मैट्रिक इंटर कॉपी चेक में भारी गड़बड़ी | लाखों छात्रों का रिजल्ट खराब
BSEB UPDATE

मैट्रिक इंटर कॉपी चेक में भारी गड़बड़ी | लाखों छात्रों का रिजल्ट खराब

मैट्रिक इंटर कॉपी चेक में भारी गड़बड़ी- कॉपी जांच के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को प्राप्तांक नहीं मिल रहा है। समीक्षा में सामने आया है कि इसके पीछे की वजह चेकर-मेकर हैं। बोर्ड ने जब प्राप्तांक नहीं मिलने को लेकर मूल्यांकन केंद्रों की समीक्षा की तो कई केन्द्रों पर चेकर-मेकर गायब मिले। विभिन्न जिलों में अलग-अलग मूल्यांकन केन्द्रों पर कहीं 6 तो कहीं 8 चेकर-मेकर ने अब तक लॉगिन ही नहीं किया है। यही वजह है कि अलग-अलग जिलों में कॉपी जांच के अनुपात में 50-60 फीसदी का ही अंक बिहार बोर्ड को मिल रहा है।

जिले में चेकर-मेकर पर्याप्त हैं, इसके बावजूद हर दिन 20-25% कॉपी का भी अंक नहीं जा रहा है। बोर्ड ने सभी जिलों के मूल्याकंन केंद्रों के गायब चेकर-मेकर की संख्या जारी की है। समय पर रिजल्ट निकालने को लेकर इस बार कॉपी जांच की प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं।

एक मूल्यांकन केन्द्र पर 6 की 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं और इस बार 10-12 की बजाए 20-24 चेकर मेकर एक केन्द्र पर लगाए गए हैं। कॉपी जांच के साथ ही उसी दिन संबंधित कॉपी का अंक अपलोड करना है। बोर्ड ने इसको लेकर जिले के डीईओ को निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है कि मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों की भी जवाबदेही तय की जाए।

मुजफ्फरपुर जिले में आठ मूल्यांकन केन्द्र पर मैट्रिक की कॉपी जांची जा रही हैं। एक-दो मूल्यांकन केन्द्र पर जितनी कॉपी जा रही है, उसके अंक अपलोड हो रहे हैं, लेकिन बाकी से 20-25 फीसदी तक ही अंक जा रहे हैं। जब इसकी समीक्षा की गई तो खुलासा हुआ कि दोपहर बाद ही चेकर मेकर निकल जा रहे हैं। ऐसे में सभी केन्द्र पर सुबह 9 और शाम 5 बजे दो बार फोटो खींचने का आदेश मिला है। जिले में अब तक मैट्रिक की 30-50 फीसदी तक कॉपी जांची गई।

मुंगेर, प. चम्पारण, वैशाली में सबसे अधिक चेकर मेकर गायब हैं। इस वजह से अंक अपलोड नहीं हो रहा है। मंगेर में तीन मूल्यांकन केन्द्र पर 8-8 चेकर मेकर गायब हैं। इसी तरह भागलपुर में दो केन्द्र पर कुल 17 चेकर मेकर गायब हैं। वैशाली में एक केन्द्र पर 8, प. चम्पारण में चार केन्द्र पर कहीं तीन तो कहीं चार चेकर मेकर ने लॉगिन नहीं किया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में (सैद्धांतिक परीक्षा) पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उत्तर कुंजी समिति की वेबसाइट https://biharboardonlin e.com पर उपलब्ध है। बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परीक्षार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी में कोई आपत्ति है तो वह समिति की वेबसाइट पर जाकर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

बोर्ड ने कहा है कि 10 मार्च को शाम 5:00 तक ही उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर ऑब्जेक्शन रिगार्डिंग आंसर की मैट्रिक एग्जाम 2025 लिंक या http://objmatric. biharboardonline.com पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद आपत्तियां किसी माध्यम से दर्ज की जाएंगी तो उस पर विचार नहीं होगा। मालूम हो कि 50% अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

जीवन में पाने चाहते हैं नाम पैसा शोहरत तो आज से ये नियम अपना ले

BSEB Update

Class 9th

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *