मैट्रिक परीक्षा 2025 के कॉपी चेक में हो रहा है भारी गड़बड़ी- मैट्रिक के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की ऑनलाइन इंट्री में काफी अंतर पाया गया है. किसी भी केंद्र पर मूल्यांकित कापियां की इंट्री नहीं की जा रही है. दूसरी ओर समय से पहले परीक्षक से लेकर अन्य कर्मचारी घर जा रहे है. मामला विद्या बिहार उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र का है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने निदेशक से मांगा जवाब
जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देख मूल्यांकन निदेशक के अलावा सभी चेकर-मेकर और सुपरवाइजर से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. वहीं नोट कैम एप से हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया है. विद्या बिहार केंद्र पर प्रतिदिन मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के विरुद्ध ऑनलाइन प्रविष्टि में अत्याधिक अंतर देखा जा रहा है. जबकि परीक्षा समिति ने प्रत्येक दिन मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका के प्राप्तांकों की इंट्री करनी है. केंद्र पर 20 कंप्यूटर शिक्षक के अलावा चेकर, मेकर के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये है.
मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन का कार्य
मूल्यांकन को प्रभावित करने के लिए सभी परीक्षक व अन्य कर्मी समय से पहले केंद्र को छोड़ रहे है, जबकि परीक्षा समिति ने कहा कि मूल्यांकन अवधि में कोई भी केंद्र से बाहर नहीं जायेंगे. आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डीईओ को परीक्षक की कमी का पता लगाने को कहा गया
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया कि सुबह आठ बजे व शाम पांच बजे मूल्यांकन केंद्र निदेशक नोट कैम एप के माध्यम से दो फोटोग्राफ मूल्यांकन ग्रुप पर भेजेगें, जिसमें एक फोटो में सभी परीक्षक, एमपीपी व दूसरे फोटो में चेकर, मेकर, सुपरवाइजर, तकनीकी सहायक मूल्यांकन केंद्र निदेशक के साथ अपने कार्य स्थल पर होंगे. डीइओ ने इस मामले में साक्ष्य आधारित जवाब 24 घंटे के अंदर देने का आदेश दिया है.
केंद्रों पर मैट्रिक की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की नहीं हो रही इंद्री
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू हो गया है। बिहार बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्यों की समीक्षा में पाया गया है कि अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों पर या तो परीक्षकों ने योगदान नहीं दिया हैं या योगदान देने के बावजूद निर्धारित न्यूनतम सीमा के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है। बोर्ड ने कहा है किसी भी हाल में 10 मार्च तक मूल्यांकन पूरा कर लेना है। 10 के बाद मूल्यांकन कार्य के लिए तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। बिहार बोर्ड की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
कई मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने नहीं दिया योगदान
बोर्ड ने कहा है कि यदि कहीं आवंटित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रधान परीक्षक या सह परीक्षक की कमी हो तो डीईओ मूल्यांकन केंद्र निदेशक को शिक्षक उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। किसी विषय के परीक्षक की कमी रहने की स्थिति में मूल्यांकन केंद्र निदेशक स्वयं शिक्षकों की स्थानीय स्तर पर प्रतिनियुक्ति परीक्षक के रूप में कर सकते हैं।
सेवानिवृत्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है
बोर्ड ने कहा है कि किसी भी विषय की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए अंगीभूत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों (जिनकी आयु मूल्यांकन तिथि को 70 वर्ष से कम हो) एवं राजकीय, राजकीयकृत, माध्यमिक, प्लस टू विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों (जिनकी आयु मूल्यांकन तिथि को 65 वर्ष से कम हो) को स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन केंद्र निदेशक सह परीक्षक के रूप में नियुक्त कर सकते हैं।
तय समय से पहले मूल्यांकन से निकल जा रहे परीक्षक, शो कॉज
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर खत्म करने का निर्देश दिया है, जबकि केंद्रों पर लापरवाही बरती जा रही है। मैट्रिक की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के ऑनलाइन इंट्री में अंतर पाया गया है। शत-प्रतिशत मूल्यांकित कॉपियों की इंट्री नहीं की जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर समय से पहले परीक्षक से लेकर अन्य कर्मचारी केंद्र से बाहर निकल जा रहे हैं। इस तरह की शिकायत विद्या बिहार उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए
मूल्यांकन निदेशक सहित सभी चेकर-मेकर और सुपरवाइजर से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।
अब जाते समय ऐप से फोटो लेकर करना है अपलोड
डीईओ ने मूल्यांकन केंद्रों पर नोट कैम ऐप से हाजिरी बनाने का आदेश दिया है। मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के विरुद्ध ऑनलाइन प्रविष्टि में अत्यधिक अंतर देखा जा रहा है, जबकि परीक्षा समिति ने प्रत्येक दिन मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका के प्राप्तांकों की इंट्री करनी है। इसके लिए केंद्रों पर 20 कम्प्यूटर शिक्षक के अलावा चेकर, मेकर के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये है। मूल्यांकन को प्रभावित करने के लिए सभी परीक्षक व अन्य कर्मी समय से पहले केंद्र को छोड़ रहे हैं। परीक्षा समिति ने स्पष्ट कहा कि मूल्यांकन अवधि में कोई भी केंद्र से बाहर नहीं जाएंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
जीवन में पाने चाहते हैं नाम पैसा शोहरत तो आज से ये नियम अपना ले
BSEB Update
- कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र जारी
- बिहार टॉपर 2025 को मिलने वाला प्राइज़ | 2 लाख रुपया और लैपटॉप
- मैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओर | जल्द आयेगा रिजल्ट
- मैट्रिक इंटर के कॉपी चेक में मिल रहा है खुब अंक | फेल छात्रों को ग्रेस अंक देकर कराया जा रहा है पास
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में फेल छात्र ग्रेस अंक से होगें पास
Class 9th
- Bihar board class 9th Annual exam 2025 routine question paper Syllabus
- Class 9th Math December monthly exam 2024 question paper
- Class 9th English December monthly exam 2024 question paper
- Class 9th Social Science December monthly exam 2024 question paper
- Class 9th Science December monthly exam 2024 question paper
Scholarship
- कक्षा 1 से 12वीं तक पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि
- कक्षा 1 से 12वीं तक के सबका बकाया पैसा आया – साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब – बस ये काम करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD