बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा - अंतिम नियम जारी | सेंटर पर ऐसे जाना होगा - नहीं तो नहीं मिलेगा प्रवेश
BSEB UPDATE

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा – अंतिम नियम जारी | सेंटर पर ऐसे जाना होगा – नहीं तो नहीं मिलेगा प्रवेश

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा – एडमिट कार्ड पर फोटो में गड़बड़ी में छह दस्तावेजों में किसी एक का लाना परीक्षार्थियों को अनिवार्य है। इसी के आधार पर मैट्रिक परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। मैट्रिक 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड और प्रशासन ने यह निर्देश दिया है।

अगर परीक्षार्थी का फोटो एडमिट कार्ड पर नहीं है या किसी और की फोटो लगी है तो इस तरह की गड़बड़ी पर संबंधित छह दस्तावेज में से कोई दस्तावेज प्रमाण के तौर पर लेकर आएंगे। राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवाकर यह दस्तावेज केन्द्र पर लाना होगा, तभी यह मान्य होगा। बोर्ड ने परीक्षा में कदाचार रोकने और पारदर्शिता को लेकर इस बार विशेष सख्ती की है। कॉपी जांच के समय अलग-अलग अलग चीजें सामने आती हैं।

कई कॉपी में प्रश्नपत्र से अलग हटकर कुछ लिखा होता है। इन सब पर सख्ती की गई है। निर्देश दिया गया है कि ओएमआर या कॉपी में किसी तरह की गलत बात लिखने वाले परीक्षार्थी का रिजल्ट ही केवल नहीं रूकेगा, बल्कि परीक्षार्थियों को चिन्हित कर कार्रवाई भी होगी। अगर कॉपी के पन्ने फाड़े गए हैं या इधर उधर किए गए हैं तो ऐसे परीक्षार्थी पर केन्द्राधीक्षक विशेष नजर रखेंगे। यह केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा। इसकी सूचना तुरंत परीक्षा समिति को देनी होगी।

आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक। ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईकार्ड 18 साल से बड़े परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा।

मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले की ट्रैफिक पर सोमवार से डेढ़ लाख लोगों का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। ऐसे में शहर में जाम न फंसे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर के 44 ट्रैफिक पोस्ट पर 110 जवानों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। थाने की दो गश्ती जीप को अलर्ट मोड में रखा जाएगा। शहर की लाइफलाइन अखाड़ाघाट पुल पर जाम न फंसे, इसके लिए दोनों तरफ सिपाही की तैनाती की जाएगी। पुल की उत्तरी छोर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। जिस चौराहे पर जाम फंसेगा, वहां तुरंत गश्ती टीम पहुंचेगी। परीक्षा को लेकर शहर के सरैयागंज टावर चौक, मोतीझील और अघोरिया बाजार चौक समेत सभी प्रमुख चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है। ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने परीक्षा को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसपर ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण की सहमति मिलने के बाद इसको फाइनल किया जाएगा।

  • वैकल्पिक दस्तावेजों पर राजपत्रित अधिकारी का हस्ताक्षर अनिवार्य
  • ओएमआर या कॉपी में गलत कुछ लिखा तो रुकेगा रिजल्ट
  • ऐसे परीक्षार्थियों को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा कक्ष में सीट प्लानिंग पर विशेष ध्यान देना है। सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि परीक्षा कक्ष में एक रॉल कोड के सभी परीक्षार्थी का रॉल नंबर आरोही क्रम में हो। इसी प्रकार से रॉल नंबर, ओएमआर शीट, उपस्थिति पत्रक को वितरित करना है।

2025 के सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष (Control Room) की स्थापना के संबंध में आवश्यक सूचना|

2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, शिक्षा विभाग द्वारा उड़नदस्ता के रूप में नामित सभी पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 के सफल संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है. जो दिनांक 16.02.2025 के पूर्वाह्न 06:00 बजे से दिनांक 25.02.2025 के अपराह्न 06:00 बजे तक अनवरत् कार्यरत रहेगा।

किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष (Control Room) के दूरभाष नम्बर : 0612-2232257 तथा 0612-2232227 पर सूचित कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

WhatsApp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन शुरू | यहाँ से पढ़े पूरी जानकारी | Age limit | Eligibility criteria | Important Date

BSEB Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *