आवासीय फ्री कोचिंग 2026 | Free Residential Jee Neet Coaching

By: arcarrierpoint

On: Tuesday, November 25, 2025 6:34 PM

आवासीय फ्री कोचिंग 2026 | Free Residential Jee Neet Coaching
Google News
Follow Us

आवासीय फ्री कोचिंग 2026 | Free Residential Jee Neet Coaching:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE) की तैयारी करने वाले मेधावी छात्रों के लिए दो-वर्षीय निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम – “BSEB Super 50” की घोषणा की है।
इस योजना के तहत चयनित 50 छात्रों को Patna में रहकर पूरी तरह मुफ्त कोचिंग, रहने-खाने की सुविधा और टॉप फैकल्टी से तैयारी कराई जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि – 30 नवंबर 2025

यह कोचिंग सत्र 2026 से 2028 तक चलेगा और इसका लक्ष्य है कि बिहार के प्रतिभावान छात्र बिना आर्थिक बोझ के JEE/NEET की उच्चतम स्तर की तैयारी कर सकें।

बिहार बोर्ड ने मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बीएसईबी सुपर-50 के लिए आवेदन के लिए 30 नवंबर तक मौका मिला है। निःशुल्क आवासीय कोचिंग में नामांकन को आवेदन प्रक्रिया शुरू है। विद्यार्थी वेबसाइट https://coaching.bih arboardonline.com/in dex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किए गए हैं। तैयारी के लिए 50 छात्र-छात्राओं का अलग- अलग बैच होगा। इसमें सलेक्ट होने वाले विद्यार्थियों को तैयारी के लिए सभी व्यवस्था निःशुल्क करायी जाएगी। निःशुल्क आवासीय कोचिंग में कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता के बड़े कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के अनुभवी शिक्षकों को मार्गदर्शन बच्चों को मिलेगा। इन्हीं शिक्षकों द्वारा बच्चों को तैयारी करायी जाएगी।

समिति ने कहा है कि बिहार बोर्ड से संबद्ध प्लस टू विद्यालयों में नामांकन लेने के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जो विद्यार्थी इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वोइस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

बिहार बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई की 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे विद्यार्थी जो 11वीं कक्षा में बिहार बोर्ड से संबद्ध प्लस टू विद्यालयों में नामांकन लेने के इच्छुक है वह इसमें पढ़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BSEB SUPER 50 पटना में ENGINEERING (JEE) तथा MEDICAL (NEET) की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय नुशिक्षण (Free Residential Coaching) में आवेदन करने हेतु सूचना (Notice)|

*For JEE – 2028
*For NEET – 2028

आवासीय अनुशिक्षण में पढ़ाने वाले अनुभवी शिक्षक कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ानेवाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण (Specialised Teaching)

BSEB Super 50 Faculty List

NameSubjectPrevious Experience
Rohit RanjanPhysicsEx Faculty of Narayana, Akash (Experience – 22 Yrs.)
B.R. PatelPhysicsEx Faculty of FIIT-JEE, Mentors (Experience – 10 Yrs.)
Dheeraj BenjaminPhysicsEx Faculty of Career Point, Motion Education (Experience – 23 Yrs.)
Md. Shakir HussainPhysicsEx Faculty of Aakash, Rahmani Super 30 (Experience – 22 Yrs.)
Sandeep Kr. SinghPhysicsEx Faculty of Allen, Resonance (Experience – 6 Yrs.)
Vishal Gopal GaurChemistryEx Faculty of Allen, Mentors (Experience – 27 Yrs.)
Vikash KumarChemistryEx Faculty of Aakash, Mentors (Experience – 24 Yrs.)
Prabhakar KumarChemistryEx Faculty of Mentors (Experience – 15 Yrs.)
Kumud RanjanChemistryEx Faculty of Parth Ashram, Bansal Classes (Experience – 19 Yrs.)
Vinod SinghChemistryEx Faculty of Career Point, Mentors (Experience – 15 Yrs.)
Nikhil JaiswalMathematicsEx Faculty of Narayana, Allen (Experience – 14 Yrs.)
Nischay MandalMathematicsEx Faculty of FIIT-JEE, Akash (Experience – 10 Yrs.)
Dr. Ashutosh KumarBotanyEx Faculty of MIT Groups, Mentors (Experience – 23 Yrs.)
Anshuman KumarZoologyEx Faculty of Aakash, Unacademy (Experience – 9 Yrs.)
  1. निःशुल्क आवासन एवं भोजन (Free Fooding and Lodging) की व्यवस्था
  2. सभी Classroom AC एवं Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त
  3. JEE/NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं का Separate Batch
  4. आवेदन के लिए निर्धारित तिथि दिनांक 20.11.2025 से 30.11.2025 तक
  5. प्रत्येक माह दो बार OMR Test या CBT (Computer Based Test) की व्यवस्था
  6. प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था
  7. पटना के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था
  8. IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा
  9. छात्रावास में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित जाँव हेतु पुरूष एवं महिला डॉक्टर तयापूर्णकालिक पुरुष एवं महिला नर्स की निःशुल्क व्यवस्था

BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • सभी इच्छुक विद्यार्थी https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर समिति द्वारा संचालित इस निःशुल्क आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 30.11.2025 तक आवेदन करेंगे, जिसके लिए सी (100) रूपये ऑनलाईन आवेदन शुल्क देय होगा।
  • निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

IIT–JEE और NEET के लिए हाई-क्वालिटी स्टडी मैटेरियल

चयनित छात्रों को BSEB द्वारा तैयार Specialised Study Material मुफ्त दिया जाएगा जिसमें शामिल होंगे:-

  • Chapter-wise Notes
  • Topic-wise Practice Sets
  • DPP (Daily Practice Papers)
  • Previous Years Questions
  • Mock Tests (OMR/CBT)

कहाँ मिलेगा आवासीय कोचिंग?

यह कोचिंग पटना के सरकारी +2 स्कूलों के आवासीय केंद्रों पर चलाया जाएगा, जहाँ छात्रों को—

  • सुरक्षित वातावरण
  • हॉस्टल
  • मेस
  • मेडिकल सुविधा
  • 24×7 निगरानी
    • प्रदान की जाएगी।

निष्कर्ष

बिहार बोर्ड का BSEB Super 50 Free Residential Coaching उन छात्रों के लिए वरदान है जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण JEE–NEET की कोचिंग नहीं कर पाते।
यदि आप 2026 में 10वीं देने वाले हैं और अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएँ।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

SIR क्या है जानिए विस्तार से कबुतर घर में रखने के फायदे चेहरा पर चाहिए चमक तो रोज खाएं ये चिझे हंसने से होते हैं ये फायदे – जान कर चौंक जाएंगे आप पैन कार्ड के फायदे