंचायत को दिया जाएगा। गांव में जमीन न होने पर पास वाले गांव में भी जमीन ली जा सकती है।

पदपहलेअब
मुखिया50007500
सरपंच50007500
उपमुखिया25003750
उप सरपंच25003750
वार्ड सदस्य8001200
प्रमुख1000015000
उपप्रमुख50007500
जिप अध्यक्ष1200018000
जिप उपाध्यक्ष1000015000
जिप सदस्य25003750
पंस.स.10001500
  • कार्यकाल में सामान्य मृत्यु होने पर 5 लाख का अनुग्रह अनुदान
  • मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से स्वास्थ्य सुविधाएं
  • शस्त्र अनुज्ञप्ति के आवेदन का डीएम द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन
  • पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का जिम्मा ग्राम पंचायत को
  • 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की राशि के उपयोग में तेजी के लिए 15 लाख तक की योजनाओं का कार्यान्वयन
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

बिहार में बम्पर बहाली | सिपाही, क्लर्क दरोगा की बम्पर बहाली- यहाँ से देखें

सरकारी नौकरी का खुला पिटारा | अब सबको मिलेगा सरकारी नौकरी – मैट्रिक से ग्रेजुएट सबके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *