बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा – एडमिट कार्ड पर फोटो में गड़बड़ी में छह दस्तावेजों में किसी एक का लाना परीक्षार्थियों को अनिवार्य है। इसी के आधार पर मैट्रिक परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। मैट्रिक 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड और प्रशासन ने यह निर्देश दिया है।
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि
अगर परीक्षार्थी का फोटो एडमिट कार्ड पर नहीं है या किसी और की फोटो लगी है तो इस तरह की गड़बड़ी पर संबंधित छह दस्तावेज में से कोई दस्तावेज प्रमाण के तौर पर लेकर आएंगे। राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवाकर यह दस्तावेज केन्द्र पर लाना होगा, तभी यह मान्य होगा। बोर्ड ने परीक्षा में कदाचार रोकने और पारदर्शिता को लेकर इस बार विशेष सख्ती की है। कॉपी जांच के समय अलग-अलग अलग चीजें सामने आती हैं।
परीक्षा में कदाचार रोकने और पारदर्शिता को लेकर बिहार बोर्ड की विशेष तैयारी
कई कॉपी में प्रश्नपत्र से अलग हटकर कुछ लिखा होता है। इन सब पर सख्ती की गई है। निर्देश दिया गया है कि ओएमआर या कॉपी में किसी तरह की गलत बात लिखने वाले परीक्षार्थी का रिजल्ट ही केवल नहीं रूकेगा, बल्कि परीक्षार्थियों को चिन्हित कर कार्रवाई भी होगी। अगर कॉपी के पन्ने फाड़े गए हैं या इधर उधर किए गए हैं तो ऐसे परीक्षार्थी पर केन्द्राधीक्षक विशेष नजर रखेंगे। यह केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा। इसकी सूचना तुरंत परीक्षा समिति को देनी होगी।
इन छह दस्तावेजों में किसी एक को ला सकते हैं परीक्षार्थी
आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक। ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईकार्ड 18 साल से बड़े परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा।
तैयारीः 110 जवानों की दो शिफ्ट में लगी ड्यूटी
मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले की ट्रैफिक पर सोमवार से डेढ़ लाख लोगों का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। ऐसे में शहर में जाम न फंसे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर के 44 ट्रैफिक पोस्ट पर 110 जवानों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। थाने की दो गश्ती जीप को अलर्ट मोड में रखा जाएगा। शहर की लाइफलाइन अखाड़ाघाट पुल पर जाम न फंसे, इसके लिए दोनों तरफ सिपाही की तैनाती की जाएगी। पुल की उत्तरी छोर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। जिस चौराहे पर जाम फंसेगा, वहां तुरंत गश्ती टीम पहुंचेगी। परीक्षा को लेकर शहर के सरैयागंज टावर चौक, मोतीझील और अघोरिया बाजार चौक समेत सभी प्रमुख चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है। ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने परीक्षा को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसपर ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण की सहमति मिलने के बाद इसको फाइनल किया जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- वैकल्पिक दस्तावेजों पर राजपत्रित अधिकारी का हस्ताक्षर अनिवार्य
- ओएमआर या कॉपी में गलत कुछ लिखा तो रुकेगा रिजल्ट
- ऐसे परीक्षार्थियों को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई
एक रॉल कोड के परीक्षार्थियों का रॉल नंबर होगा आरोही क्रम में
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा कक्ष में सीट प्लानिंग पर विशेष ध्यान देना है। सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि परीक्षा कक्ष में एक रॉल कोड के सभी परीक्षार्थी का रॉल नंबर आरोही क्रम में हो। इसी प्रकार से रॉल नंबर, ओएमआर शीट, उपस्थिति पत्रक को वितरित करना है।
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा,
2025 के सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष (Control Room) की स्थापना के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा,
2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, शिक्षा विभाग द्वारा उड़नदस्ता के रूप में नामित सभी पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 के सफल संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है. जो दिनांक 16.02.2025 के पूर्वाह्न 06:00 बजे से दिनांक 25.02.2025 के अपराह्न 06:00 बजे तक अनवरत् कार्यरत रहेगा।
परीक्षा संचालित होने के क्रम में किसी व्यक्ति / व्यक्तियों को …
किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष (Control Room) के दूरभाष नम्बर : 0612-2232257 तथा 0612-2232227 पर सूचित कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन शुरू | यहाँ से पढ़े पूरी जानकारी | Age limit | Eligibility criteria | Important Date
BSEB Update
- इंटर परीक्षा केंद्र पर तैयार | ऐसे होगा सेंटर पर चेकिंग | ये ये लेकर जाना है
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू | इस दिन आयेगा रिजल्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा सेंटर पर ये ये डॉक्यूमेंटस जरूर लेकर जाना
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 | रातों रात हुआ बडा़ बदलाव | जल्दी देखें नया नियम | नहीं तो परीक्षा से बाहर
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा सेंटर पर 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका OMR Sheet जारी
- मैट्रिक परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों का फिर से नया एडमिट कार्ड जारी – बदल गया परीक्षा केंद्र
- मैट्रिक के परीक्षार्थियों का बदल गया सेंटर | बिहार बोर्ड ने जारी किया फिर से एडमिट कार्ड
- बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के बीच में ही किया बड़ा बदलाव – जूता मोजा बैन
- अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बडा़ बदलाव