मैट्रिक इंटर परीक्षा सेंटर पर नहीं हो पाएगा नकल – नये नियम से छात्रों के उडे होश:-बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता पदाधिकारी नामित कर दिए हैं। किस जिले में कौन पदाधिकारी होंगे, यह भी तय कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड : मैट्रिक-इंटर परीक्षा में नकल पर नकेल के लिए उड़नदस्ता का गठन
नामित किए गए पदाधिकारी विभिन्न जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट, बाइट, पीटीईसी, सीटीई के व्याख्याता हैं। इनकी जिम्मेवारी कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराना, कोषागार से प्रश्न-पत्रों की निकासी की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर समेत अन्य कार्यों की होगी। हर जिले में एक एक अफसर उड़नदस्ता पदाधिकारी के रूप में नामित हुए हैं। कुल 38 पदाधिकारियों को परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए अलग से लगाया गया है।
पदाधिकारियों को आवंटित जिले में 30 जनवरी को जाना होगा
शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता में नामित पदाधिकारियों को 30 जनवरी को आवंटित जिले में प्रस्थान करने को कहा है। विभाग ने कहा है कि पदाधिकारी परीक्षा की समाप्ति तक जिला मुख्यालय में कैंप कर परीक्षा के कार्यों के पर्यवेक्षण करेंगे। इन्हें दैनिक कार्यों की रिपोर्ट मुख्यालय और वरीय प्रभार को सौंपनी होगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की कोषागार से निकासी, गोपनीयता की जिम्मेवारी, इनके ऊपर होगी। निकासी के वक्त उन्हें वहां उपस्थित रहना होगा।
कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को केंद्रों का करेंगे निरीक्षण, संदिग्धों पर रहेगी पैनी नजर
इसके साथ ही पुलिस एवं दण्डाधिकारी, संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर ससमय उपस्थित हो इसे सुनिश्चित करना भी इन पदाधिकारियों की जिम्मेवारी होगी। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पर समन्वय स्थापित कर निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। दूसरी तरफ इन पदाधिकारियों के भ्रमण के लिए वाहन की सुविधा बिहार बोर्ड की होगी। इसको लेकर समिति के स्तर से बैठक आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना समिति द्वारा सभी संबंधितों को दी जाएगी।
इंटर में 12.89 लाख तो मैट्रिक में 15.81 लाख विद्यार्थी
बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में 15 लाख 81 हजार 079 विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी तो वहीं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी।
इंटर परीक्षाः 90 केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे
इंटर परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 90 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा में कदाचार नहीं हो इसके लिए 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, छह जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता और पांच सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीओ और डीएसपी भी इलाके में दौरा करेंगे। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की।
डीएम ने कहा कि नकल करने वाले परीक्षार्थी एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कार्रवाई होगी।
परीक्षा केंद्रों के पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी
परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट के साथ अन्य दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार बोर्ड द्वारा बनाये गए वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाओं के लिए वरीय पदाधिकारियों को समय पर अवगत कराते रहेंगे।
परीक्षार्थी के लिए जरूरी जानकारी
- परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा
- कैलकुलेटर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि ले जाना वर्जित
- परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति
- परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र बॉलपेन ही लेकर जायेंगे
- प्रवेश पत्र गुम होने पर भी मिलेगी परीक्षा देने की अनुमति
- जूता-मोजा में परीक्षा देने की अनुमति नहीं
- हर केंद्र पर हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी
- केंद्र पर धारा 144 लागू
- हर केंद्र पर वीडियोग्राफी होगी
- परीक्षार्थी की जांच तीन बार होगी
- 79641 परीक्षार्थी शामिल इनमें 41593 छात्राएं व 38048 छात्र
सभी अनुमंडलों में है केंद्र |
पटना सदर अनुमंडल में 39, सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में सात, मसौढ़ी में 5, पालीगंज में 4 केंद्र । वहीं 1811 महिला और 2402 पुरुष वीक्षक बनाए गए हैं।
चार आदर्श परीक्षा केंद्र
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, जेडी वीमेंस कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग।
परीक्षा एप से होगी हर केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी
मैट्रिक- इंटर में परीक्षा एप से हर केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी होगी। मैट्रिक-इंटर परीक्षा में हर केंद्र पर इसके लिए एक-एक विशेष कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 17 और 18 जनवरी को इन्हें ट्रेनिंग मिलेगी।
मैट्रिक-इंटर परीक्षा में सभी केंद्र पर एक-एक विशेष कर्मी की होगी प्रतिनियुक्ति
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा की त्वरित जानकारी लेने से लेकर सभी तरह की सूचनाओं को अपडेट करने के लिए परीक्षा एप बनाया है। यह एप हर केन्द्र पर प्रतिनियुक्त एक कम्प्यूटर शिक्षक या कर्मी डाउनलोड करेंगे। परीक्षा शुरू होने के साथ हर विषय, पाली की सभी जानकारी बोर्ड को इसके माध्यम से अपडेट करना है। इसके माध्यम से परीक्षार्थियों की फोटो से लेकर अन्य त्रुटियों का भी ऑनलाइन समाधान हो सकेगा।
10 मिनट में बोर्ड को मिलेगा आंकड़ा, परीक्षा में कितने बच्चे शामिल
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही केन्द्रवार बच्चों की संख्या बोर्ड को उपलब्ध हो जाएगी। किस केन्द्र पर कितना प्रश्न पहुंचा, किसी केन्द्र पर प्रश्न या कॉपी तो नहीं घटी, यह सभी आंकड़े उपलब्ध कराए जाएंगे। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो शिक्षक या कर्मी मैट्रिक में केन्द्र पर रहेंगे, वे इंटर में नहीं रहेंगे। दोनों में केन्द्र पर अलग-अलग कर्मियों को रखना है।
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में विभिन्न जिलों के शिक्षक होंगे शामिल
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में इसके लिए कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें मुजफ्फरपुर के साथ ही अन्य जिले के शिक्षक भी शामिल होंगे। इंटर के लिए 18 को कार्यशाला होगी। इसमें परीक्षा एप चलाने संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। पहली पाली में सीतामढ़ी, शिवहर, प. चम्पारण के शिक्षक शामिल होंगे। वहीं, दूसरी पाली में पूर्वी चम्पारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर के शिक्षक शामिल होंगे। बोर्ड के प्रतिनिधि आकर इनको ट्रेनिंग देंगे।
परीक्षा कदाचार मुक्त करने को उड़नदस्ता बना
इंटर और मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता पदाधिकारी नामित कर दिए हैं। किस जिले में कौन पदाधिकारी होंगे, यह भी तय कर दिया गया है। नामित किए गए पदाधिकारी विभिन्न जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट, बाइट, पीटीईसी, सीटीई के व्याख्याता हैं।
परीक्षा शुरू होने के साथ विषय, पाली की सभी जानकारी बोर्ड को करेंगे अपडेट
इनकी जिम्मेवारी कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराना, कोषागार से प्रश्न-पत्रों की निकासी की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर समेत अन्य कार्यों की होगी। हर जिले में एक- एक अफसर उड़नदस्ता पदाधिकारी के रूप में नामित हुए हैं। कुल 38 पदाधिकारियों को परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए अलग से लगाया गया है। विभाग ने उड़नदस्ता में नामित पदाधिकारियों को 30 जनवरी को आवंटित जिले में प्रस्थान करने को कहा है।
परीक्षार्थियों की फोटो से लेकर अन्य त्रुटियों का ऑनलाइन हो सकेगा समाधान
विभाग ने कहा है कि पदाधिकारी परीक्षा की समाप्ति तक जिला मुख्यालय में कैंप कर परीक्षा के कार्यों के पर्यवेक्षण करेंगे। इन्हें दैनिक कार्यों की रिपोर्ट मुख्यालय और वरीय प्रभार को सौंपनी होगी। इन पदाधिकारियों के भ्रमण के लिए वाहन की सुविधा बिहार बोर्ड की होगी। बिहार बोर्ड के अनुसार इंटर परीक्षा 2025 में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में 15 लाख 81 हजार 079 विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटर परीक्षा 1 से 15 फरवरी व मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
WhatsApp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
मैट्रिक इंटर परीक्षा अब कुछ दिन में शुरू होने वाला है बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी
HMPV virus से क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? क्या रद्द होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा
Admit Card
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- एक क्लिक में देखें अपना परीक्षा सेंटर
- Inter Admit Card 2025 Download link | Bseb 12th Admit card 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2025 जारी- आचानक लिंक खुला
- बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड शुरू- एक क्लिक में देखें परीक्षा सेंटर
- Matric Admit Card 2025 Download link | Bseb 10th Admit card 2025
- मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर जारी
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
- Bihar Board Inter Practical Admit Card 2025
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2025 download link
- BSEB Free JEE NEET Coaching Admit Card & Exam date
BSEB Update
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल कॉपी और OMR शीट डाउनलोड करें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए प्रश्नपत्र जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए उड़नदस्ता दल का गठन – रातों रात हुआ बदलाव
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 – परीक्षा सेंटर पर ऐसा होगा चेकिंग – रातों रात हुआ बदलाव
- इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार
- एचएमपीवी (HMPV) वायरस का बोर्ड परीक्षा पर क्या होगा असर ? क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र जारी- परीक्षा सेंटर 2025 भी तैयार